Contents
Rajasthan JET Admit Card 2020:- नमस्कार दोस्तों, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, कोटा ने राजस्थान JET के लिए एडमिट कार्ड अपने अधिकारिक पोर्टल पर जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने Rajasthan Joint Entrance Test के लिए आवेदन फॉर्म भर चुके हैं, वे इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. क्योंकि यूनिवर्सिटी राजस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा (राजस्थान JET) इसी महीने में 29 सितंबर 2020 को आयोजित करने जा रहा है|
यदि आप भी राजस्थान JET के लिए आवेदन फॉर्म भर चुके हैं, तो आप कृषि विश्वविद्यालय, कोटा के अधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जिसके लिए इस आर्टिकल में निचे ऑफिसियल लिंक के साथ स्टेप बाई स्टेप तरीका भी शेयर किया गया है. जिसके जरिये आप रजिस्ट्रेशन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके परीक्षा में शामिल होने से पहले आसानी से एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. और इस पेज से एग्जाम डेट के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|
राजस्थान JET एडमिट कार्ड 2020 ऑनलाइन डाउनलोड
राजस्थान JET के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन फॉर्म भरा था, तो जिन्होंने भी इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म फॉर्म भरा है, उन सभी को इस पोस्ट के माध्यम से सूचित किया जाता है की एडमिट कार्ड एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, कोटा के ऑफिसियल वेबसाइट @aukota.org or jet2020aukota.com पर ऑनलाइन मोड में जारी कर दी गई है. राजस्थान जेट २०२० परीक्षा में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा. जिसके लिए इस पृष्ट में नचे सीधा लिंक उपलब्ध कराया गया है|
नवीनतम जानकारी:- Rajasthan JET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 23 सितंबर 2020 को अधिकारिक वेबसाइट http://jet2020aukota.com/CanSection/CanLogin.aspx पर जारी किया गया है, इस पृष्ट में निचे दिए गये डायरेक्ट लिंक से रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं|
राजस्थान JET एडमिट कार्ड 2020 – डिटेल्स
यूनिवर्सिटी | एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, कोटा |
परीक्षा का नाम | राजस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा (राजस्थान JET) |
उप श्रेणियाँ | इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, कृषि प्रवेश परीक्षा |
एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख | 23 सितंबर 2020 |
परीक्षा की तारीख | 29 सितंबर 2020 |
डाउनलोड एडमिट कार्ड | ऑनलाइन |
आर्टिकल श्रेणी | राजस्थान JET एडमिट कार्ड & न्यू एग्जाम डेट 2020 |
अधिकारिक वेबसाइट | @aukota.org या @jet2020aukota.com |
Rajathan JET AgricultureExam Date 2020 / JET Admit Card
अधिसूचना के अनुसार, राजस्थान JET कृषि परीक्षा 29 सितंबर 2020 आयोजित की जाएगी. पिछले कुछ महीनों से महामारी के कारण कृषि विश्वविद्यालय, कोटा की JET परीक्षा में देरी हो रही थी, लेकिन अब बोर्ड JET कृषि परीक्षा 2020 की तैयारी पूरी कर ली है. संभवत: इस महीने में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा|
राजस्थान JET परीक्षा में उपस्थित होने बाले उम्मीदवार अब अपना एडमिट कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिये ऑनलाइन मोड के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. क्योंकि एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं दिया जायेगा. इसलिए उमीदवार को परीक्षा केंद्र में जाने के लिए राजस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा हॉल टिकट 2020 लाना बहुत जरूरी है. एडमिट कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें, इसकी स्टेप बी स्टेप जानकारी निचे उपलब्ध है|
Rajasthan JET Admit Card 2020 ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, कोटा के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ|
- http://www.jet2020aukota.com/
- वेबसाइट के होम पेज से Rajasthan JET Admit Card 2020 के लिंक पर क्लिक करें|
- इस प्रकार का एक पेज खुल जायेगा|
- आप इसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आदि बिवरण दर्ज करके लॉगिन पर करें|
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा|
- आप इसे डाउनलोड करें, और परीक्षा केंद्र पर ले जाने के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें|
Download Rajasthan JET Admit Card 2020: Click Here
Visit Official Site:- Click Here
अधिकारिक वेबसाइट | http://aukota.org/students-block/ |
राजस्थान JET एडमिट कार्ड में बिवरण की जाँच करें
- उम्मीदवार का नाम
- पिता का नाम
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- लिंग (मेल या फीमेल )
- रोल नंबर
- उम्मीदवार का फोटोग्राफ
- जन्म तिथि
- उम्मीदवार का हस्ताक्षर
- परीक्षा केंद्र का नाम
- और अन्य बिवरण
JET परीक्षा 2020 में भाग लेने बाले सभी उम्मीदवार इस प्रकार से अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं, जिसकी पूरी जानकारी इस पेज में साझा किया गया है. यदि राजस्थान जेट परीक्षा 2020 को लेकर कोई सवाल है, तब आप निचे कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं|