JOBS

Bihar Agricultural University Sabour Recruitment 2023: आवेदन करें, यहाँ देखें पूरी प्रक्रिया

Bihar Agricultural University Sabour Recruitment 2023:- नमस्कार दोस्तों, बिहार कृषि विश्‍वविद्यालय, सबौर (Bihar Agricultural University, Sabour) ने हाल हीं में बिभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन फॉर्म आमंत्रित किया है. विश्वविद्यालय ने Bihar Agricultural University Sabour Vacancy Notification भी जारी किया है. और इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया August 2023 से शुरू हो गया है. आवेदन फॉर्म ऑफलाइन के माध्यम से भरा जा रहा है. वैसे सभी अभ्यर्थी जो बेसब्री से Bihar Agricultural University Sabour Recruitment 2023 का इन्तेजार कर रहे थे, उन सभी के लिए अच्छा अवसर है, अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले तक आवेदन कर सकते हैं.

अगर आप Bihar Agricultural University Sabour Bharti 2023 के लिए इच्छुक हैं, तो ऑफलाइन आवेदन करना होगा. भर्ती से संबंधित जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी. जैसे की Bihar Agricultural University Recruitment Eligibility Criteria, Age Limits, Application Fee, Vacancy Details, Important Dates, Selection Process & How to Apply? etc. साझा किया गया है.

इसके आलावा, Bihar Agricultural University Recruitment 2023 के लिए अप्लाई कैसे करना है, तो सबसे सरल तरीका साझा किया गया है इस आर्टिकल में.

इच्छुक सभी अभ्यर्थी Bihar Agricultural University Sabour Vacancy 2023 के लिए ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

Bihar Agricultural University Sabour Recruitment 2023

बिहार कृषि विश्‍वविद्यालय, सबौर ने असिसटेन्ट कम्पट्रोलर 01, असिसटेन्ट रजिस्ट्रार 01, लैब अटैन्डेन्ट 20, फॉरेस्टर 06, स्टेनोग्राफर 01, पर्सनल असिसटेन्ट 02, स्टेनोग्राफर 10, ऑफिश सुप्रीटेंडेन्ट 01, निम्न वर्गीय लिपिक 12, टेक्निकल असिसटेन्ट 20, फॉर्म मैनेजर 08 जैसे रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन फॉर्म आमंत्रित किया है. 10वीं और 12वीं पास सभी अभ्यर्थी इस BAU Recruitment 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

OPSC Medical Officer Recruitment 2023

जो भी अभ्यर्थी Bihar Agricultural University Sabour Recruitment 2023 के लिए इच्छुक हैं, वे September 2023 तक ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. BAU Vacancy के लिए आवेदन कैसे करना है, निचे बताया गया है.

Bihar Agricultural University Recruitment 2023 – Overview

Article NameBihar Agricultural University Sabour Recruitment 2023
Department’s NameBihar Agricultural University Sabour
Post’s NameVarious Post
Total Post82
Advt. No. 07/ 2023
Year2023
Qualification10th & 12th Pass
Official Notification Available Now
Apply ModeOffline
StateBihar
Apply Start Last DateSeptember 2023
CategoryJobs
Official Websitehttps://www.bausabour.ac.in/

BAU Recruitment 2023 Eligibility Criteria

तो ऐसे सभी अभ्यर्थी जो Bihar Agricultural University Sabour Recruitment 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन सभी को निम्नलिखित पात्रता मानदंड को पूर्ण करना होगा.

AAI Recruitment 2023

Educational Qualifications –

  • Assistant Controller – वाणिज्य एम. बी. ए में कम से कम 55% प्राप्तांक के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री या इसके समतुल्य तथा अच्छा शैक्षणिक अभिलेख हो.
  • Assistant Registrar – स्नातकोत्तर डिग्री के साथ कम से कम 55% प्राप्तांक या इसके समतुल्य यू. जी. सी. 7 प्वाइंट स्केल में ग्रेड बी के साथ अच्छा शैक्षणिक अभिलेख हो.
  • Lab Attendant – 10वीं कक्षा पास होना चाहिए,शारीरिक रुप से स्वस्थ होना चाहिए,सलाईकिल चलाने योग्य होना चाहिए आदि.

Bihar Education Department Vacancy 2023

  • Forester – विज्ञान विषय के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण.
  • Stenographer – आवेदक, स्नातक पास होना चाहिएअंग्रेजी आशुलेकन मे 80 शब्द प्रति मिनट व हिंदी आशुलेखन में 80 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए.
  • Personal Assistant – आवेदक, स्नातक पास होना चाहिएअंग्रेजी आशुलेकन मे 100 शब्द प्रति मिनट व हिंदी आशुलेखन में 80 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए.
  • Office Superintendent – आवेदक, स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए औरआवेदक उम्मीदवार के पास 3 साल से लेकर 8 सालों तक का अनुभव होना चाहिए.
  • Lower Division Clerk – मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा उत्तीर्णDCA Certificate In Computer,हिंदी टाईपिंग स्पीड 25 व अंग्रेजी टंकन मे 30 शब्द प्रति टंकन होना चाहिए।.
  • Technical Assistant – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविघालय से स्नातक की डिग्री.
  • Form Manager – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविघालय से स्नातक की डिग्री.
  • Photographer & Videographer – छायाकंन / विडियोग्राफी में मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री.

Amazon Delivery Franchise Kaise Le

Age Limits –

  • Minimum Age – 18 Yrs.
  • Maximum Age – अनारक्षित (पुरुष) – 37 वर्ष, अनारक्षित (महिला)/ पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) – 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) – 42 वर्ष.

Bihar Agricultural University Vacancy Details

Post NameNo. Of Posts
असिसटेन्ट कम्पट्रोलर01
असिसटेन्ट रजिस्ट्रार01
लैब अटैन्डेन्ट20
फॉरेस्टर06
स्टेनोग्राफर01
पर्सनल असिसटेन्ट02
स्टेनोग्राफर10
ऑफिश सुप्रीटेंडेन्ट01
निम्न वर्गीय लिपिक12
टेक्निकल असिसटेन्ट20
फॉर्म मैनेजर08
Total Post82

BAU Vacancy Notification

BAU Recruitment

Bihar Agricultural University Bharti 2023 Important Date

  • Application Start Date – August 2023
  • Application Last Date – September 2023

DTC Recruitment 2023 Apply Now

Bihar Agricultural University Vacancy Selection Process

  • Written Competitive Exam
  • Skill Test
  • Computer Proficiency Test
  • Physical Efficiency Test
  • Interview

Bihar Mid Day Meal MTS Vacancy 2023: 10वीं पास अप्लाई करें

Bihar Agricultural University Recruitment Application Fee

  • SC/ ST/ Female – Rs. 200/-
  • And Other All Category – Rs. 800/-

How to Apply for Bihar Agricultural University Recruitment 2023?

यदि आप Bihar Agricultural University Bharti Application Form भरना चाहते हैं तो स्टेप्स को फॉलो करे. –

  • विश्वविद्यालय के अधिकारिक वेबसाइट पर सबसे पहले जाएँ. – https://www.bausabour.ac.in/
  • वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको Advertisement 07/2023 dated 03.08.2023 (Advertisement for the post of Non teaching in Forestry College, Munger under jurisdiction of BAU, Sabour ऑप्शन देखने मिलेगा उसके आगे की ओर डाउनलोड का ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने इसका फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसे आपको डाउनलोड कर लेना है और उसे प्रिंट करवा लेना है.
  • अब इस आवेदन फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरना है और मांगे जाने वाली सभी दस्तावेजों को अटैच कर देना है.
  • इसके बाद आपको निबंधित डाक की मदद से अपने इस भरे हुए आवेदन फॉर्म को “प्रभारी पदाधिकारी (नियुक्ति) नियुक्ति शाखा, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर 813210” के पते पर अंतिम तिथि से पहले पहले भेजना होगा.

Important Links

Download FormClick Here
BAU Vacancy NotificationClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Official Websitehttps://www.bausabour.ac.in/

BTSC Driver Bharti 2023 Apply करें

Conclusion

तो इस आर्टिकल में Bihar Agricultural University Sabour Recruitment 2023 से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान कराया गया है. आवेदन करने के लिए इच्छुक सभी अभ्यर्थी भर्ती नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं, और अंतिम तिथि से पहले तक आवेदन कर सकते हैं.

लेकिन अगर आपके पास इस Bihar Agricultural University Recruitment 2023 से संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment