Contents
How to Block Your Lost Phone using Sanchar Saathi:- जैसा की हम सभी जानते हैं की स्मार्टफोन (Smart Phone) गुम या चोरी होने के बाद काफी परेशानी होती है, क्यूंकि फोन में काफी सारे डेटा सेव होते हैं. पुलिस स्टेशन में चक्कर लगाने के बाबजूद भी हमारा फोन नहीं मिल पाता है. आमतौर पर मोबाइल चोरी होने की घटना रोज आती हीं रहती है. ऐसे में क्या आपने भी कभी अपना फोन खोया है अगर हाँ, तो आप अपना फोन को आसानी पूर्वक ब्लॉक करवा सकते हैं.
जी हाँ, 17 मई को World Telecom Day है, लेकिन उसके एक दिन पहले हीं यानि 16 मई 2023 को दूरसंचार बिभाग, भारत सरकार (Department of Telecommunications, Government of India) के द्वारा देशभर में Sanchar Saathi Portal को लॉन्च किया गया है. जिसकी मदद से आपका खोया हुआ फोन आसानी से मिल जायेगा.
सरकार ने www.sancharsaathi.gov.in ऑनलाइन पोर्टल को लॉन्च किया है. आप इस पोर्टल के जरिये चोरी हुए मोबाइल को आसानी से ट्रैक कर पाएंगे और ब्लॉक करा सकेंगे.
जानकारी के लिए बता दें अगर Sanchar Saathi पोर्टल की मदद से चोरी हुआ फोन मिल जाता है तो उसे अनब्लॉक कराकर दोबारा इस्तेमाल कर सकेंगे. जिसके बारे में सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में दिया गया है. सरकार द्वारा लॉन्च की गयी Sanchar Saathi www.sancharsaathi.gov.in पोर्टल के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.
How to Block Your Lost Phone using Sanchar Saathi
दूरसंचार बिभाग, भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा Sanchar Saathi एक ऑनलाइन पोर्टल है, जो 17 मई 2023 से पुरे भारत में चालू कर दिया गया है. https://www.sancharsaathi.gov.in/ के जरिये चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक करने के साथ-साथ ट्रैक भी कर सकते हैं.
Sanchar Saathi पोर्टल अभी तक केबल दिल्ली और मुंबई में चालु था, लेकिन Department of Telecommunications की ओर से अब देश के सभी राज्यों में यह सुविधा चालु कर दी गयी है.
तो संचार साथी पोर्टल के मदद से चोरी हुए फ़ोन को कैसे ब्लॉक करे How to block stolen phone using Sanchar Saathi portal? या चोरी हुआ फ़ोन वापिस मिलने पर फ़ोन अनब्लॉक कैसे करे How to unlock the phone after getting the stolen phone back? तो सबसे सरल तरीका निचे बताया गया है.
Sanchar Saathi Portal – Highlights
Article Name | How to Block Your Lost Phone using Sanchar Saathi |
Department Name | Department of Telecommunications, Government of India |
Launched By | Ashwini Vaishnav |
Benefits | देश के सभी नागरिक गुम या चोरी हुए मोबाइल को करा सकेंगे ब्लॉक और ट्रैक |
Portal Name | Sanchar Saathi |
State | All Over India |
Category | Latest News |
Official Website | https://www.sancharsaathi.gov.in/ |
Sanchar Saathi About
संचार साथी पोर्टल मोबाइल ग्राहकों को सशक्त बनाने, उनकी सुरक्षा को मजबूत करने और सरकार की नागरिक केंद्रित पहलों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए दूरसंचार विभाग की एक नागरिक केंद्रित पहल है. संचार साथी नागरिकों को उनके नाम पर जारी किए गए मोबाइल कनेक्शनों के बारे में जानने, उनके लिए आवश्यक कनेक्शनों को डिस्कनेक्ट करने, खोए हुए मोबाइल फोन को block/trace करने और new/old मोबाइल फोन खरीदते समय उपकरणों की वास्तविकता की जांच करने की अनुमति देकर उन्हें सशक्त बनाता है.
संचार साथी में CEIR, TAFCOP आदि जैसे विभिन्न मॉड्यूल को शामिल किया गया है. CEIR मॉड्यूल खोए चोरी हुए मोबाइल उपकरणों का पता लगाने की सुविधा प्रदान करता है. और सभी दूरसंचार ऑपरेटरों के नेटवर्क में खोए/चोरी हुए मोबाइल उपकरणों को ब्लॉक करने की सुविधा भी देता है ताकि भारत में खोए/चोरी हुए उपकरणों का उपयोग नहीं किया जा सके. एक बार मोबाइल फोन मिल जाने के बाद सामान्य उपयोग के लिए पोर्टल पर अनब्लॉक किया जा सकता है.
TAFCOP मॉड्यूल एक मोबाइल सब्सक्राइबर को उसके नाम पर लिए गए मोबाइल कनेक्शन की संख्या की जांच करने की सुविधा देता है. यह उन मोबाइल कनेक्शनों की रिपोर्ट करने की सुविधा भी देता है.
How to block stolen phone using Sanchar Saathi portal (संचार साथी पोर्टल के मदद से चोरी हुए फ़ोन को कैसे ब्लॉक करें?)
Sanchar Saathi के अधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल पर आप आसानी से चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक करवा सकते हैं, निम्नलिखित चरणों का पालन करें. –
- संचार साथी के अधिकारिक वेबसाइट पर सबसे पहले जाएँ – https://www.sancharsaathi.gov.in/
- होम पेज से Citizen Centric Services के विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके बाद Block Your Lost/ Stolen Mobile पर क्लिक करें.
- अब एक न्यू वेबसाइट https://ceir.sancharsaathi.gov.in/Home/index.jsp खुल जायेगा.
- अब आपको Block Stolen/ Lost Mobile के विकल्प पर क्लिक करना है.
- इसके बाद Request for Blocking Lost/ Stolen Mobile पेज खुल जायेगा.
- इस पेज पर आपको Device Information, Lost Information, and Mobile Owner Personal Information दर्ज करना है, और OTP को Generate करके Submit करना है.
- अब आपको एक Tracking ID मिल जाएगी, जिसके माध्यम से आप ट्रैक कर सकते हैं.
How to unlock the phone after getting the stolen phone back (चोरी हुआ फ़ोन वापिस मिलने पर फ़ोन अनब्लॉक कैसे करे?)
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ – https://ceir.sancharsaathi.gov.in/
- होम पेज से Un-Block Found Mobile के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब Request for un-blocking recovered/found mobile का पेज खुल जायेगा.
- इस पेज पर सभी जानकारी भरकर OTP को Generate कर लें.
- अगले पेज पर मांगी गयी जानकारी भरकर Submit कर दें.
- इसके बाद आपका मोबाइल फोन अनब्लॉक हो जायेगा.
Important Links
Block stolen/ Lost mobile | Click Here |
Unblock Found Mobile | Click Here |
Track Lost/ Stolen Phone | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Sanchar Saathi Official Website | https://www.sancharsaathi.gov.in/ |
Conclusion
तो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में How to Block Your Lost Phone using Sanchar Saathi (संचार साथी का उपयोग करके अपने खोए हुए फ़ोन को कैसे ब्लॉक करें?) इसके बारे में सभी जानकारी प्रदान की गयी है. साथ हीं Sanchar Saathi Portal के बारे में भी बताया गया है.
उम्मीद है, इस लेख के माध्यम से Sanchar Saathi की सारी जानकारी मिल गयी होगी. लेकिन अगर आपके पास इससे संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के मध्यम से जरुर पूछें, AtoZclasses.Com की हमारी टीम आपकी सहायता करेगी.