BSEB

Bihar Board Matric Official Answer Key 2020 Released- Download BSEB 10th Answer Key Online

BSEB
Written by A to Z Classes

Bihar Board 10th Official Answer Key 2020: Hello Students, बिहार बोर्ड मैट्रिक 2020 का आधिकारिक उत्तर कुंजी बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड के ऑफिसियल साईट पर जारी कर दिया गया है जिसे आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. मैट्रिक परीक्षा 2020 के लिए उत्तर कुंजी 13 मार्च, 2020 को ऑफिसियल साईट पर जारी की गयी है. आप उतर कुंजी १५ मार्च तक डाउनलोड कर सकते हैं. और साथ ही आप इसके लिए ऑब्जेक्शन भी डाल सकते हैं १५ मार्च तक. बिहार बोर्ड ने सभी विषयों और सभी सेटों के लिए मैट्रिक परीक्षा उत्तर कुंजी जारी कर दी है. आप सेट ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी, एच, आई और जे के लिए आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. Bihar Board Matric Official Answer Key कैसे ऑनलाइन डाउनलोड करना है उसकी पूरी जानकारी निचे शेयर की गयी है.

Bihar Board 10th Answer Key 2020

बिहार बोर्ड 10 वीं आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी कर दी गयी है. स्टूडेंट्स 10 वीं वार्षिक बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के लिए आधिकारिक उत्तर कुंजी बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट www, biharbaordonline.bihar.gov पर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही उत्तर में कोई गलती रहने पर इसके सुधार के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं जिसके लिए डेट 13 मार्च, 2020 से 15 मार्च, 2020 तक निर्धारित किया गया है.

बीएसईबी मैट्रिक Answer कुंजी कैसे डाउनलोड करें?

  • बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • “मैट्रिक 2020 परीक्षा के संबंध में आपत्ति दर्ज करें” पर क्लिक करें
  • एक नया पेज खुलेगा
  • अपना रोल नंबर और रोल कोड डालें
  • सेट नंबर पर क्लिक करें
  • यहाँ पर पूछी गयी डिटेल्स भरें और सबमिट कर दें.
  • आपका आंसर की शो हो जायेगा और इसके लिए आपति भी दर्ज कर सकते हैं.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment