Contents
Latest News PM Jan Dhan Yojna:- नमस्कार दोस्तों, भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने कार्यकाल से ही देश के सभी गरीब नागरिकों को मजबूत बनाने में लगे हुए हैं, और अपने प्रयास को सफल बनाने के लिए उन्होंने सर्बप्रथम पीएम जन धन योजना की शुरुआत की थी. आप सभी जानते होंगे की पीएम मोदी के द्वारा लोकसभा चुनाव को वर्ष 2014 में जित हासिल करने के बाद देश के गरीब जनता को मदद पहुँचाने के लिए जन धन खाता खोलवाने की शुरुआत किया गया था. इस योजना के अंतर्गत देश के सभी गरीबों का खाता जीरो बैलेंस पर बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में खोला गया था, और आज भी यह योजना पुरे देश भर में लागु है|
क्योंकि केंद्र सरकार के द्वारा जब भी किसी योजना को देश में शुरू किया जाता है, या जब भी सरकार किसी प्रकार की आर्थिक मदद करती है तो यह पैसा सीधे जन धन योजना की खाते में भेजा जाता है. बता दें की देश भर में COVID-19 की बजह से लॉकडाउन लागु करने के बाद सरकार द्वारा इस योजना के तहत महिला जनधन खाता धारकों के बैंक अकाउंट में पर्त्येक महीने लगातार तिन माह तक पैसे ट्रान्सफर किए गये थे. इसलिए सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी का जनधन खाता होना अनिवार्य है|
PM जन धन खाता योजना की महत्वपूर्ण जानकारी
बताते चलें की देश के जिन नागरिकों का खाता उनके आधार कार्ड से लिंक हैं उन्हें छह महीने बाद ओवरड्राफ्ट सुविधा और 2 लाख रुपये तक के दुर्घटना बिमा कवर, लाइफ इन्सुरेंस के साथ कई सुविधाएँ प्रदान की जाती है. आपको बता दें की देश भर में अबतक 38 करोड़ से अधिक जन धन योजना में खाता खुल चूका है. जबकि इस लॉकडाउन में केंद्र सरकार द्वारा इन खातों में सहायता राशी भी भेजनी शुरू कर दी गई है. फिलहाल जनधन खाता के कई फायदे हैं और इसे खुलवाना भी बहुत आसान है, अगर आपके पास पुराना सामान्य खाता है तो उसे भी जनधन खाता में बदलवा सकते हैं. जिसकी पूरी जानकारी इस पृष्ट के माध्यम से प्रदान कराया जा रहा है|
तो यदि आपके पास भी एक सामान्य बैंक में खाता है, लेकिन आपने अभी तक जन धन योजना में खाता नहीं खुलवाया है तो आप इस लेख को पूरा पढ़कर काफी आसान तरीके से अपने पुराने बैंक अकाउंट को जन धन खाता योजना में परिवर्तित कर सकते हैं|
अगर आपके पास पुराना खाता है तो अभी बदलें जनधन खाता में
अगर आपके पास बैंक अकाउंट है और आप इसे जन धन खाता में बदलना चाहते हैं तो इसे बदलवाना बहुत आसान है|
इसके लिए आपको अपने बैंक ब्रांच में जाकर रुपे कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म लेना होगा, जिसमे आपको पूछी गई सारी बिबरन को भरना होगा. और फॉर्म भरते ही आपका बैंक अकाउंट जनधन खाता योजना में ट्रान्सफर कर दी जाएगी|
अगर हमें नया खाता खोलबाना हो तो,
यदि आप इस जनधन योजना में नया खाता खोलवाने के लिए अपने शहर के नजदीकी बैंक में जाकर एक आवेदन फॉर्म भरना होगा, जिसमे आपको कुछ महत्वपूर्ण बिबरन जैसे बैंक ब्रांच का नाम, मोबाइल नंबर, आवेदक का पता जैसे और भी जानकारी भरनी होगी, साथ ही आपको एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड आदि जानकारी को दर्ज करना होगा|
बैंक में जनधन योजना में खाता खुलवाने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्ताबेज लेकर जाना होगा|
- आधार नंबर
- पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस
- जॉब कार्ड नंबर
- किसान क्रेडिट कार्ड वैलिड होंगे.
प्रधानमंत्री जनधन योजना का लाभ
- इस योजना में डिपॉजिट पर ब्याज मिलता है, जबकि खाते के साथ फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है.
- जनधन खाता में आप ओवरड्रॉफ्ट के जरिए अपने खाते से अतिरिक्त 10,000 रुपये तक निकाल सकते हैं. मगर ये सुविधा जन धन खाते के कुछ महीनों तक सही से रखरखाव के बाद ही मिलती है.
- आप 2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर मिलता है.
- आप 30,000 रुपये तक का लाइफ कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर योगयता शर्ते पूरी होने पर मिलता है.
- जनधन खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है जिससे वह खाते से पैसे निकलवा सकता है या खरीददारी कर सकता है.
- इस खाते के जरिए बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान है.
- जनधन खाता है तो पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खुल जाएगा.
- सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में आता है.
अगर आपके पास इस योजना से सम्बंधित अभी भी कोई सवाल है तो बिना संकोच किये निचे कमेंट बॉक्स के जरिये अपना सवाल पूछ सकते हैं|
Humare paas saving acc h to kya use jandhan khata h convert kar sukte h….uski prakreya kya hogi…????
Kya SBI ka acc jan dhan m change ho sukta h ????
Gan dhin transfer