Hindi Jankari Sarkari Yojna

Bihar Udyami Yojana Selection List 2023: जारी PDF डाउनलोड करें, बिहार उद्यमी योजना चयन सूची में अपना नाम चेक करें ऐसे

Bihar Udyami Yojana Selection List
Written by A to Z Classes

Bihar Udyami Yojana Selection List 2023:- नमस्कार दोस्तों, बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में आवेदन करने बाले सभी सभी लाभार्थियों की चयन सूची “Bihar Udyami Yojana Selection List” जारी कर दिया गया है. उद्योग बिभाग, बिहार सरकार के ऑफिसियल पोर्टल पर बिहार उद्यमी योजना लाभुकों का चयन सूची पीडीएफ में अपलोड किया गया है.

क्या आपने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत अपना स्वरोजगार शुरू करने के लिए ऋण प्राप्त करने के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया था, और Bihar Udyami Yojana Selection List 2023 का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार चयनित लाभुकों की सूची जारी कर दी गयी है.

वैसे सभी युवा जिन्होंने Mukhyamantri Udyami Yojana के अंतर्गत आवेदन किया था, तो जल्द से बिभाग के अधिकारिक पोर्टल पर जाकर Bihar Udyami Yojana Selection List 2023-24 में अपना नाम जाँच कर सकते हैं.

आप किस प्रकार से Bihar Udyami Yojana Selection List में अपना नाम चेक कर सकते हैं, इसके बारे में पूरी जानकारी इस लेख में निचे विस्तार से दी गई है.

Bihar Udyami Yojana Selection List 2023

आप सभी युवाओं का स्वागत करते हुए बताना चाहूँगा की मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत अंतिम तिथि तक 234179 आवेदन प्राप्त हुआ है. और अधिकारिक अपडेट के अनुसार 03.10.2023 को सुबह 10 बजे Computerised Ramdomisation (कंप्यूटर द्वारा लॉटरी) के माध्यम से जारी कर दिया गया है. चयनित सभी लाभुकों की सूची उद्योग बिभाग, बिहार सरकार के अधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध है.

तो सभी युवा जो Bihar Udyami Yojana Selection List का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं, https://udyami.bihar.gov.in/ पर जाकर चयनित युवा उद्यमियों की लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन देख सकते हैं.

आप किस तरह से Bihar Udyami Yojana Selection List PDF को डाउनलोड कर सकेंगे, इसके लिए सबसे सरल तरीका निचे बतलाया गया है.

Bihar Udyami Yojana Selection List 2023 – Overviews

Article NameBihar Udyami Yojana Selection List 2023: जारी PDF डाउनलोड करें, बिहार उद्यमी योजना चयन सूची में अपना नाम चेक करें ऐसे
Department Nameउद्योग बिभाग, बिहार सरकार
Yojana Nameमुख्यमंत्री उद्यमी योजना
Bihar Udyami Yojana Selection ListReleased
Year2023-24
Loan Amount₹ 10 लाख
Apply ModeOnline
CategorySarkari Yojana
Name of the StateBihar
Official NotificationAvailable Now
Official Websitehttps://udyami.bihar.gov.in/

बिहार उद्यमी योजना लाभुकों की सूची हुआ जारी, ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा राज्य में नए उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना शुरू की गई है. इस योजना को मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग/महिला/युवा उद्यमी योजना के नाम से जाना जाता है.

इस योजना के तहत अधिकतम 10 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाता है, जिस पर 50% सब्सिडी यानी 5 लाख रुपये की छूट भी दी जाती है, इसके अलावा सरकार द्वारा युवाओं को कई अन्य लाभ भी दिए जाते हैं. जानकारी के लिए बता दें बिहार उद्यमी योजना योजना के तहत पिछले वर्ष कई युवाओं को लाभ दिया गया है.

तो Bihar Udyami Yojana Selection List 2023 बिहार सरकार के उद्योग बिभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

Bihar Udyami Yojana Selection List Official Notice

 Bihar Udyami Yojana Selection List Notification

Bihar Udyami Yojana Selection Process

बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत आवेदन करने बाले अभ्यर्थियों का चयन रैंडम लॉटरी के माध्यम से किया जाता है. इस वर्ष मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत अंतिम तिथि तक 234179 आवेदन प्राप्त हुआ है. और Computerised Ramdomisation (कंप्यूटर द्वारा लॉटरी) के माध्यम से बिभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर लाभुकों का चयन सूची जारी कर दिया गया है. चयन का लाइव वेब-कास्टिंग भी किया जाएगा. पिछले वर्ष इसी प्रकार से लॉटरी के माध्यम से चयन कर आवेदकों को इस योजना का लाभ दिया गया था.

Bihar Udyami Yojana Selection List 2023 कैसे चेक करें?, How to Download Bihar Udyami Yojana Selection List?

  • Bihar Udyami Yojana Selection List 2023 में नाम चेक करने के लिए उद्योग बिभाग, बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर सबसे पहले जाएँ. – https://udyami.bihar.gov.in/
  • होम पेज पर जाकर नवीनतम गतिविधियां अनुभाग में जाना है.
  • इस सेक्शन में आपको अलग-अलग श्रेणियों के अनुसार चयनित उद्यमियों की सूची देखेने को मिलेगा.
  • अब आपको अपनी श्रेणी के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करते हीं Bihar Udyami Yojana Selection List PDF खुल जायेगा.
  • अब आप इस लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं, और पीडीएफ को डाउनलोड भी कर सकते हैं.

Important Links

Check Selection ListClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Official Websitehttps://udyami.bihar.gov.in/

Bihar Udyami Yojana Selection List Download Link

SI.NOScheme NameDownload PDF
1.केटेगरी A SCSTडाउनलोड करे
2.केटेगरी A EBCडाउनलोड करे
3.केटेगरी A MAHILAडाउनलोड करे
4.केटेगरी A YUVAडाउनलोड करे
5.केटेगरी B SCSTडाउनलोड करे
6.केटेगरी B EBCडाउनलोड करे
7.केटेगरी B MAHILAडाउनलोड करे
8.केटेगरी B YUVAडाउनलोड करे
9.केटेगरी C SCSTडाउनलोड करे
10.केटेगरी C EBCडाउनलोड करे
11.केटेगरी C MAHILAडाउनलोड करे
12.केटेगरी C YUVAडाउनलोड करे
13.ISMO trained selection listडाउनलोड करे
Conclusion

तो आज के इस आर्टिकल में Bihar Udyami Yojana Selection List 2023 से संबंधित सभी जानकारी साझा किया गया है. और सभी श्रेणियों की चयनित लाभार्थियों की सूची को बिभाग के अधिकारिक पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. सफलतापूर्वक आवेदन करने बाले युवा Bihar Udyami Yojana Selection List Pdf को डाउनलोड कर सकते हैं.

लेकिन अगर आपके पास इस Bihar Udyami Yojana Selection List 2023 से संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment