Contents
Bihar Boiard Inter Admission Nomination 2022:- नमस्कार दोस्तों, यदि आप बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) से बिहार के किसी भी स्कूल / कॉलेज में इस बार इंटर में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर चुके हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है की बिहार बोर्ड इंटर में नामांकन के लिए तारीख की घोषणा कर दी है|
बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड के अधिकारी द्वारा घोषित किए गए बिहार इंटर नामांकन की तिथि के अनुसार आवेदन करने बाले सभी छात्रों के लिए बिहार में इंटर में नामांकन के लिए पहली मेरिट सूची अगस्त यानि अगस्त 2022 के पहले सप्ताह में जारी किया जायेगा, और इसके बाद अगस्त 2022 तक नामांकन लिया जायेगा|
UPDATE: OFSS INTER ADMISSION 1ST MERIT LIST AAJ 11 AUGUST 2022 KO OFFICIAL SITE PAR JAARI KAR DIYA GYA HAI. NICHE KE LINK SE AAP ISE ONLINE CHECK KAR SAKTE HAIN.
आपको बता दें की इस साल बिहार राज्य के 85 और उत्क्रमित उच्च विद्यालय को इंटर नामांकन लिस्ट 2022 में जोड़ा गया है, जो की इन सभी स्कूलों का लिस्ट भी बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड के OFSS के अधिकारिक पोर्टल पर भी डाल दिया गया है. जिसे आप बिहार बोर्ड के ओएफएसएस पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं|
Board Name | Bihar School Examination Board, Patna |
Department | Online Facilitation System for Students (OFSS) |
Admission | Intermediate 11th Class Admission |
Academic Session | 2022-24 |
1st Merit list Release date | August 2022 (Expected) |
Post Category | Merit List |
Mode of Download | Online |
Official Website | https://www.ofssbihar.in/ |
ज्ञात हो की रजिस्ट्रेशन के लिए बिहार बोर्ड के OFSS पोर्टल पर कुल 3479 शिक्षण संस्थान यानि स्कूल / कॉलेजों की लिस्ट डाली गई थी, लेकिन अब इन 85 स्कूलों को OFSS पोर्टल पर डालने के बाद कुल शिक्षण संस्थान 3564 हो गए हैं. जो भी छात्र बिहार में इंटर में प्रबेश के लिए आवेदन कियें हैं वे 4 अगस्त को जारी की गई नामांकन सूची में अपना नाम देख सकते हैं, और अपने स्कूल, कॉलेज में जाकर एडमिशन ले सकते हैं|
नामांकन के लिए सूची बिहार बोर्ड के OFSS पोर्टल पर देख सकते हैं
अगर आपने भी इस साल बिहार बोर्ड से सम्बंधित किसी भी स्कूल / कॉलेज में इंटर क्लास में दाखिला लेने के लिए आवेदन फॉर्म भर चुके हैं हैं, तो आप नामांकन सूची को बिहार बोर्ड के OFSS पोर्टल www.ofssbihar.in पर ऑनलाइन के माध्यम से देख सकते हैं. लिस्ट में आपको सभी स्कूल और कॉलेज की सूची को छात्र के नाम, संकाय और निर्धारित की गई सिट संख्या के साथ उपलब्ध होगा|
इन चार जिलों के है सभी स्कूल / कॉलेज
अंत में आपको बता दें की बिहार बोर्ड के माने तो 85 स्कूल और कॉलेज में सभी सहरसा, जमुई, मधेपुरा और कैमूर जिलें के स्कूल, कॉलेजों को शामिल किया गया है. जिसमे से जमुई से 53, सहरसा से 5, कैमूर से 2 जबकि मधेपुरा से कुल 25 स्कूलों को शामिल किया गया है|
बिहार बोर्ड के OFSS पोर्टल पर जाने के लिए:- यहाँ क्लिक करें
तो बिहार बोर्ड से सम्बंधित स्कूल, कॉलेजों में इंटर में दाखिला लेने बाले सभी छात्र 4 अगस्त 2022 से पहली मेरिट सूची में ऑनलाइन के अपना नाम देख सकते हैं, जिसका ऑफिसियल लिंक आपके सामने उपलब्ध है. अगर इंटर नामांकन के लिए जारी की गई सूची में अपना नाम ऑनलाइन देखने में कोई परेशानी होती है तो निचे कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हैं|