Hindi Jankari

UP Polytechnic Exam 2020: 1 से 5 सितंबर के बीच होंगी UP पॉलीटेक्निक की प्रैक्टिकल परीक्षाएं, जाने पूरी डिटेल

UP Polytechnic Practical Exam 2020:- नमस्कार दोस्तों, तकनीकी शिक्षा बोर्ड, उत्तर प्रदेश (BTEUP) पॉलिटेक्निक की अंतिम वर्ष की छठे सेमेस्टर के सभी छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा सितंबर के पहले सप्ताह में आयोजित करने करने जा रहा है. यदि आप Uttar Pradesh Polytechnic Practical Exam 2020 का इन्तेजार कर रहे हैं, तो अब इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. जिसके बारे में सारी जनकारी इस पेज में निचे साझा की गई है|

जितने भी छात्र उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक में अंतिम वर्ष की छठे सेमेस्टर प्रैक्टिकल परीक्षा का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं, उन सभी को बता दें की यह परीक्षा 1 से 5 सितंबर 2020 के बिच आयोजित किया जायेगा. और छात्रों को यूपी पॉलिटेक्निक प्रैक्टिकल परीक्षा 2020 को ऑनलाइन के माध्यम से कराई जाएगी|

Latest Update:- प्रिय छात्रों, UP Polytechnic में अंतिम वर्ष (छठे सेमेस्टर) की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 सितंबर से लेकर 5 सितंबर 2020 के बिच ऑनलाइन के माध्यम से आयोजित की जाएगी, क्योंकि इसकी फैलसा COVID-19 संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए तकनीकी शिक्षा परिषद ने लिया है. उसके बाद छात्रों को अपने प्रोजेक्ट संस्थान खुलने के बाद जमा कराने होंगे|

उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक प्रैक्टिकल परीक्षा 2020

तो यूपी पॉलिटेक्निक ने अंतिम वर्ष से जुड़े छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन करने के लिए परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है. अगर जो छात्र राजकीय संस्थान (State Institute) में पढ़ने बाले हैं, उनकी प्रैक्टिकल परीक्षाएं कराने की निम्मेदारी उनके इंस्टिट्यूट को होगी. और निजी संस्थान (Private Institute) में पढ़ने बाले छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए राजकीय संस्थान से एक पर्यवेक्षक (Observer) को नियुक्त किया जायेगा, फिर उनकी परीक्षा को सम्पन्न कराया जायेगा. अधिक जानकारी आप निचे दिए गये न्यूज़ कट में भी देख सकते हैं|

1 से 5 सितंबर 2020 के बिच होगी पॉलीटेक्निक की प्रैक्टिकल परीक्षाएं

बता दें की तकनीकी शिक्षा परिषद (Council of Technical Education) के सचिव संजीव कुमार सिंह के मुताविक सभी छात्रों को 31 अगस्त 2020 तक अपने प्रैक्टिकल के लिए तैयारी करनी होगी. इस परीक्षा में इंजीनियरिंग (Engineering) से जुड़े 54,719 और फार्मेसी (Pharmacy) से जुड़े 12,861 छात्रों को मिलाकर करीब 67,580 छात्र पॉलिटेक्निक की अंतिम वर्ष की प्रैक्टिकल परीक्षा में उपस्थित होंगे|

तकनीकी शिक्षा परिषद के सचिव के मुताविक सभी छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा ऑनलाइन के माध्यम से आयोजित की जाएगी, और छात्रों को प्रोजेक्ट संबंधित प्रेजेंटेशन भी देनी होगी. क्योंकि उन्होंने यह भी बताया की अंतिम वर्ष के छात्रों को संस्थान खुलने के बाद अपने प्रोजेक्ट जमा करना अनिवार्य है. और इसके साथ हीं पॉलीटेक्निक में पढ़ने वाले प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर मिलने वाले मार्क्स भी 1 से 5 सितंबर के बीच परिषद कार्यालय में भेजा जायेगा|

सम्बंधित आर्टिकल:-

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment