Hindi Jankari Hindi News

Petrol Pump Kaise Khole: ऑनलाइन आवेदन शुरू, पेट्रोल पंप कैसे खोलें? यहाँ जाने पूरी प्रक्रिया

Petrol Pump Kaise Khole
Written by A to Z Classes

Petrol Pump Kaise Khole:- नमस्कार दोस्तों, Dealerships for Regular & Rural Retail Outlets (Petrol Pump) नियमित और ग्रामीण खुदरा दुकानों (पेट्रोल पंप) डीलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. अगर आप पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो आप किसी भी कंपनी का पेट्रोल पंप खोल सकते हैं. तो Petrol Pump Kaise Khole इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में हम आपको देने जा रहा है. आप ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में खोलने के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

LATEST NEWS:- इस वर्ष यानि 2024 में एक बार फिर से Petrol Pump Dealership के लिए आवेदन शुरू हो गया है. जो युवा पेट्रोल पंप खोलने का सपना देख रहे हैं तो पेट्रोल पंप की डीलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Petrol Pump Kaise Khole

यदि आप जानना चाहते हैं की Petrol Pump Kaise Khole? तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी साबित होने वाला है. क्यूंकि पेट्रोल पंप कैसे खोलें? इसकी पूरी जानकारी विस्तार से हिंदी में प्रदान कराया गया है, बताया गया है 2023 में पेट्रोल पंप का डीलरशिप कैसे लें, इसके लिए क्या-क्या जरुरी होगा, किन आवश्यक डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी, पेट्रोल पंप खोलने की फीस क्या होगी, शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए, पेट्रोल पंप खोलने के लिए सिक्‍योरिटी डिपोजिट, आवेदन की तिथि व पेट्रोल पंप खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है? विस्तार से निचे साझा किया गया है.

Petrol Pump Kaise Khole – Overviews

Article NamePetrol Pump Kaise Khole
Year2024
Online ApplicationStarted
Mode of ApplyOnline
CategoryInformational
Official WebsiteClick Here

2024 में Petrol Pump Dealership कैसे लें?

जैसा की हम सभी जानते हैं वर्तमान समय में देश में परिवहन के लिए वाहनों का उपयोग काफी बढ़ गया है और वाहनों को चालाने के लिए पेट्रोल और डीजल की आवश्यकता होती है ऐसे में पेट्रोल और डीजल का उपयोग भी काफी ज्यादा होने लगा है. और पेट्रोल डीजल के दाम भी काफी बढ़ चुके हैं, जिससे पेट्रोल पंप के बिजनेस में कमाई भी बढ़ चुकी है.

हमारे देश में कई सारी प्राइवेट और सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां है जो देश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोल पंप खोलने के लिए डीलरशिप दे रही है. इसके लिए वर्ष 2024 में विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन भी शुरू कर दिया गया है. अगर आपकी उम्र 21 से 60 वर्ष के बिच हैं तो आप किसी भी कंपनी का पेट्रोल पंप खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आपको बता दें पेट्रोल पंप खोलने के लिए देश भर की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां समय-समय पर डीलरशिप देने के लिए विज्ञापन जारी करती रहती है. जिसके बाद अगर किसी को भी पेट्रोल पंप का बिजनेस करना होता है वो आवेदन करते हैं.

पेट्रोल पंप के लिए आवेदन कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट से की जाती हैं. और पेट्रोल पंप खोलने के लिए डीलर का चयन ड्रा/बोली के माध्यम से किया जाता है. आप निचे से पूरी प्रक्रिया जान सकते हैं.

पेट्रोल पंप के नियम क्या है? Educational Qualification for Petrol Pump Online Apply

  • सबसे पहले एक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वीं पास होनी चाहिए.
  • विदेशी विश्वविद्यालयों या बोर्डों से शिक्षा प्राप्त करने वाले आवेदकों को अपनी शैक्षिक योग्यता का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा, जिसे किसी प्राधिकृत प्राधिकरण, राज्य सरकार, या भारत सरकार ने मान्यता दिलाने के रूप में जारी किया गया है.
  • आवेदन की तिथि तक वैध पैन कार्ड होना अनिवार्य है.
  • CC2 श्रेणी के तहत आवेदन करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता लागू नहीं है.

पेट्रोल पंप खोलने के लिए स्थानों की पहचान

रिटेल आउटलेट स्थापित करने के लिए स्थानों की पहचान संबंधित तेल कंपनी द्वारा वाणिज्यिक/न्यूनतम मात्रा के आधार पर की जाती है। तदनुसार, तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) द्वारा निम्नानुसार नियमित और ग्रामीण आउटलेट स्थापित किए जाते हैं: –

  • Regular RO:- राजमार्गों (राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) / राज्य राजमार्ग (एसएच) आदि) और शहरी / अर्ध शहरी क्षेत्रों (किसी शहर / कस्बे की नगरपालिका सीमा के भीतर) पर स्थान.
  • Rural Ro:- ग्रामीण क्षेत्रों में स्थान, लेकिन राजमार्गों पर (एनएच/एसएच आदि) और किसी शहर/कस्बे की नगरपालिका सीमा के बाहर नहीं.

Petrol Pump Dealership में कंपनियों के नाम

  • Bharat Petroleum
  • Indian Oil Corporation
  • Reliance Petroleum Limited
  • Cairn India
  • ONGC
  • Hindustan Petroleum Corporation
  • Essar Oil Limited
  • Oil India Limited
  • Tata Petrodyne
  • Adani Welspun Exploration Limited

पेट्रोल पंप में कमाई कैसे होती है?

  • पेट्रोल पंप में आमदनी कमीशन के आधार पर होती है.
  • पेट्रोल पंप खोलने पर ऑयल कंपनी प्रति लीटर पर लगभग 2 से 3 रुपये तक कमीशन देती है.
  • पेट्रोल पंप खोलने के लिए बैंक से 50 हजार रुपए से लेकर 2 करोड़ रुपए तक का लोन मिल सकता हैं.

पेट्रोल पंप खोलने के लिए लाइसेंस

अगर आप पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो आपको लाइसेंस विभिन्न सरकारी और प्राइवेट पेट्रोलियम कंपनियों के माध्यम से प्राप्त करना होगा. आपको देश की विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों के नियम एवं शर्तें पूरी करने पर पेट्रोल पंप खोलने के लिए लाइसेंस दिया जाता . पेट्रोल पंप खोलने का लाइसेंस लेने के लिए लाइसेंस फीस भी लगती है, साथ हीं लाइसेंस शुल्क समय-समय पर लागू होता है जो डीलर को प्रति केएल के आधार पर देना होता है.

Petrol Pump Opening Application Fee

पेट्रोल पंप खोलने हेतु लगने वाला आवेदन शुल्‍क नॉन-रिफंडेबल होता है, जो सभी वर्गों के लिए निम्नलिखित है. –

शहरी क्षेत्रों के लिए –

SC/ ST CategoryRs. 3,000/-
OBC CategoryRs. 5,000/-
General CategoryRs. 10,000/-

ग्रामीण क्षेत्र के लिए –

SC/ ST CategoryRs. 2,500/-
OBC CategoryRs. 4,000/-
Open ClassRs. 8,000/-

पेट्रोल पंप खोलने के लिए सिक्‍योरिटी डिपोजिट

पेट्रोल पंप खोलने हेतु लगने वाला सिक्‍योरिटी डिपोजिट रिफंडेबल होता है। सिक्‍योरिटी डिपोजिट जाति के अनुसार अलग-अलग होता है।

शहरी क्षेत्र –

Open CategoryRs. 5,00,000/-
OBC CategoryRs. 4,00,000/-
SC/ ST CategoryRs. 3,00,000/-

ग्रामीण क्षेत्र –

Open CategoryRs. 4,00,000/-
OBC CategoryRs. 3,00,000/-
SC/ ST CategoryRs. 2,00,000/-

Petrol Pump Kaise Khole, How to Apply?

यदि Petrol Pump Dealership के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो निम्नलिखित चरणों का पालन करें. –

Step 1. Registration

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ. – https://www.petrolpumpdealerchayan.in/
  • होम पेज से Advertisement 2024 के विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब Register Now के विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा.
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को अच्छे से भर दें.
  • इसके बाद जनरेट ओटीपी बटन पर क्लिक करें। दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा.
  • ओटीपी को फील्ड में दर्ज करें और फॉर्म सबमिट करें.
  • स्क्रीन पर एक सफलता संदेश प्रदर्शित होगा, जो पुष्टि करेगा कि पंजीकरण सफलतापूर्वक पूरा हो गया है.

Step 2. पोर्टल पर लॉगिन (Login)

  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
  • अब आपको Applicant Login के विकल्प पर क्लिक करना है.
  • अगले पेज पर User Name या Email ID और Password दर्ज करना है.
  • इसके बाद काप्त्चा कोड दर्ज करके Submit कर दें.
  • सबमिट करने के बाद डैशबोर्ड खुल जायेगा.

Step 3. Fill the Application Form

  • डैशबोर्ड पर आपको दो विकल्प दिखाई देगा.
    • उपलब्ध विज्ञापन (Available Advertisements)
    •  लागू विज्ञापन (Applied Advertisements)
  • आप यहाँ से यहां उपयोगकर्ता कंपनी और राज्यवार सभी विज्ञापन देख सकते हैं, जिसके लिए उसने आवेदन नहीं किया है.
  • इसके बाद आपको Apply के विकल्प पर क्लिक करके सफलतापूर्वक आवेदन फॉर्म भरना होगा.
  • आवेदन फॉर्म को भरेंगे और आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड कर देना है.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा.
  • सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद सबमिट कर देना है.

Important Links

Apply OnlineClick Here
Official AdvertisementClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Official WebsiteClick Here

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में Petrol Pump Kaise Khole इसकी पूरी जानकारी प्रदान कराया गया है. बिभिन्न कंपनियों के Petrol Pump Dealership के लिए आप अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं. लेकिन अगर आपका कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरुर पूछें, AtoZclasses.com की टीम आपकी सहायता करेगी.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment