Hindi Jankari Sarkari Yojna

Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana 2024: सरकार दे रही 2 से 20 गाय खरीदने के लिए 75% तक अनुदान, समग्र गव्य विकास योजना

Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana
Written by A to Z Classes

Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana 2024:- नमस्कार दोस्तों, समग्र गव्य विकास योजना के अंतर्गत 2, 4, 10, 15 और 20 उन्नत नस्ल के दुधारू गायपालन के लिए किसानों को 40% से 75% अनुदान दिया जायेगा. जी हाँ, अगर आप बिहार राज्य का एक नागरिक हैं और स्वरोजगार के लिए मिल्क डेयरी शुरू करना चाहते हैं, तो गव्य विकास निदेशालय, बिहार सरकार द्वारा द्वारा चलाई जा रही Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana 2024 आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है, जिसके बारे में सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में प्रदान कराया गया है. समग्र गव्य विकास योजना के तहत राज्य के सभी वर्ग के नागरिकों को लाभ दिया जायेगा.

राज्य सरकार ने Samagra Gavya Vikas Yojana के तहत गव्य विकास निदेशालय, बिहार के अधिकारिक पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दिया है. तो यदि आप जानना चाहते हैं की Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana क्या है? इसके लिए आवेदन कैसे करना होगा, इस योजना का लाभ उठाने के पात्र कौन होंगे? और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से साझा किया गया है.

ताकि Samagra Gavya Vikas Yojana 2024 का लाभ उठाने के लिए इच्छुक राज्य के नागरिक इस योजना में आवेदन करके आसानी से इसका लाभ उठा सकें और खुद का रोजगार का अवसर प्राप्त कर सकें.

Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana 2024

दोस्तों, बिहार सरकार द्वारा Samagra Gavya Vikas Yojana को राज्य में गौ पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस योजना को राज्य भर में लागु कर दिया गया है. गव्य विकास निदेशालय, बिहार सरकार की ओर से समग्र गव्य विकास योजना के अंतर्गत 2, 4, 10, 15 और 20 उन्नत नस्ल के दुधारू गायपालन के लिए किसानों को अच्छी 75% तक अनुदान दिया जायेगा.

Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana 2024 के तहत सभी वर्ग के लोगों को लाभ दिया जा रहा है. जो पुरुष व महिला खुद का डेयरी स्टार्ट करना चाहते हैं समग्र गव्य विकास योजना का अनुदान लेने के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

Samagra Gavya Vikas Yojana 2024 – Highlights

Article NameBihar Samagra Gavya Vikas Yojana 2024: सरकार दे रही 2 से 20 गाय खरीदने के लिए 75% तक अनुदान, समग्र गव्य विकास योजना
Launched By.गव्य विकास निदेशालय, बिहार सरकार
Year 2024
Name of Schemeसमग्र गव्य विकास योजना
Benefit50% to 75% Subsidy
DepartmentAnimal & Fisheries Resource
Apply ModeOnline
CategorySarkari Yojana
Official Websitehttps://dairy.bihar.gov.in/

समग्र गव्य विकास योजना 40% से 75% तक मिलेगा अनुदान

Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana 2024 के तहत 2, 4, 15 और 20 उन्नत नस्ल के दुधारू गायपालन के लिए 40% से 75% तक अनुदान दिया जायेगा. इस योजना के अंतर्गत गायपालन के लिए किसान आवेदन कर सकते हैं.

आपको बता दें समग्र गव्य विकास योजना में 2 और 4 गायपालन के लिए सामान्य और पिछड़ा वर्ग के लाभार्थियों को 50% तक अनुदान दिया जायेगा. जबकि SC/ ST और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लाभार्थियों को 75% तक अनुदान मिलेगा.

हालाँकि 15 और 20 गाय की डेयरी इकाई पर सभी वर्गों के लिए 40% तक सरकार द्वारा अनुदान राशी दिया जायेगा. इसमें सामान्य और अन्य किसानों के लिए अनुदान का अलग-अलग प्रावधान नहीं होगा.

वर्ष 2023-24 में Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana के लिए 56.76 करोड़ का प्राबधान किया गया है. और इस योजना का क्रियाव्यनन सभी जिलों के जिला गव्य विकास पदाधिकारी द्वारा शुरू कर दिया गया है.

Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana 2024 के लिए पात्रता

अगर अप Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana 2024 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो निम्नलिखित पात्रता मानदंडो को पूरा करना होगा.

  • सबसे पहले तो समग्र गव्य विकास योजना का लाभ केबल बिहार राज्य के निवासी को दिया जायेगा.
  • इस योजना के तहत 2 गायपालन के लिए अलग से भूमि की आवश्यकता नहीं है.
  • 4 के लिए न्यूतनम 15 डिसमिल अपने या लीज की जमीन होनी चाहिए.
  • इसके आलावा अगर आप 15 से 20 गाय पालन चाहते है तो इसके लिए आपके पास 30 डिसमिल अपनी या फिर लीज की जमीन होनी चाहिए.

समग्र गव्य विकास योजना के लाभ

  • समग्र गव्य विकास योजना गव्य विकास निदेशालय, बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया है.
  • इस योजना का लाभ राज्य के सभी वर्ग के नागरिकों को दिया जायेगा.
  • समग्र गव्य विकास योजना का लाभ पुरुष व महिला दोनों उठा सकते हैं.
  • समग्र गव्य विकास योजना के अंतर्गत 2, 4, 10, 15 और 20 उन्नत नस्ल के दुधारू गायपालन के लिए किसानों को 40% से 75% अनुदान दिया जायेगा.
  • वर्ष 2023-24 में Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana के लिए 56.76 करोड़ का प्राबधान किया गया है.
  • राज्य के सभी नागरिक इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

समग्र गव्य विकास योजना के अवयव

SI.N.OrganCost Price (In Rs.)Amount of Departmental Grant (In Rs.)
अन्यंत पिछड़ा वर्ग/ SC/ STशेष वर्गों के लिए
12 दुधारू मवेशी1,60,000/-1,20,000/-80,000/-
24 दुधारू मवेशी3,38,400/-2,53,800/-1,69,200/-

Samagra Gavya Vikas Yojana Notice

Samagra Gavya Vikas Yojana

तो ज्यादा देर ना करते हुए चलिए अब जानते हैं Samagra Gavya Vikas Yojana के लिए गव्य विकास निदेशालय, बिहार सरकार के अधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है.

Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana 2024, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • समग्र गव्य विकास योजना बिहार 2024 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले गव्य विकास निदेशालय, बिहार के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
  • वेबसाइट के होम पेज खुल जायेगा.
  • अब आपको ‘समग्र गव्य विकास योजना बिहार 2024 में आवेदन हेतु पंजीयन’ के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म भरना है, और आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा.
  • अंत में सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट कर देना है.

Important Links

Apply OnlineClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Official Websitehttps://dairy.bihar.gov.in/
Conclusion

तो Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana 2024 से जुड़ी सभी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी के साथ साझा किया गया है. इच्छुक सभी वर्ग के नागरिक ऑनलाइन के माध्यम से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

लेकिन अगर आपके पास Samagra Gavya Vikas Yojana 2024 से संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के मध्याम से पूछ सकते हैं, AtoZclasses.com की टीम आपकी सहायता करेगी.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment