Admission BSEB

Bihar Board Inter Admission 2020 Slide Up Process | OFSS बिहार स्लाइड अप कैसे करें, पूरी जानकारी

OFSS Bihar Slide Up Process:- नमस्कार दोस्तों, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के द्वारा इंटरमीडिएट 11वीं प्रबेश के लिए 7 अगस्त 2020 को पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है. और उसके बाद जिन छात्रों ने इंटर कक्षा 11वीं में प्रबेश के लिए आवेदन फॉर्म भर चुके हैं वे अपने आवेदन वापसी संख्या का उपयोग करते हुए बिहार बोर्ड के OFSS के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मेरिट सूची सह सुचना पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं|

और आवेदन करने के बाद अगर जिन छात्रों को इंटर प्रबेश के लिए अपने पसंदीदा कॉलेज या स्कूल नहीं मिला है, वे स्लाइड अप प्रक्रिया का भी उपयोग कर सकते हैं. लेकिन एक बात जान लें की स्लाइड अप विकल्प का उपयोग करने से पहले छात्र को आवंटित कॉलेज में प्रबेश लेना होगा. इसके बाद यदि वह आवंटित कॉलेज में प्रबेश लेनें से विफल रहते हैं, तो वह आगे की प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकते हैं. और साथ हीं स्लाइड अप विकल्प का उपयोग भी नहीं कर सकते हैं. जिसकी पूरी जानकारी आप इस आर्टिकल में निचे से देख सकते हैं|

OFSS बिहार बोर्ड इंटर 11वीं एडमिशन स्लाइड अप आप्शन 2020

आपको बता दें की बिहार बोर्ड के उन सभी छात्रों के लिए स्लाइड अप प्रक्रिया का विकल्प दिया गया है, जिन्होंने अपनी पसंद की पहली या दूसरी मेरिट सूची में सिट आवंटित नहीं की है, तो वह स्लाइड अप के लिए विकल्प का उपयोग कर सकते हैं. ताकि वे अपने स्कूल और कॉलेजों के चुनाव में सिट पा सकें|

जानकारी के मुताविक OFSS Bihar Board Inter Admission Slide Up Process में भाग लेने के लिए छात्र को पहली या दूसरी मेरिट सूची जारी करने के बाद आवंटित किए गए कॉलेज में इंटर में प्रबेश लेना होगा. और यदि वे उम्मीदवार आवंटित कॉलेज में प्रबेश नहीं लेते हैं तो बोर्ड के द्वारा उनका आवेदन रद्द कर दी जाएगी, साथ हीं स्लाइड अप में भाग लेने की अनुमति भी नहीं दी जा सकती है| आप इस पेज में निचे दिए गे इमेज से महत्वपूर्ण जानकारी देख सकते हैं|

बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन 1st मेरिट लिस्ट और स्लाइड अप 2020 की महत्वपूर्ण तिथि

इवेंट्स महत्वपूर्ण तिथि
पहली मेरिट सूची की घोषणा 7 अगस्त 2020
स्लाइड अप का प्रारंभ / प्राथमिकता परिवर्तन7 अगस्त 2020
स्लाइड अप विकल्प की चयन करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2020
दूसरी मेरिट सूची की घोषणा बहुत जल्द जारी की जाएगी

यह भी चेक करें:- Bihar Board 10th/12th Result 2020, मैट्रिक और इंटर के 2 लाख से अधिक छात्र ग्रेस मार्क्स से हुए पास, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन 2020 में स्लाइड अप कैसे करें ?

  • इसके लिए आप सबसे पहले OFSS बिहार के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
  • https://ofssbihar.in/Higher-Education/index.aspx
  • होम पेज से स्टूडेंट्स लॉगिन पर क्लिक करके यूजर नाम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक कर दें.
  • अब आप स्लाइड अप पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आप ध्यान दें की स्लाइड अप विकल्प का उपयोग करने के दौरान आप चयनित कॉलेज को जोड़ या बदल नहीं सकते हैं.
  • अंत में आप डन पर क्लिक कर दें.

अंत में सभी छात्रों को इस पोस्ट के माध्यम से सूचित किया जाता है की वे इंटर में नामांकन हेतु बिभिन्न स्कूल और कॉलेजों को सावधानी पूर्वक चुने, क्योंकि OFSS बिहार के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरते समय एक बार विकल्प चुनने पर बाद में बहीं सारे विकल्प और अंतिम विकल्प मने जायेंगे, और इसमें नामांकन प्रक्रिया के दौरान बदलाव भी नहीं किया जा सकता है|

अब सभी छात्र प्रथम / द्वितीये मेरिट सूची जारी होने के बाद इंटर में नामांकन के दौरान OFSS बिहार के अधिकारिक पोर्टल पर जाकर स्टूडेंट्स लॉगिन बाले आप्शन में लॉगिन करने के बाद अपना स्लाइड अप का वकल्प चुन सकते हैं|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

1 Comment

  • Slide up kam nahi kar raha hai. Pl thik kijiye. Or student jis school se 10th class pass ho raha hai or wahi par 12 th class ki facility hai or first choice bhi diya hai bhir bhi usko dusre school me admission ke liye bheja hai, usme bhi girl ko. Kya rah thik hai

Leave a Comment