Hindi Jankari Sarkari Yojna

Rajasthan Mission 2030: सरकार दे रही राजस्थान मिशन 2030 में लाखों रुपये अप्लाई करें ऐसे, Rajasthan Mission 2030 In Hindi

Rajasthan Mission 2030
Written by A to Z Classes

Rajasthan Mission 2030:- नमस्कार दोस्तों, हाल हीं में राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान मिशन 2030 को प्रदेश भर में लागु किया गया है, जिसका उद्देश्य सरकार का प्रयास है कि राजस्थान वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बने. यदि आप जानना चाहते हैं की Rajasthan Mission 2030 क्या है? राज्य सरकार की इस मिशन से प्रदेश के नागरिकों को क्या लाभ मिलेगा तो ये सभी सभी और राजस्थान मिशन 2023के बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ इस लेख में विस्तार से साझा किया गया है.

राजस्थान-मिशन 2030 अभियान के अन्तर्गत प्रमुखतया गतिविधियां संचालित की जायेंगी, जिसके बारे में विस्तृत जानकारी आपको निचे दिया गया है. वैसे तो आप Rajasthan Mission 2030 के बारे में आपने बहुत सारी फोटोज विडियो के साथ बड़े-बड़े बैनर लगे हुए देखें होंगे. लेकिन आपको सरल भाषा में बताते चलें की आप राजस्थान सरकार का एक सपना कह सकते हैं.

Rajasthan Mission 2030

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के नेतृत्त्व में Mission 2030 Rajasthan को लॉन्च किया गया है. यह एक ऐसा मिशन है जो की राजस्थान को विकसित करने के लिए बिभिन्न प्रकार की उठाएगी, जिससे की राज्य समर्थ और विकास सिल बन सकें.

राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत राज्य के किसी भी नागरिक को ये हक़ दिया गया की सरकार के किसी भी बिभाग में आप अपना सुझाब दे सकते हैं जो राज्य के विकास में भागीदारी निभा सकें, साथ हीं साथ 2030 तक राजस्थान को देश के विकसित राज्य बनने में मदद मिल सकें. आमतौर पर कहें तो राजस्थान को उच्च दर्जे की तरक्की दिलाने का सपना है.

Rajasthan Mission 2030
Rajasthan Mission 2030

वैसे आप सभी जानते होंगे भारत का खुबसूरत राज्यों में से एक राजस्थान भी है, जहाँ पर अपनी भूगोलिक सुंदरता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध माना गया है. लेकिन इसे और खुबसूरत बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा August 2023 में Rajasthan Mission 2030 का आयोजन किया गया है.

Mission 2030 Rajasthan Overview

आर्टिकल का नाम Rajasthan Mission 2030: सरकार दे रही राजस्थान मिशन 2030 में लाखों रुपये अप्लाई करें ऐसे, Rajasthan Mission 2030 In Hindi
योजना Rajasthan Mission 2030
लागु किया गया राज्य सरकार
वर्ष 2023
राज्य का नाम राजस्थान
केटेगरी News
ऑफिसियल वेबसाइट https://mission2030.rajasthan.gov.in/

mission2030.rajasthan.gov.in, Rajasthan Mission 2030 Kya Hai?

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने Rajasthan Mission 2030 को लॉन्च किया है. राज्य सरकार द्वारा राजस्थान मिशन 2030 लागु करने का उद्देश्य राजस्थान को विकसित करना है. वैसे हम सभी जानते हैं राजस्थान, भारत का राज्य होने के साथ ही एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर का भंडार है. यहाँ की रीड़ड़ी में भरपूर सोने की खदानों और जावड़ में उद्यानों के साथ राजस्थान का प्राकृतिक सौंदर्य सबसे अलग है. लेकिन यह एक सामाजिक और आर्थिक चुनौती का सामना कर रहा है. इसलिए राज्य सरकार ने राजस्थान मिशन 2030 की सुभारंभ किया है.

सरकार की इस Rajasthan Mission 2030 के तहत हर व्यक्ति को, छोटे से छोटे श्रेणी को, उच्च से उच्च श्रेणी के व्यक्ति को इसी के साथ यहाँ पर सभी विभागों को एक साथ जोडा जाएगा और सभी की राय ली जाएगी कि आप अपने क्षेत्र में क्या चाहते हैं और आप राजस्थान को दो हजार तीस तक कहाँ देखना चाहते हैं.

राजस्थान मिशन 2030 का उद्देश्य क्या है?

राज्य सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है. सरकार का प्रयास है कि राजस्थान वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बने. इस हेतु हर क्षेत्र के लिए मानकों के निर्धारण एवं इन मानकों को प्राप्त करने हेतु संकल्पबद्ध कार्ययोजना तैयार किये जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राजस्थान आर्थिक सुधार सलाहकार परिषद (CMRETAC)के नेतृत्व में राज्य का “विजन दस्तावेज 2030” तैयार करने का निर्णय लिया गया है.

यह आवश्यक है कि इस दस्तावेज में प्रदेश के प्रबुद्धजनों, विषय विशेषज्ञों, हितधारकों, युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों के सुझावों एवं प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं व अपेक्षाओं को सम्मिलित किया जाय. इस उद्देश्य से राज्य में “राजस्थान-मिशन 2030” अभियान दिनांक 15 अगस्त से 30 सितंबर 2023 तक संचालित किया जायेगा.

राजस्थान मिशन 2030 के प्रमुख घटक

दोस्तों, राजस्थान-मिशन 2030 अभियान के अन्तर्गत प्रमुख निम्नलिखित गतिविधियां संचालित की जायेंगी. –

  • माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा राजस्थान-मिशन 2030 के उद्देश्यों एवं अपेक्षाओं तथा राज्य सरकार की हितधारकों/प्रतिभागियों से अपेक्षाओं के संबंध में संबोधन.
  • आमजन से राजस्थान-मिशन 2030 के संबंध में ऑनलाइन अपेक्षाएं/विचार/सुझाव आमंत्रित करना.
  • विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से राजस्थान-मिशन 2030 के संबंध में ऑनलाइन विचार/ सुझाव आमंत्रित करना.
  • विभागीय स्तर पर संबंधित हितधारकों के साथ राजस्थान-मिशन 2030 के संबंध में गहन परामर्श (Intensive Consultation) करना.
  • राजस्थान-मिशन 2030 फेस टू फेस सर्वे.
  • राजस्थान-मिशन 2030 आईवीआर सर्वे.
  • राजस्थान-मिशन 2030 विषय पर स्कूलों/कॉलेजों में लेख प्रतियोगिताएं आयोजित करना.
  • राजस्थान-मिशन 2030 वीडियो कॉन्टेस्ट.
  • माननीय मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न हितधारकों/प्रभावशाली समूहों के साथ संवाद/मुलाकात.
  • विभागों द्वारा विभागीय मिशन दस्तावेज – 2030 का प्रारूप (Draft of Departmental Mission Document) तैयार करना.
  • विभागीय मिशन – 2030 दस्तावेजों का सेक्टर-वाईज प्रकाशन.
  • राज्य के विजन-2030 दस्तावेज को जारी करना.

राजस्थान मिशन 2030 में मिलेगा इन सुविधाओं का लाभ

  • स्वास्थ्य और शिक्षा का सुधार – राज्य सरकार द्वारा राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच को बढ़ाने और शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है.
  • विकास का सामाजिक और आर्थिक समावेश – सरकार Mission 2030 Rajasthan के तहत हर व्यक्ति को समाज में समावेश और विकास का अधिकार होना चाहिए, चाहे वो छोटे शहर के निवासी हों या बड़े शहर के.
  • ऊर्जा स्वावलंबन – ऊर्जा संकट को संभालने के लिए, राजस्थान मिशन 2030 ने ऊर्जा स्वावलंबन के प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा है.
  • उत्पादकता में सुधार – सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादकता में सुधार करने का लक्ष्य रखा है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ सकें और राजस्थान की अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके.
  • जल संचयन और प्रबंधन – राजस्थान को जल संकट के खिलाफ सशक्त बनाने के लिए यह मिशन जल संचयन और प्रबंधन को महत्वपूर्ण मानता है, यह जल संचयन के प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा देने के साथ-साथ जल संकट को दूर करने के उपायों पर काम होगा.
  • जन-सहयोग – सरकार की ओर से राजस्थान मिशन 2030 के तहत जनता की राय और विचारों को महत्वपूर्ण मानती है और उनके सुझावों को सुनने का प्रयास कर रही है.

Rajasthan Mission 2030 में लोगों को जुड़ने का तरीका

तो Rajasthan Mission 2030 में राज्य के लोगों को जुड़ने का तरीका काफी सरल है जहाँ आप अपनी राय और सुझाब दे सकते हैं. आप इसके अधिकारिक वेबसाइट https://mission2030.rajasthan.gov.in/ के माध्यम से अपनी मांगें दर्ज कर सकते हैं, विडियो काॅस्ट में शामिल हो सकते हैं, या सरकारी बिभाग को आपकी आवश्यकताओं के बारे में सूचित कर सकते हैं.

Join Telegram GroupClick Here
Official Websitehttps://mission2030.rajasthan.gov.in/

निष्कर्ष –

प्रिय पाठक Rajasthan Mission 2030 से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आज के इस आर्टिकल के माध्यम से साझा किया गया है. उम्मीद है राजस्थान मिशन 2030 के बारे में जानकर अच्छा लगा होगा.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment