Syllabus

RRB NTPC Syllabus 2020 | यहाँ जाने क्या है रेलवे NTPC स्टेज 1 और स्टेज 2 की परीक्षा पैटर्न

RRB NTPC Syllabus 2020:- नमस्कार दोस्तों, रेलवे भर्ती बोर्ड ने आख़िरकार NTPC परीक्षा के लिए डेट की घोषणा कर हीं दिया है. रेलवे के तीनों भर्तियों की परीक्षा 15 दिसंबर 2020 से 2020 से आयोजित की जाएगी. आप जानते होंगे की RRB NTPC के उम्मीदवार काफी दिनों से लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से इन परीक्षा की तारीखों की घोषणा का मांग कर रहे थे. परीक्षा की तारीखों के लिए NTPC भर्ती के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बिभीन्न प्रकार के कैम्पन चलाए थे. जिसके बाद हाल हीं में रेलवे मंत्री ने ट्विट कर या जानकारी दी की RRB NTPC Exam 15 दिसंबर 2020 के बाद शुरू कर दी जाएगी. इसलिए अब आवेदन करने बाले सभी उम्मीदवारों को परीक्षा की पूरी तैयारी रखनी होगी, जिसके लिए उन्हें RRB NTPC का सिलेबस के बारे में जानना बहुत हीं जरुरी है|

यदि आप भी रेलवे NTPC के बिभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भर चुके हैं, तो अब आपको भी RRB NTPC Syllabus और Exam Pattern 2020 के बारे में जानना बहुत जरुरी है. जिसके लिए इस पोस्ट में परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कराया जा रहा है. आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़कर रेलवे NTPC सिलेबस के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

रेलवे NTPC Syllabus और Exam Pattern 2020

आपको बता दें की रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) 2020 के आगामी महीनों में रेलवे के बिभीन्न जोन में नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) यानी जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, एकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट, कमर्शियल सह टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट सह टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर आदि की 35,208 रिक्तियों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करेगा. इसके लिए उम्मीदवार को मार्किंग स्कीम और महत्वपूर्ण टॉपिक्स के साथ RRB NTPC Syllabus के बारे में जानना ज़रूरी है. ऐसे भी कई सारे उम्मीदवार परीक्षा पैटर्न के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक भी होंगे. तो चलिए फिर इस बड़े भर्ती की परीक्षा पैटर्न के बारे में जानते हैं|

यह भी देखें:- RRB NTPC Group D भर्ती के लिए Exam Date 2020 हुआ जारी, यहाँ से पढ़ें पूरी जानकारी

आप जान लें की RRB NTPC सीबीटी 1 और सीबीटी 2 सिलेबस 2020 में जनरल अवेयरनेस, मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग विषय शामिल होंगे. यह CBT परीक्षा का पूरा नाम Computer Based Test होता है, जिसमें बहुविकल्पीय यानि (Multipule Choice) के प्रश्न पूछे जाते हैं|

RRB NTPC CBT स्टेज 1 एग्जाम पैटर्न 2020

आरआरबी एनटीपीसी स्टेज -1 परीक्षा में जनरल अवेयरनेस से 40 प्रश्न होंगे, मैथ से कुल 30 प्रश्न जबकि जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 30 प्रश्न शामिल होंगे. इन तीनों विषयों के सभी प्रश्न एक-एक नंबर का होगा. यानि की कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी, और कुल मार्क्स भी 100 होंगे. इसके लिए परीक्षार्थी को डेढ़ घंटे यानि 90 मिनट का समय दिया जायेगा. अधिक जानकारी निचे तालिका में देख सकते हैं|

विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल मार्क्स
जनरल अवेयरनेस4040
मैथ 3030
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग3030
कुल प्रश्नों की संख्या 100 कुल मार्क्स 100 => (समय – 90 मिनट)
  • RRB NTPC स्टेज 1 परीक्षा में PWD उम्मीदवारों के लिए परीक्षा की अवधि 120 मिनट है|
  • इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी, जिसमे पर्त्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 मार्क्स काटे जायेंगे|
  • और जिन प्रश्नों का हल नहीं करंगे, उनके लिए कोई नकारात्मतक अंकन नहीं होगा|
  • साथ हीं स्टेज 1 स्क्रीनिंग भी होगी|
  • और चरण 2 के लिए चुने गए उम्मीदवारों की संख्या प्रत्येक पद के लिए रिक्तियों की संख्या से 20 गुना होगी|

RRB NTPC CBT स्टेज 2 एग्जाम पैटर्न 2020

विषय प्रश्नों की संख्या कुल मार्क्स
जनरल अवेयरनेस5050
मैथ 3535
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग3535
कुल प्रश्नों की संख्या 120कुल मार्क्स 120 => (समय – 90 मिनट)
  • बता दें की 7वीं CPC के समान स्तर पर आने वाली सभी पोस्टों में एक सामान्य द्वितीय चरण CBT होगा|
  • CBT स्टेज 2 परीक्षा में भी PWD उम्मीदवारों के लिए परीक्षा की अवधि 120 मिनट है|
  • इस परीक्षा में भी निगेटिव मार्किंग होगी, जिसमे पर्त्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 मार्क्स काटा जाएगा|
  • इसमें विभिन्न स्तरों के पदों के लिए प्रश्नों का स्तर अलग-अलग होगा, साथ हीं अंकों का सामान्यीकरण भी किया जाएगा|

आरआरबी NTPC चयन प्रक्रिया 2020

जैसा आपको बताया गया की रेलवे ने नॉन-टेक्निकल पोपुलर केटेगरी (NTPC) के लिए कुल 35,208 पदों पर रिक्तियां जारी की है. जिसमे करोड़ो उम्मीदवारों ने रेलवे में नौकरी पाने के लिए आवेदन फॉर्म भरा है. जानकारी के माने तो इस भर्ती में उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया के लिए प्रथम चरण में ऑनलाइन परीक्षा होगी, और पहले चरण की परीक्षा में पास होने बाले छात्रों को दुसरे चरण की परीक्षा में शामिल होना होगा|

इसके अलावे पहले दो परीक्षा क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट होगा. और टाइपिंग टेस्ट करने के बाद एक एप्टीट्यूड टेस्ट होगा. फिर उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा. आप नीचे दी गई तालिका से पोस्ट वाइज RRB NTPC चयन प्रक्रिया 2020 की जाँच कर सकते हैं|

रेलवे NTPC भर्ती प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल होंगे:-

  • प्रथम चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
  • दूसरा चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
  • टाइपिंग स्किल टेस्ट / कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन|

RRB NTPC CBT स्टेज 1 & स्टेज 2 सिलेबस 2020

=> रेलवे NTPC एग्जाम सिलेबस – (टॉपिक-(Math)

  • नंबर सिस्टम
  • डेसिमल्स
  • फ्रैक्शन
  • एलसीएम
  • एचसीएफ
  • रेशियो एंड प्रपोर्शन्स
  • पर्सेंटेज
  • मेंसुरेशन
  • टाइम एंड वर्क
  • टाइम एंड डिस्टेंस
  • सिंपल एंड कंपाउंड इंटरेस्ट
  • प्रॉफिट एंड लॉस
  • एलिमेंटरी अल्जेब्रा
  • ज्योमेट्री एंड ट्रिगोनोमेट्री
  • एलिमेंट्री स्टैटिस्टिक्स, आदि|

=> रेलवे NTPC एग्जाम सिलेबस – (जेनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग)

  • एनालॉजीज
  • कंप्लीशन ऑफ नंबर एंड अल्फाबेटिकल सीरीज
  • कोडिंग एंड डिकोडिंग
  • मैथेमेटिकल ऑपरेशंस
  • सिमिलैरिटीज एंड डिफरेंसेस
  • रिलेशनशिप्स, एनालिटिकल रीजनिंग
  • सिलॉजिज्म
  • जंबलिंग, वेन डायग्राम
  • पजल, डाटा सफीशिएंसी
  • स्टेटमेंट कन्क्लूजन
  • स्टेटमेंट कोर्सेस ऑफ एक्शन
  • डिसीजन मेकिंग, मैप्स
  • इंटरप्रिटेशन ऑफ ग्राफ्स, आदि|

=> रेलवे NTPC एग्जाम सिलेबस – (जेनरल अवेयरनेस)

  • राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय महत्व की समसामियक घटनाएं
  • गेम्स एंड स्पोर्ट्स
  • भारतीय कला एवं संस्कृति
  • भारतीय साहित्य
  • मॉन्यूमेंट्स एंड प्लेसेस ऑफ इंडिया
  • सामान्य विज्ञान व जीव विज्ञान (CBSE 10वीं कक्षा तक)
  • भारतीय इतिहास व स्वतंत्रता संग्राम
  • भारत व विश्व की भौतिक सामाजिक व आर्थिक ज्योग्राफी
  • इंडियन पॉलिटी एंड गवर्नेंस – कॉन्स्टिट्यूशन एंड पॉलिटिकल सिस्टम
  • जेनरल साइंटिफिक एंड टेक्नोलॉजिकल डेवलपमेंट्स (भारत के स्पेस एंड न्यूक्लियर प्रोग्राम समेत) यूएन व अन्य महत्वपूर्ण विश्व संगठन
  • पर्यावरण के मुद्दे (भारत व विश्व) कंप्टूयर बेसिक्स एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन, कॉमन एब्रिविएशन, भारत की परिवहन प्रणाली
  • भारतीय अर्थव्यवस्था, भारत व विश्व के प्रसिद्ध व्यक्तित्व
  • सरकार के फ्लैगशिप प्रोग्राम्स
  • भारत के फ्लोरा एंड फॉना
  • भारत के महत्वपूर्ण सरकारी व पल्बिक सेक्टर ऑर्गेनाइजेशंस, आदि|
CONCLUSION:-

हमने इस आर्टिकल में RRB NTPC एग्जाम पैटर्न और सिलेबस 2020 के बारे में विस्तृत जानकारी देने की कोशिस की है. लेकिन अगर आपके पास इस भर्ती से सम्बंधित और कोई सबाल है, तो निचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

1 Comment

Leave a Comment