Hindi Jankari Sarkari Naukri

SBI Recruitment 2020 | SBI में इस साल होगी 14,000 से अधिक पदों पर बंपर भर्ती, यहाँ जाने पूरा अपडेट

SBI Recruitment 2020 New Vacancy:- नमस्कार दोस्तों, देश के सबसे बड़े बैंक SBI (State Bank of India) में नौकरी के लिए तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बहुत हीं अच्छी खबर सामने निकलकर आ रही है, की इस वर्ष भारतीय स्टेट बैंक एक बड़े पैमाने पर करीब 14,000 से अधिक पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है. जो यह न्युक्तियाँ देशभर में अलग-अलग जगहों और पदों के लिए होगी. SBI भर्ती की यह खबर ऐसे समय पर आई है, की जब देश के सबसे बड़े बैंक मानव संसाधनों और लागतों को अनुकूलन करने के लिए ‘On Tap VRS’ पेश करने की योजना बना रहा है|

हालाँकि, मिली जानकारी के अनुसार बैंक को कहना है की वह अपनी सेवाओं का दायरा बढ़ाने का प्रयाश कर रहा है, जिसके लिए उसे ज्यादा लोगों की भर्ती करने की आवश्यकता है. इससे साफ तौर पर जाहिर होता है की बैंक के द्वारा इस साल 14,000 से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त करने की सम्भावना है|

SBI reduces MCLR by 5 basis points - The Hindu BusinessLine

और ऐसे भी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने इस बात पर जोर दिया है की लोगों को VRS को बैंक की लागत कम करने और स्टाफ को कम करने के नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिए. क्योंकि बैंक ने अपने कर्मचारियों के लिए हीं स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना तैयार की है, जिसके दायरे में करीब 30,190 कर्मचारी आ सकते हैं|

SBI में इस वर्ष 14,000 से अधिक पदों पर होगी नियुक्ति

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने On Tap VRS’ योजना को उल्लेख करते हुआ कहा है की अभी उनके पास लगभग 2.5 लाख कर्मचारी हैं. और इस साल 14,000 से अधिक भर्तियां होंगी, जो की ये भर्तियां करीब हर पदों के लिए होंगी. साथ हीं यह भी कहा की एसबीआई का यह कार्यरत है की कर्मचारियों की जरूरतों को पूरा करने के मामले में सबसे आगे रहता है, और कर्मचारियों के हितों को ध्यान रखने के साथ-साथ हमारा उद्देश्य देश को बेरोजगार युवाओं को स्किल सिखाना भी है. इसलिए SBI हीं एक ऐसा बैंक है जिसमें सरकार की नेशनल अप्रेंटाइसशिप योजना के तहत अप्रेंटाइस प्रशिक्षु है।’

इतना हीं नहीं बैंक ने यह भी कहा की “यह उन कर्मचारियों को एक जन्मजात समाधान प्रदान करने के लिए सोचा गया था, जिन्होंने व्यावसायिक विकास की सीमाओं, गतिशीलता के मुद्दों, शारीरिक स्वास्थ्य की स्थिति या पारिवारिक स्थिति के कारण, अपने व्यवसाय में रणनीतिक बदलाव करने की इच्छा व्यक्त की थी|

Also Read:- IBPS Clerk 2020 Notification: CRP Clerk X भर्ती हुआ शुरू, जल्द करें आवेदन

SBI के ‘On Tap VRS’ योजना के तहत इन पदों पर होगी भर्ती

यहाँ आपको बता दें की देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के प्रस्तावित मानदंड के अनुसार, 11,565 अधिकारी (जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल – I से शीर्ष कार्यकारी ग्रेड स्पेशल स्केल- I) और 18,625  दूसरे स्टाफ (लिपिक और उप-कर्मचारी) सदस्य इस योजना के लिए पात्र होंगे. और इन पदों पर भर्ती के लिए SBI के द्वारा बहुत जल्द ऑफिसियल नोटिफिकेशन भी जारी किया जायेगा. जो बैंकों द्वारा बढ़े हुए डिजिटलीकरण और आउटसोर्सिंग की पृष्ठभूमि में आता है|

आप जान लें की स्टेट बैंक की VRS योजना के मुताबिक VRS योजना – 2020 के तहत बैंक में 25 साल की सेवा अथवा 55 साल की आयु पूरी कर चुके सभी स्थायी अधिकारी और स्टाफ कर्मचारियों के लिए यह खुली होगी. और जैसा आपको बताया गया की वीआरएस की तैयारी को लेकर बैंक ने कहा कि यह योजना लागत घटाने के लिए नहीं है|

Also Read:- BPSC Recruitment 2020 | लोक सेवा आयोग में निकली बंपर वैकेंसी, लाखों में होगी सैलरी, देखें पूरी जानकारी

CONCLUSION:-

जो उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में इन पदों पर निकलने बाली भर्ती पर नौकरी करने की चाह रखते हैं, उन्हें इसके लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन आने तक इन्तेजार करना होगा. लेकिन जैसे हीं इस भर्ती के लिए कोई नोटीफिकेशन जारी की जाती है, तो यहाँ पर सबसे पहले अपडेट किया जायेगा. इसलिए आपको इस पेज पर लगातार बने रहने की सलाह दी जाती है|

Also Read:- IBPS Recruitment 2020: अब अपने Phone से कर सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन, जानिए कैसे

यदि आपके पास अभी भी SBI की इस भर्ती को लेकर कोई सवाल है, तो निचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

1 Comment

Leave a Comment