JOBS Syllabus

रेलवे एनटीपीसी परीक्षा 2020 में कैसे प्रश्न पूछे जायेंगे, RRB NTPC CBT 1 Syllabus

RRB NTPC CBT 1 Exam Pattern & Syllabus 2020:- यदि आप रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित किये गये Non Technical Popular Category यानि NTPC भर्ती 2019-20 के लिए आवेदन फॉर्म भर चुके हैं, तो आपको सबसे पहले CBT 1 एग्जाम में उपस्थित होना होगा. लेकिन RRB NTPC CBT 1 परीक्षा में उपस्थित होने से पहले आपको इसके सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में जानना बहुत हीं जरुरी है. इसलिए इस आर्टिकल में रेलवे एनटीपीसी परीक्षा 2020 की सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में पुरी जानकारी हिंदी में प्रदान कराया जा रहा है|

आप जानते होंगे की RRB NTPC भर्ती के लिए तक़रीबन 1.26 करोड़ से कुछ ज्यादा हीं उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं, जिसके कारन रेलवे एनटीपीसी परीक्षा संख्या के आधार पर देश के सबसे बड़ी परीक्षा बन चुकी है. बता दें की रेलवे में विभिन्न जोनों में गैर तकनिकी लोकप्रिय श्रेणी के लिए कुल 35,000 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई थी. तो जिन्होंने भी इस रेलवे में NTPC नौकरी के लिए आवेदन किये हैं उन सभी को इस भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली चयन प्रक्रिया के अनुसार पहले चरण की CBT 1 परीक्षा से गुजरना होगा, CBT यानि की कंप्यूटर आधारित परीक्षा के पहले चरण में उत्तीर्ण घोषित उम्मीदवारों को रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा निर्धारित किये जाने वाले कट-ऑफ के अनुसार अगले चरण में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जायेगा|

RRB NTPC स्टेज 1 CBT परीक्षा 2020 एग्जाम पैटर्न

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा NTPC भर्ती के लिए जारी किये गये नोटीफिकेशन संख्या (सं.01/2019) के अनुसार इस वर्ष एनटीपीसी स्टेज 1 CBT परीक्षा 2020 के लिए निर्धारित एग्जाम पैटर्न के तहत बिभिन्न विषयों में ऑब्जेक्टिव प्रकार मल्टिपल च्वाइस क्वेश्चंस शामिल होगा. जिसमे से प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है, विषयवार प्रश्नों की संख्या और निर्धारित अवधि इस पृष्ट में निम्नलिखित है|

तो यहाँ पर आपने देखा की RRB NTPC CBT 1 परीक्षा में कुल तिन सेक्शन शामिल हैं, और इस परीक्षा के सिलेबस में भी तिन सेक्शन शामिल है, जिसमे से जनरल ओवेयरनेस सेक्शन में 40 प्रश्न, मैथमेटिक्स में 40 प्रश्न जबकि जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग को मिलकर कुल 30 प्रश्न शामिल किया गया है. जिसके लिए टोटल 1 घंटे 30 मिनट का समय निर्धारित की गई है, जो की पीडब्ल्यू उम्मीदवार के लिए कुल 2 घंटे का समय होगा|

लेकिन आप सभी एक बात जान लें की रेलवे की यह परीक्षा नेगेटिव मार्किंग पर आधारित है, जिसमे पर्त्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक प्रत्येक उम्मीदवार की कटौती किया जायेगा|

यहाँ भी पढ़ें:- रेलवे में निकली 2792 पदों की भर्ती, बिना परीक्षा का होगा चयन

आरआरबी एनटीपीसी CBT 1 परीक्षा 2020 के लिए सिलेबस

आप सभी को ऊपर में परीक्षा पैटर्न के बारे में बताया गया जिसके अनुसार RRB NTPC भर्ती परीक्षा में कुल तिन सेक्शन यानि जनरल अवेयरनेस, मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग आदि शामिल है. लेकिन इन सेक्शन के अन्दर आपको किन किन टॉपिक्स पर ज्यदा ध्यान देना होगा, उसकी जानकारी आप इस निचे से देख सकते हैं|

यहाँ भी पढ़ें:- आरआरबी एनटीपीसी प्रवेश पत्र जल्द होगा जारी

RRB NTPC परीक्षा न्यूनतम योगता अंक

अब आप सभी को बता दें की RRB NTPC CBT Stage 1 परीक्षा मे सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए बोर्ड द्वारा अलग-अलग न्यूनतम योग्यता अंक निर्धारित की गई है, इसमें सामान्य श्रेणी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 40% निर्धारित की गई है|

जबकि OBC और SC केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 30% तय किया गया है. लेकिन ST केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए मात्र 25% निर्धारित होगी. इसलिए आप जो भी श्रेणी मे आते हैं तो रेल मंत्रालय द्वारा निर्धारित की गई योग्यता अंक के अनुसार से पास होते हैं, तो आपको आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

1 Comment

  • Kyun sc st obc sabko aise hi paas kar dete exam lene ka kya jarurat hai only gen ka exam lete

Leave a Comment