Contents
Bihar Badh Rahat Yojna:- नमस्कार दोस्तों, इस बार फिर बिहार के कई जिलों की नदियाँ उफान हो चुकी है, लेकिन राज्य के बहुत से ऐसे जिले है जो पूरी तरह बाढ़ से प्रभावित हो चूका है. जानकारी के माने तो बाढ़ के कारण राज्य के 16 जिलों की 69 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित हो चूका है. हालाँकि अब तक 20 से 25 लोगों की जाने भी चुकी है, लेकिन वहां पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमे लगातार बचाव कार्य में जुटी हुई भी है. लेकिन इसको लेकर बिहार सरकार द्वारा बिहार में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के प्रत्येक परिवार को 6,000 रुपये की सहायता राशी भी प्रदान रही है. तो राज्य के बहुत से लोग जानना चाहते हैं की इस बाढ़ राहत योजना के अंतर्गत मिल रहे 6,000 रुपये का लाभ कैसे प्राप्त कर सकते हैं|
अगर आप भी बिहार राज्य से हैं और जानना चाहते हैं की बिहार बाढ़ राहत योजना का लाभ कैसे उठाएं तो आपके लिए यह आर्टिकल काफी महत्वूर्ण है, आप इस लेख को अंत तक पढ़कर इसका लाभ आसानी से उठा सकते हैं|
बिहार बाढ़ राहत योजना – ओवरव्यू
आर्टिकल | बिहार बाढ़ राहत योजना |
विभाग | आपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार |
द्वारा शुरू किया गया | मुख्यमंत्री नितीश कुमार |
राज्य | बिहार |
उद्देश्य | बिहार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करना |
लाभ | 6000 प्रत्येक परिवार |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
वेबसाइट | www.aapda.bih.nic.in |
बाढ़ से प्रभावित जिलें
- सीतामढ़ी
- शिवहर
- सुपौल
- किशनगंज
- दरभंगा
- मुजफ्फरपुर
- गोपालगंज
- खगड़िया
- सरन
- समस्तीपुर
- पूर्वी चंपारण
- पश्चिमी चम्पारण
बाढ़ प्रभवित लोगों को इन परिस्थितयों में मिलेगा लाभ
- बिहार बाढ़ प्रभावित परिवार:- 6000 रुपये
- कपड़ा का नुकसान होने पर:- 1800 रुपये
- बर्तन के लिए:- 2000 रुपये
- फसल बर्बाद होने पर:- 6800 रुपये प्रति हेक्टेयर
- गाय, भैंस खो जाने या मर जाने पर:- 30000 रुपये
- घोड़ा पानी में बह जाने या खो जाने पर:- 25000 रुपये
- भेड़ ,बकरी और छोटे पशु की क्षति पर:- 3000 रुपये
- पक्का मकान, कच्चा मकान नुकसान होने पर:- 95100
- मुर्गी क्षति पर:- 50 रुपये प्रति, अधिकतम 5 हजार रुपये
- पक्का मकान के आंशिक क्षतिग्रस्त होने पर:- 5200 रुपये
- कच्चा मकान के आंशिक क्षतिग्रस्त होने पर:- 3200 रुपये
- जानवर के शेड नुकसान पर:- 2100 रुपये
- झोपड़ी का पूर्ण नुकसान पर:- 4100 रुपये
ऐसे उठाएं बिहार बाढ़ राहत के 6,000 रुपये का लाभ
अगर आप भी बिहार के इन जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से हैं तो आपको बिहार बाढ़ राहत योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने की कोई जरुरत नहीं है, क्योंकि यदि आप बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के रहने बाले हैं तो आपका डाटा राज्य सरकार अधिकारिक को भेज कर तैयार करवाएगी. और इस बाढ़ में जिन-जिन परिवारों की गाय, भैंस, बकरी, मकान, फसल आदि का नुकसान हुआ है उन्हें इसके बदले अलग से राशी उपलब्ध कराएगी, जैसा आपको ऊपर में बताया गया है|
बता दें की राज्य सरकार की तरफ से आपदा प्रबंधन बिभाग के अधिकारिक हीं इन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सूची तैयार करेंगे, जिसमे प्रभावित व्यक्ति का नाम, पता और उनका बैंक अकाउंट नंबर आदि जानकारी मौजूद होगी. लेकिन बाढ़ से अगर आपका फसल का भी नुकसान हुआ है तो इसके लिए कृषि बिभाग से सूची तैयार की जाएगी, फिर इसका भी लाभ अलग से मिल पायेगा|
यदि आप बाढ़ राहत योजना के अंतर्गत मिलने बाले 6,000 रुपये का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो अपने इलाके में आपको नजर रखना होगा की निरीक्षण अधिकारी कब आए हैं. अगर निरीक्षण अधिकारी आते हैं तो उनके पास जाकर अपना नाम सूची में जोड़बा लें, इसके बाद आपके खाते में पैसे पैसे आ जायेंगे. मुख्य रूप से इस योजना के लिए कोई आवेदन फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है|
बिहार बाढ़ राहत के लिए आवेदन करें ?
अगर जो लोग बिहार बाढ़ राहत के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो राज्य सरकार की आपदा विभाग के पोर्टल www.aapda.bih.nic.in इतना पर लॉगिन कर सकते हैं|
बिहार बाढ़ राहत योजना के बारे में पूरी जाकारी प्राप्त करने के लिए:- यहाँ क्लिक करें