Form Fill Up

Jharkhand Board Class 8th Exam Form 2021 – यहाँ से भरें ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म

JAC 8th Board Exam Form 2021:- प्रिय छात्रों, झारखण्ड एकेडेमिक कौंसिल (JAC) कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है. झारखण्ड बोर्ड में कक्षा 8वीं में पढने बाले सभी छात्र बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. बता दें की JAC बोर्ड प्राधिकरण ने कुछ दिन पहले कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा फॉर्म 2021 के बारे में एक अधिकारिक अधिसूचना जारी की है, जिसके अनुसार JAC कक्षा 8वीं परीक्षा फॉर्म सह पंजीकरण फॉर्म 2021 अक्टूबर 2020 से बोर्ड के अधिकारिक पोर्टल https://jac.jharkhand.gov.in/ पर ऑनलाइन के माध्यम से शुरू कर दी गई है. जिसकी विस्तृत जानकारी आप निचे से प्राप्त कर सकते हैं|

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें की जारी अधिकारिक अधिसूचना के तहत JAC 8th Board Exam Form 2021 भरने की प्रक्रिया को 07 अक्टूबर 2020 से शुरू किया गया है, और JAC कक्षा 8वीं परीक्षा फॉर्म 2020 भरने की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2020 है. जो छात्र झारखण्ड बोर्ड कक्षा 8 में पढ़ रहे हैं, उन्हें पंजीकरण सह परीक्षा फॉर्म 2021 अंतिम तिथि से पहले भरना होगा. जिसके लिए इस पृष्ट में निचे पूरी जानकारी प्रदान कराया गया है|

Jharkhand Board Class 8th Exam Form 2021

तो झारखण्ड बोर्ड कक्षा 8 वीं के छात्र सत्र 2020-21 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, कक्षा 8वीं का परीक्षा फॉर्म जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in/ पर ऑनलाइन मोड में भरा जा रहा है. और जैसा बताया गया की JAC बोर्ड के द्वारा कक्षा 8 वीं के छात्र के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की शुरुआत 07 अक्टूबर 2020 से की गई है, और परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2020 है|

JAC कक्षा 8वीं परीक्षा फॉर्म 2021 कैसे भरें (How to fill JAC class 8 exam form 2021), इसके लिए इस पेज में निचे स्टेप बाई स्टेप तरीके के साथ सीधा लिंक भी साझा किया गया है. ताकि सभी छात्र अंतिम तिथि से पहले बिना किसी बिलंब शुल्क के साथ आसानी से परीक्षा फॉर्म भर सकें. जबकि छात्र 12 नवंबर 2020 तक जुर्माने के साथ JAC कक्षा 8वीं पंजीकरण सह परीक्षा फॉर्म 2021 भर सकते हैं|

JAC 8th Board Exam Form 2021 – Details

बोर्ड झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC), रांची
परीक्षा का नामJAC कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा 2021
शैक्षणिक सत्र2020-21
परीक्षा फॉर्म भरने की शुरुआत7 अक्टूबर 2020
परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि11 नवम्बर 2020
परीक्षा की तारीखTo be announced
आर्टिकल JAC 8th Board Exam Form 2021
अधिकारिक वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in/

आप जान लें की JAC 8th बोर्ड परीक्षा फॉर्म 2021 भरने के लिए अधिकारिक अधिसूचना 6 अक्टूबर 2020 को अधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई थी. जिसके बाद बोर्ड प्राधिकरण ने 07 अक्टूबर 2020 से JAC Class 8th Exam Form 2021 भरने की प्रक्रिया को शुरू कर दी है. 8वीं परीक्षा फॉर्म भरने की आखरी तारीख 11 नवंबर 2020 है. आप निचे तालिका से परीक्षा फॉर्म भरने की महत्वपूर्ण तिथियाँ चेक कर सकते हैं|

Important Date of JAC 8th Board Exam Form 2021

EventsImportant Date
JAC 8th परीक्षा फॉर्म 2021 के लिए जारी आधिकारिक अधिसूचना6 अक्टूबर 2020
JAC 8th परीक्षा फॉर्म 2021 फॉर्म भरने की तारीख शुरू7 अक्टूबर 2020
परीक्षा 2021 फॉर्म भरने की अंतिम तिथि11 नवम्बर 2020
परीक्षा फॉर्म 2021 फॉर्म भरने की अंतिम तिथि (जुर्माने के साथ)12 नवम्बर 2020
JAC 8th एग्जाम एडमिट कार्ड 2021मार्च 2021
JAC 8th परीक्षा की तारीख 2021मार्च 2021

How To Fill JAC 8th Exam Form 2021 (For Students)

छात्र निचे दिए गए चरणों का पालन करके JAC 8वीं परीक्षा फॉर्म 2021 ऑफलाइन एवं ऑनलाइन के माध्यम से भर सकते हैं|

  • JAC बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर सबसे पहले जाएं|
  • होम पृष्ट से Intermediate Registration & Class 8th Exam Form 2020-21 पर क्लिक करें|
  • एक नई वेबसाइट खुल जाएगी|
  • अपने श्रेणी के अनुसार यानी Regular, Ex-Regular or Private डाउनलोड फॉर्म
  • फॉर्म का प्रिंट आउट ले|
  • फॉर्म को सही से भरें, और फोटोग्राफ चिपकाएँ और एक हस्ताक्षर करें|
  • अंत में फीस के साथ इसे अपने प्रिंसिपल को भेजें|

How To Fill JAC 8th Exam Form 2021 (For Principal)

  • JAC के आधिकारिक वेबसाइट @jac.jharkhand.gov.in या @jac.nic.in पर लॉग ऑन करें|
  • इसके बाद Class 8th Exam Form 2021 पर क्लिक करके स्कूल लॉग इन पर क्लिक करें|
  • अब स्कूल / कॉलेज के प्रधानाचार्य इंटरमीडिएट छात्रों के विवरण को भरने के लिए बोर्ड वेब पोर्टल तक पहुंचने के लिए User ID & Password का उपयोग करें, और लॉगिन पर क्लिक करें|
  • अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरकर फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें|
  • अंत में आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करके Submit पर क्लिक कर दें|

JAC Official Link

सभी छात्र इस प्रकार JAC कक्षा 8वीं परीक्षा फॉर्म 2021 भर सकते हैं, और स्कूल के प्रधानाध्यापक बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर पाएंगे, जिसकी जानकारी इस पेज में साझा की गई है. और इससे सम्बंधित सवालों का जवाब के लिए निचे बॉक्स में टिप्पणी छोड़ सकते हैं|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment