Sarkari News Sarkari Yojna

UP Certificate Verification: ऐसे करें उत्तर प्रदेश जाति आय निवास प्रमाण पत्र का ऑनलाइन सत्यापन, @edistrict.up.gov.in

UP Certificate Verification:- क्या आप उत्तर प्रदेश जाति/ आय/ निवास प्रमाण पत्र (Income, Caste & Residence Certificate) का ऑनलाइन सत्यापन कराना चाहते हैं यदि हाँ, तो आज के इस आर्टिकल में इस बारे में पूरी जानकारी हिंदी में प्रदान कराया गया है. जी हाँ, अगर आप उ०प्र० का एक नागरिक हैं और आपने कोई भी प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाया है और उस प्रमाण पत्र का सत्यापन (Certificate Verification) करना चाहते हैं, तो अब कोई सरकारी कार्यालय में जाने की कोई आवश्यकता नहीं है आप घर बैठे प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी e-District Uttar Pradesh के अधिकारिक पोर्टल edistrict.up.gov.in पर अपने जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र का सत्यापन कर सकते हैं, जिसके बारे में विस्तृत जानकारी इस लेख में दिया गया है.

जानकारी के लिए बता दें UP e District Portal पर आय जाति निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन के माध्यम से बनाने के साथ सत्यापन भी कर सकते हैं, और केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही बिभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. तो वेबसाइट https://edistrict.up.gov.in/ पर किस तरह से यूपी आय जाति निवास प्रमाण पत्र का ऑनलाइन सत्यापन कर सकेंगे इसके लिए सबसे सरल तरीका इस आर्टिकल में निचे बताया गया है. साथ हीं Uttar Pradesh Certificate Verification से संबंधी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी दिया है…

UP Certificate Verification

जैसा की आप सभी जानते होंगे जाति आय और निवास प्रमाण पत्र सभी महत्वपूर्ण दस्ताबेजों में एक है, जिसका उपयोग बिभिन्न कार्यों के लिए किया जाता है. इसलिए उ०प्र सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों को घर बैठे सुविधा प्रदान करने के लिए e-District Online Portal को लॉन्च किया है, जहाँ पर मोबाइल फोन, लैपटॉप कंप्यूटर की सहायता से नागरिक Caste Income and Residence Certificate बनाने के साथ प्रमाण पत्रों का सत्यापन कर सकते हैं. आप राज्य के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल edistrict.up.gov.in पर ऑनलाइन के माध्यम से जाति आय निवास प्रमाण पत्र का सत्यापन कर सकते हैं|

दोस्तों, उ०प्र० सरकार द्वारा ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल भारत सरकार के ई-गवर्नेंस योजना के अंतर्गत राज्य के नागरिकों की सुविधा के लिए लॉन्च किया गया है. इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक जाति, आय, निवास, अधिवास प्रमाण पत्र, शिकायत, जन वितरण प्रणाली, पेन्शन, विनमय, खतौनी, राजस्व वाद एवं रोजगार केन्द्रो मे पंजीकरण संबंधी सेवाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. इन सेवाओं के लिए लोगों को अब किसी सरकारी कार्यालय में चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है, वे e-District UP पोर्टल से घर बैठे इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं|

Uttar Pradesh Certificate Verification – Overview

आर्टिकल का नाम यूपी जाति आय निवास प्रमाण पत्र का सत्यापन
पोर्टल e-District Portal Up
लॉन्च किया गया राज्य सरकार द्वारा
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के नागरिक
उद्देश्यजन केंद्रित सेवाओं का कंप्यूटरीकरण करना
प्रमाण पत्र सत्यापन शुल्कनि:शुल्क
सत्यापन का तरीका ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttps://edistrict.up.gov.in/

यहाँ भी पढ़ें:- e-District UP Online Registration

UP Certificate Verification e District Portal की विशेषताएँ

  • e District Portal उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लॉन्च किया गया गया है|
  • इस पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों तक सेवाओं का लाभ एवं डिजिटल भारत की और जोड़ने के लिए किया जायेगा|
  • नागरिक UP e District Portal के माध्यम से Caste Certificate ,Income Certificate ,residence certificate से जुड़ी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर पाएंगे|
  • प्रमाण पत्र से संबंधित बिभिन्न सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है|
  • यह पोर्टल उत्तर प्रदेश आय जाति निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन सत्यापन करने का यह सबसे आसान उपाय है जिसमें नागरिक बिना समस्या के इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते है|
  • सीधेतौर पर प्रमाण पत्र से संबंधी सेवाओं को आसान बनाने के लिए यह प्रक्रिया शुरू की गयी है|

उत्तर प्रदेश जाति आय निवास प्रमाण पत्र के कार्य

  • UP Caste Certificate (जाति प्रमाण पत्र):- उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) राज्य के SC/ ST और OBC श्रेणी के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. इस प्रमाण पत्र में जाति संबंधित विवरण प्रस्तुत किया जाता है जिसके तहत नागरिको को किसी भी सरकारी या अन्य योजनाओं जॉब से संबंधित क्षेत्र में आरक्षण दिया जाता है|
  • UP Income Certificate (आय प्रमाण पत्र):- आय प्रमाण पत्र परिवार की वार्षिक आय के आधार पर बनाया जाता है. आवेदक द्वारा बनाये गए Uttar Pradesh Income Certificate अधिकतम 3 वर्ष के लिए वैध होता है। 3 साल के बाद आय प्रमाण पत्र के लिए फिर से रिन्यू कर सकते है|
  • UP Residence Certificate (निवास प्रमाण पत्र):- उत्तर प्रदेश निवास प्रमाण पत्र में पते से संबंधित सभी विवरण दर्ज किया जाता है. इस दस्तावेज के आधार पर नागरिक सरकार के द्वारा संचालित कई प्रकार की सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ को प्राप्त कर सकते है|

उत्तर प्रदेश जाति आय निवास प्रमाण पत्र का ऑनलाइन सत्यापन कैसे करें?

अगर आपने ऑनलाइन के माध्यम से अपने जाति आय निवास प्रमाण पत्र UP Certificate Online Verification करवाना चाहते हैं, तो निचे दिए गए आसान चरणों का पालन करें:-

  • सबसे पहले Uttar Pradesh e-District के अधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.up.gov.in/ पर जाएँ|
  • वेबसाइट के होम पेज आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा|
UP CERTIFICATE VERIFICATION
  • आपको ‘प्रमाण पत्र का सत्यापन’ के लिंक पर क्लिक करना है|
  • क्लिक करने पर Certificate Verification के आप्शन में जाएँ|
UP CERTIFICATE VERIFICATION
  • बॉक्स में अपना Application Number और Certificate ID दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक कर दें|
  • अब अगले पेज पर आपको UP Certificate Verification की सम्बंधित प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा|
  • इस प्रकार आपका उत्तर प्रदेश प्रमाण पत्र ऑनलाइन सत्यापन करने की विधि पूरा हो जायेगा|

Important Links

UP Certificate Verificationयहाँ क्लिक करें
Official Website https://edistrict.up.gov.in/

Conclusion:-

So finally, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से यूपी जाति आय निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन सत्यापन करने की पूरी जानकारी साझा किया है. तो अगर आपके मन में इससे सम्बंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment