Contents
PM Kisan EPO Yojna:- नमस्कार मित्रों, पीएम EPO किसान योजना की शुरुआत भारत सरकार द्वारा देश के किसानों को ध्यान में रखते हुए किया गया है, इस योजना के अंतर्गत भारत के सभी किसानों को काफी ज्यादा लाभ मिल सकता हैं. क्योंकि कृषि क्षेत्र को आगे की तरफ बढाने के लिए इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा 4,496 करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है. जिसमे किसान के इन ग्रुपों को केंद्र सरकार 15 -15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. PM Kisan EPO Yojna के तहत किसान को बहीं सारे फायदे मिलेंगे जो किसी कंपनी के द्वारा मिलती है|
पीएम किसान EPO योजना में EPO का अर्थ है किसान उत्पादक संगठन. यह किसानों का एक ऐसे संगठन होता है जो कंपनी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड होकर कृषि उत्पादक की कार्य को आगे की ओर बढ़ाता है. केंद्र सरकार ने किसानों को विशेष सुविधाएं पहुंचाने के लिए ये योजना शुरू की है, ताकि खेती से उसी तरह मुनाफा कमाया जाए जैसा किसी बिजनस या कारोबार से कमाया जाता है|
केंद्र सरकार देगी किसानों को 15-15 लाख रुपये
तो पीएम किसान EPO योजना पीएम मोदी के द्वारा शुरू की गई एक योजना है, इस योजना में आने बाले 5 सालों के भीतर देश के सभी किसानो की आय को दुगना करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमे किसानों को सरकार अपनी तरफ से 5 हजार करोड़ रुपये के आस पास खर्च करने जा रही है. इस योजना से किसानों को एक बिशेष सुविधाएं प्रदान की जाएगी. क्योंकि यह संगठन लगभग सभी कॉपरेटिव पॉलिटिक्स से बिलकुल अलग कार्य करेगी, इस कंपनी पर कॉपरेटिव एक्ट नहीं लागू होगा|
आपको बता दें की कृषि उत्पादन संगठन यानि की PM Kisan EPO के द्वारा देश के किसानों के लिए एक समूह तैयार किया जाता है, जो किसानों को कृषि उत्पादन कार्यों में अपना विशेष योगदान देगा. और साथ हीं कृषि से जुड़े हुए सभी कामों को आगे भी बढ़ाएगा. ऐसे में किसानों को एक अपना समूह बनना होता है, जबकि समूह बनाने के बाद उसे कंपनी एक्ट के तहत रजिस्टर करवाना होता है. जिसके बाद इस PM किसान EPO योजना में रजिस्टर्ड होने पर देश के आम किसानों को काफी लाभ मिल पाता है|
यहाँ भी पढ़ें:- PM Ujjawala के तहत मुफ्त सिलिंडर नहीं मिल रहे, तो जानिए कैसे मिलेगा मदद
10 हजार नए उत्पादक संगठन बनेंगे
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के मुताबिक देशभर के 10,000 नए किसान उत्पादक इस योजना में संगठन बनेंगे जिसका रजिस्ट्रेशन कंपनी एक्ट के तहत हीं किया जायेगा. इसलिए इसमें वही सारे फायदे मिलेंगे जो एक कंपनी को मिलते हैं. इससे किसानों की सामूहिक शक्ति बढ़ेगी|
पीएम किसान EPO योजना का लाभ
इस किसान EPO योजना में लाभु व् सीमांत किसानों को भी एक समूह होगा जिसमे से किसानों को ना सिर्फ अपनी उपज पर बाजार मिलेगा बल्कि, खाद्द, बीज, दबाए और कृषि उपकार आदि की खरीदारी करने भी काफी आसानी होगी|
इस योजना के माध्यम से किसानो को यह सेवाए काफी कम दर पर मिलेगी, और किसानों की बिचोलियों का काम भी खत्म हो जायेगा, ऐसे भी एफपीओ सिस्टम के अंतर्गत किसानो को उसके उत्पादन के भाव अच्छे मिलते है, और उन्हें सीधा एक हीं मार्किट में मिल जायेगा|
यहाँ भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री जनधन खाता धारको को क्या लाभ मिलता है, जानिए यहाँ से
PM Kisan EPO Yojna का लाभ किन किन किसानों को मिलेगा
केंद्र सरकार द्वारा ज्यादातर Kisan EPO Yojna की शुरुआत देश के छोटे और सीमांत किसानो को लाभ पहुँचाने के लिए किया गया है, जिसके तहत छोटे, सीमांत और भूमिहीन किसानों को काफी मदद मिलेगी. जिससे किसान EPO सदस्य संगठन के तहत अपनी गतिबिधि का प्रावधान कर सकेंगे. ताकि प्रोघौगिकी निवेश वित् और बाजारों तक बेहतर पहुंचे और उनकी आजीविका से बढ़ सके|
कैसे मिलेंगे 15 लाख रुपये की सहायता
जानकारी के मुताविक पीएम किसान EPO योजना में कम से कम 11 किसान संगठित होकर अपनी कृषि कंपनी या संगठन बना सकते हैं, जिसके बाद केंद्र सरकार कंपनी यानि संगठन का काम देखकर 15 लाख रुपये पुरे तिन साल में देनें की बात कर रही है|
इसके लिए अगर संगठन मैदानी क्षेत्र में काम कर रहा है तो उसमे कम से कम 300 किसान जुड़ा हुआ होना चाहिए, लेकिन पहाड़ी क्षेत्र में इनकी संख्या 100 रखा गया है. नाबार्ड कंस्ल्टेंसी सर्विसेज आपकी कंपनी का काम देखकर रेटिंग करेगी, इसके अलावा कई और भी कई सारे शर्तें रखी गई है|
यहाँ भी पढ़ें:- PM Kisan के 2000 रूपये आये या नहीं, ऐसे चेक करें Payment Status