Hindi Jankari Sarkari News

UP Voter List Me Naam Kaise Jode: यहाँ जाने वोटर लिस्ट में नाम कैसे जुड़वाएं ऑनलाइन @sec.up.nic.in

UP Voter List Me Naam Kaise Jode:- क्या आप उत्तर प्रदेश का एक स्थाई नागरिक हैं और वर्ष 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में अपना मतदान देने के लिए मतदाता सूची (Voter List) में नाम जुड़वाना चाहते हैं तो बिलकुल सही जगह पर हैं. आप चुनाव से पहले बहुत हीं आसान तरीके से वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा सकते हैं. आपको बता दें राज्य चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश (State Election Commission Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव के लिए वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण शुरू कर दिया है. ऐसे में आप वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाना चाहते हैं तो आवेदन दे सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के लिए एक लाख से अधिक शिक्षक, राजस्व कर्मी व अन्य सरकारी कर्मचारियों को लगाया गया है, यहाँ तक की सभी पंचायतों के मतदान केन्द्रों के BLO द्वरा घर-घर जाकर मतदाताओं का नाम UP NEW VOTER LIST में जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया है. आप ऑनलाइन/ ऑफलाइन के माध्यम से यूपी वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा सकते हैं.

लेकिन अगर आपके पंचायत में अभी तक Booth Label Officer (BLO) नहीं आया है तो आप BLO को फोन करके भी अपने घर बुलाकर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा सकते हैं, साथ हीं पंचायत के लोगों को Voter List में नाम जुड़वाने में मदद कर सकते हैं.

हालाँकि,अब सवाल है BLO का नंबर कहाँ से प्राप्त करें, तो राज्य निवार्चन आयोग के अधिकारिक पोर्टल पर सभी पंचायतों के हर वार्ड के BLO का नाम और मोबाइल नंबर उपलब्ध है. आप इस लेख में दी गयी जानकारी के अनुसार प्राप्त करके Uttar Pradesh Voter List 2022 में नाम जुड़वा सकते हैं. या फिर सीधे चुनाव आयोग के वेबसाइट से ऑनलाइन मतदाता सूची में नाम दर्ज करवा सकते हैं.

UP Voter List Me Naam Kaise Judwayen

उत्तर प्रदेश राज्य के ऐसे सभी जिनकी आयु 18 वर्ष या अधिक है, इसके बाबजूद अभी तक UP Voter List में नाम नहीं है तो वह वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा सकते हैं और 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में अपना मतदान दे सकते हैं. आप सभी निर्वाचन आयोग के अधिकारिक पोर्टल से वोटर लिस्ट बनवाने और मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. और जैसा बताया गया आप बूथ लेबल ऑफिसर (BLO) को अपने मोहल्ले में बुलवाकर सीधे UP VOTER LIST 2022 में नाम दर्ज करवा सकते हैं.

BLO मोबाइल नंबर कैसे प्राप्त करें? तो सबसे सरल तरीका निचे बताया गया है…

Voter List Me Naam Kaise Jode Key Highlights

आर्टिकल यूपी वोटर लिस्ट में नाम कैसे जुड़वाएं
राज्य का नाम उत्तर प्रदेश
प्राधिकरण State Election Commission Uttar Pradesh, Lucknow
अधिकारी Booth Label Officer (BLO)
वर्ष 2022
अधिकारिक वेबसाइट http://sec.up.nic.in/

How to find BLO number?, UP Voter List में नाम जोड़ने की प्रक्रिया

यदि आप UP Voter List में नाम जुड़वाना चाहते हैं तो निचे दिए गए चरणों का पालन करके BLO नंबर पता कर सकते हैं:-

  • राज्य निर्वाचन के अधिकारिक पोर्टल http://sec.up.nic.in/ पर जाएँ.
  • जैसे हीं आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने इस तरह का पेज ओपन हो जायेगा.
  • इसमें District/ Block और Gram Panchayat का चयन करके Show BLO बटन पर क्लिक कर दें.
  • क्लिक करते हीं BLO Mobile Number स्क्रीन पर दिखाई देगा|
  • आप इस तरह से बूथ लेबल ऑफिसर (BLO) नंबर निकाल सकते हैं|

Voter List में नाम दर्ज करवाने की ऑनलाइन प्रक्रिया

मतदाता सूची (Voter List) में नाम ऑनलाइन दर्ज करवाने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:-

  • सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
  • होम पेज से ‘नए वोटर कार्ड के लिए पंजीकरण’ लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड बनाकर वेबसाइट पर साइन अप करें.
  • अब फॉर्म में मांगी गयी जानकारी दर्ज करें.
  • और एड्रेस प्रूफ और फोटो आवश्यक दस्ताबेजों को स्कैन करके अपलोड कर दें.
  • अंत में सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें.

Voter ID के लिए आवश्यक दस्ताबेजों

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • उम्र प्रमाण पत्र
  • एड्रेस प्रूफ
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बिजली का बिल
  • गैस का बिल

Important Links

BLO Number डाउनलोड करें यहाँ क्लिक करें
न्यू वोटर आईडी के लिए पंजीकरण यहाँ क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइट http://sec.up.nic.in/
Conclusion

तो आप सभी दिए गए सीधे लिंक से बूथ लेबल ऑफिसर (BLO) नंबर डाउनलोड कर सकते हैं और उत्तर प्रदेश मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं. लेकिन इससे संबंधित अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment