Contents
Tamil Nadu SSLC 10th Exam Date Sheet 2021:- नमस्कार दोस्तों, सरकारी परीक्षा निदेशालय (Directorate of Government Examinations (DGE) तमिलनाडु SSLC कक्षा 10वीं परीक्षा 2021 के लिए एग्जाम डेट शीट एवं टाइम टेबल 2021 जारी अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. तमिलनाडु SSLC कक्षा 10वीं परीक्षा में भाग लेने बले छात्र बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन डाउनलोड कर पाएंगे. जिसके लिए इस पृष्ट पर ऑफिसियल लिंक साझा किया गया है, और TN SSLC Class 10th Exam Date Sheet 2021 डाउनलोड करने के लिए आसान तरीके के साथ महत्वपूर्ण तिथि भी शेयर की गई है. परीक्षा में उपस्थित बाले छात्र इस पेज से पूरी बिवरण देख सकते हैं|
बता दें की TN SSLC कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए तमिलनाडु SSLC एग्जाम डेट शीट 2021 दिसंबर 2020 तक DGE के अधिकारिक वेबसाइट http://dge.tn.gov.in/ पर जारी करने की सम्भावना है. क्योकि नवीनतम समाचार के अनुसार बोर्ड प्राधिकरण के द्वारा TN SSLC Class 10th Exam अप्रैल 2021 के पहले या दुसरे सप्ताह से बिभिन्न केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी. जो TN SSLC Exam Date Sheet और Time Table की अधिकारिक घोषणा के बाद सभी छात्रों को इस पृष्ट से स्पष्ट कर दी जाएगी|
Tamil Nadu SSLC Class 10th Exam Date Sheet 2021
तमिलनाडु SSLC कक्षा 10वीं परीक्षा 2021 में भाग लेने बाले सभी छात्रों की जानकारी के लिए बता दें की कक्षा 10वीं की परीक्षा तिथि पत्र सह समय सारणी सरकारी परीक्षा निदेशालय, तमिलनाडु के अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन के माध्यम से जारी की जाएगी. उम्मीद है की बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होने बाले छात्रों के लिए दिसंबर 2020 तक SSLC Class 10th Exam Time Table 2021 घोषित कर दिया जायेगा|
इसलिए आप सभी की सुविधा के लिए हमने इस पृष्ट में निचे TN SSLC Exam Time Table 2021 ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट का सीधा लिंक प्रदान कराया है. ताकि आप इस परीक्षा में उपस्थित होने से पहले ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर टीएन एसएसएलसी कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा डेट शीट 2021 डाउनलोड कर सकें|
TN SSLC Exam Time Table 2021 – Details
बोर्ड का नाम | सरकारी परीक्षा निदेशालय, तमिलनाडु |
परीक्षा का नाम | TN SSLC Class 10th Public Exam 2021 |
परीक्षा तिथि पत्र रिलीज की तारीख | दिसंबर 2020 (Expected) |
डाउनलोड करने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
परीक्षा की तारीख | मार्च / अप्रैल 2021 |
परीक्षा की अंतिम तिथि | मार्च / अप्रैल 2021 |
केटेगरी | TN SSLC Class 10th Exam Date Sheet 2021 |
अधिकारिक वेबसाइट | http://dge.tn.gov.in/index.html |
आप सभी एक बात ध्यान रखें की बोर्ड प्राधिकरण द्वारा तमिलनाडु SSLC कक्षा 10वीं की परीक्षा 2021 के लिए अभी कोई अधिकारिक तिथि जारी नहीं की गई है. लेकिन पिछले साल के अनुसार ऐसा माना जा रहा है की அரசுத் தேர்வுகள் இயக்ககம் TN SSLC Class 10th Exam Date Sheet दिसंबर 2021 में अधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित करेगा, और मुख्य परीक्षा मार्च/ अप्रैल 2021 के महीने में बिभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित करेगा|
इसलिए इस परीक्षा में शामिल होने बाले छात्रों से अनुरोध है की आप इस पृष्ट पर लगातार बने रहें, जैसे हीं DGE के अधिकारिक पोर्टल पर TN SSLC Exam Time Table 2021 जारी की जाती है, तो इस पेज पर लिंक अपडेट कर दी जाएगी, जिससे आप आसानी से परीक्षा समय सारणी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं|
Tamil Nadu Board SSLC Exam Date Sheet 2021 (Expected)
तमिलनाडु एसएसएलसी परीक्षा 2021 की समय सारिणी नीचे तालिका में दी गई है|
Date (Expected) | Subject |
---|---|
मार्च 2021 | Language- Paper I |
मार्च 2021 | Language- Paper II |
मार्च 2021 | Optional Language |
मार्च 2021 | English-Paper I |
मार्च 2021 | English- Paper II |
मार्च 2021 | Mathematics |
मार्च 2021 | Science |
मार्च 2021 | Social Science |
How To Download Tamil Nadu SSLC Exam Date Sheet 2021?
तमिलनाडु SSLC एग्जाम डेट शीट 2021 अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए निचे बताए गए स्टेप बाई स्टेप तरीके को फॉलो करें|
- आपको DGE के अधिकारिक वेबसाइट पर सबसे पहले जाना होगा|
- http://dge.tn.gov.in/index.html
- वेबसाइट के होम पृष्ट से लेटेस्ट अनाउंसमेंट सेक्शन पर क्लिक करें|
- इसके बाद “Examination Programme of Tamil Nadu board class 10th Exam 2021” पर क्लिक करें|
- क्लिक करते हीं आपके सामने TN SSLC Exam Date Sheet 2021 pdf फॉर्म में खुल जायेगा|
- आप pdf फॉर्म को अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं|
TN SSLC Exam Date Sheet 2021 | CLICK HERE |
Official Website | http://dge.tn.gov.in/index.html |
TN SSLC Class 10th Exam 2021 में भाग लेने बाले सभी छात्र इस तरह से अधिकारिक घोषणा के बाद परीक्षा तिथि पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके बारे में सभी जानकारी इस पृष्ट में साझा की गई है. यदि इस परीक्षा को लेकर आपके पास कोई प्रश्न है, तो निचे कमेंट में लिख सकते हैं|