RAILWAY GROUP D Result 2018
Contents
Post- Helper, Track Manager, Attendant, Gate Man, Sweeper & Various Post
Hello Friends, यदि आपने Railway Group D के लिए परीक्षा दिया था तो आप सभी के लिए खुशखबरी ये है कि अब इसका ANSWER KEY दे दिया गया है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं काफी आसानी से निचे दिए गए लिंक से. आपकी सविधा के लिए Railway Group D के रिजल्ट डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक हमने निचे प्रोवाइड कराया है.
अब इसका रिजल्ट भी जल्दी ही जारी किया जायेगा. जैसा कि न्यूज़ मिल रहा है कि इसका रिजल्ट 13 फरवरी को जारी किया जा सकता है.
ऐसे में ये डेट आप सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है क्योंकी आप सभी को इस रिजल्ट का इन्तजार है.
वैसे तो आपने इसका आंसर की अब डाउनलोड कर लिया होगा और अब आपको अपना अनुमानित स्कोर भी पता होगा लेकिन अब जिस चीज का इन्तजार है वो है रिजल्ट और इसके कट ऑफ का ताकि आपको पता चले कि आपका रिजल्ट कैसा रहा.
RRB Group D Result 2018: आरआरबी ग्रुप डी आंसर-की जारी हो चुकी है जिसे आप निचे बताये गए तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं….
और अब इन्तजार है इसके रिजल्ट का…हालाँकि आपको बताते चलें कि आप इसके आंसर की के लिए आपति भी दर्ज करा सकते हैं जिसका लिंक निचे आप सभी दिया गया है..
इसके लिए ऑब्जेक्शन यानि आपत्ति आप ऑनलाइन ही दर्ज करा सकते हैं जिसके लिए आपको 50 रूपये का चार्ज देना होगा.
1.89 करोड़ उम्मीदवारों को रेलवे ग्रुप डी के रिजल्ट का बेसब्री से इन्तजार है और आप भी उन्हीं में से एक हैं..
आपको बताते चलें कि रेलवे ग्रुप डी की सीबीटी परीक्षा 17 सितंबर से शुरू हुई थी और 17 दिसंबर तक चली जिसमे 1.89 करोड़ उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है..
कैसे डाउनलोड करें Railway Group D 2018 का Answer Key ?
STEP 1. सबसे पहले निचे के लिंक बॉक्स से Railway Group D के ऑफिसियल साईट पर विजिट करें .
STEP 2. इसके ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर आपको Railway Group D ANSWER KEY 2018 का एक लिंक दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
STEP 3. लिंक पर क्लिक कर लेने के बाद आप यहाँ से अपना रिजल्ट अपने रोल नंबर को इंटर कर चेक कर सकते हैं. इसके अलावे आपको Application Number, Date of Birth और Verification Code की आवश्यकता पड़ सकती है.
STEP 4. पूरी जानकारी भर देने के बाद आप अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं.
नोट : इसका ANSWER KEY एक pdf फाइल है जिसे आप एक ही क्लिक से निचे के DOWNLOAD ANSWER KEY वाले बॉक्स पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते हैं और फिर इसे ओपन कर अपना आंसर चेक कर सकते हैं.
DOWNLOAD ANSWER KEY |
CLICK HERE |
VISIT OFFICIAL SITE |
GO HERE |
LIKE US ON FACEBOOK |
CLICK HERE |
अब यदि आप इसका आंसर की डाउनलोड कर चुके हैं तो आप सभी को रिजल्ट भी डाउनलोड करने के लिंक भी ऊपर ही उपलब्ध करवा दिया जायेगा जो कि 13 फ़रवरी के बाद से आप डाउनलोड कर सकते हैं रेलवे ग्रुप डी 2018 का रिजल्ट.
तो चलिए आपको बताते चलते हैं कि यदि इसका रिजल्ट आपके लिए ओके रहता है तो इसके फिजिकल टेस्ट के लिए आपको क्या क्या करना होगा ??
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी)
पुरुष उम्मीदवारों के लिए
– एक बार में 35 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी।
– चार मिनट 15 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
महिला उम्मीदवारों के लिए
– एक बार में 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी।
– पांच मिनट 40 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
इसके अलावे आप सभी को बताना चाहेंगे की यदि आप “सरकारी नौकरी” “एडमिट कार्ड” “रिजल्ट” “करंट अफेयर्स” “जीके क्विज” इत्यादि की ताजा अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं तो आप atozclasses.com को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में बुकमार्क कर लें तथा निचे के दायें साइड में स्थित ‘घंटी’ पर क्लिक करके इसका नोटिफिकेशन पर क्लिक करके Allow कर दें.