PM Kisan Yojana Next Installment : हेल्लो फ्रेंड्स, यदि आप प्रधानमंत्री किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) का फॉर्म भर चुके हैं और इसके अगले क़िस्त का इन्तजार कर रहे हैं तो आपको बता दें की PM Kisan Yojana का अगला क़िस्त अगस्त में आएगा. तो अब सभी किसान भाई ये जानना चाहते हैं की ये अगस्त में किस दिन आएगा. तो हम आज के इस आर्टिकल में इस योजना के क़िस्त से जुडी हर जानकारी अपडेट कर रहे हैं और इसे समय समय पर अपडेट करते रहेंगे ताकि आपको ताजा इनफार्मेशन मिल सके. आपको पता होगा कि प्रधानमंत्री किसान योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) की पांचवी क़िस्त मार्च/अप्रेल में मिली थी और इसके लिए छठी क़िस्त अगस्त में देने की पूरी तयारी की जा चुकी है.
अभी के कोरोना समय में बहुत सारे काम ठप हो चुके हैं लेकिन सरकार हमेशा प्रयत्न कर रही है की समय से लोगों को किसान योजना की क़िस्त मिल सकें. इस लॉक डाउन में प्रवासी मजदुर के साथ साथ किसान की भी हालत ख़राब है और ऐसे में किसान निधि सभी किसान के लिए एक सहारा है.
आपको पता होगा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ( Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana ) के तहत दो दो हजार की क़िस्त दी जाती है और इस प्रकार एक साल में कुल छः हजार एक किसान को दी जाती है. ये हर साल सभी किसानों को दी जाती है ताकि किसानों की स्थिति सुधर सके. आपको बात दें की पीएम किसान के अगले क़िस्त में लगभग आठ करोड़ किसानों को इसका लाभ दिया जायेगा.
आपको ये भी बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ( Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana ) की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 2019 में शुरू की गयी थी और तब से किसानों को इसका लाभ दिया जा रहा है.
अगस्त में किस दिन आएंगे आपके पैसे
बैंक अकॉउंट का अंतिम अंक | इस दिन आ सकता है क़िस्त |
0 से 1 | अगस्त के प्रथम सप्ताह में |
2 से 3 | जल्द अपडेट किया जायेगा |
4 से 5 | जल्द अपडेट किया जायेगा |
6 से 7 | जल्द अपडेट किया जायेगा |
9 से 9 | जल्द अपडेट किया जायेगा |
तो जैसे ही इसके ऑफिसियल डेट की घोषणा की जाती है, हम ऊपर का टेबल अपडेट कर देंगे ताकि आप सभी को लेटेस्ट इनफार्मेशन मिल सके पीएम किसान से जुडी. ये तो तय है की किसान के पैसे अगस्त में आ जायेंगे और जैसे ही डेट आती है हम आपको बता देंगे.
उस से पहले आप सभी को बता दें की आप अपना सभी डिटेल्स एक बार जरुर चेक कर लें ताकि ऐसा न हो की किसी गलत इनफार्मेशन के कारण आपका पैसा बिच में अटक जायेगा. तो आधार नंबर और बैंक अकाउंट नंबर एक बार जरुर चेक कर लें.
बाकि के सभी जानकारी जल्द ही अपडेट कर दी जाएगी. और यदि आपको इस से जुड़े कोई सवाल हैं तो आप सभी निचे कमेंट कर सकते हैं.