JOBS

BPSC Teacher Phase 2 Vacancy 2023: आवेदन करें, Notification Out, Exam Date & Full Vacancy Details

BPSC Teacher Phase 2 Vacancy
Written by A to Z Classes

BPSC Teacher Phase 2 Vacancy 2023:- मुख्यमंत्री नितीश कुमार के कैबिनेट ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की शिक्षक बहाली 2023 के तहत द्वितीय चरण में 6 से 12वीं कक्षा तक के 69,706 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए मंजूरी दे दी गई है. और बहुत जल्द बिहार लोक सेवा आयोग के अधिकारीयों द्वारा शिक्षक की भर्ती की जाएगी. सभी योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी इस BPSC Teacher Phase 2 Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. Advt. No. 27/2023 के तहत 05 November 2023 से आयोग के अधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है. आप सभी अंतिम तिथि से पहले तक BPSC Teacher Phase 2 Vacancy Online Form 2023 भर सकते हैं.

आपको बता दें बिहार शिक्षक भर्ती 2023 में 69,706 शिक्षकों की नियुकित की गयी है. इस भर्ती के माध्यम से कक्षा 6 से 12वीं तक के 69,706 पद और अति पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग में 1,000 से अधिक पदों को शामिल किया गया है.

Latest News:- नवीनतम समाचार के अनुसार Bihar BPSC 2nd Phase Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है. सभी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले तक आवेदन कर सकते हैं.

BPSC Teacher Phase 2 Vacancy 2023

बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार की अध्यक्षता में 19 सितंबर 2023 मंगलबार को हुई कैबिनेट की बैठक में Bihar BPSC Teacher Bharti के दुसरे चरण को मंजूरी दी गयी है.

हालाँकि, मंगलबार को हुई इस बैठक में लगभग 45 प्रस्तावों को खारिज भी कर दिया गया है. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा Bihar BPSC 2nd Phase Vacancy 2023 की जल्द हीं प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

Bihar BPSC Teacher Vacancy 2023 – Overview

Article NameBPSC Teacher Phase 2 Vacancy 2023: आवेदन करें, Notification Out, Exam Date & Full Vacancy Details
Department NameEducation Department (Government of Bihar)
Post NameTeacher
Total No. of Post69,706
Apply Start Date5th November 2023
Year2023
Mode of ApplyOnline
LocationBihar
Vacancy NotificationAvailable Now
CategoryLatest Jobs
Official Websitehttps://www.bpsc.bih.nic.in/

बिहार में द्वितीय चरण के तहत 69706 शिक्षकों की होगी नियुक्ति, BPSC Teacher Phase 2 Vacancy 2023 Notification Released

अगर आप भी BPSC Teacher Recruitment 2023 का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दुसरे चरण में 69706 शिक्षकों की बहाली की जाएगी.

आप सभी Bihar BPSC 2nd Phase Vacancy Details निचे से चेक कर सकते हैं. और ऐसा माना जा रहा है की आयोग द्वारा BPSC Second Phase Vacancy के लिए आवेदन प्रक्रिया भी जल्द हीं शुरू किया जायेगा.

BPSC Teacher Phase 2 Vacancy 2023 Required Educational Qualification

अगर आप BPSC Bihar Teacher Phase 2 Vacancy Online Form 2023 भरना चाहते हैं तो निम्नलिखित पात्रता मानदंड की जाँच करें. –

Class 6th to 8th –

  • स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा OR
  • कम-से-कम 50% अंकों सहित स्नातक या स्नातकोत्तर तथा बी.एड. OR
  • न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक (बी.एड.) OR
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (अथवा इसके समकक्ष) एवं (बी०एल०एड०) OR
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (अथवा इसके समकक्ष) एवं चार वर्षीय बी.ए./ बी.एससी.एड. या बी.ए.एड./बी.एससी.एड. OR
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक तथा एक वर्षीय बी.एड. (विशेष शिक्षा) OR
  • न्यूनतम 55% अंकों के साथ अथवा उसके समकक्ष ग्रेड के साथ स्नातकोत्तर और तीन वर्षीय एकीकृत बी० एड० – एम० एड०.

Class 9th To 10th For General Subjects –

  • विनिर्दिष्ट विषय/विषय समूह में कम से कम 50 प्रतिशत अंक सहित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा स्नातकोत्तर में (अथवा इसके समतुल्य) उत्तीर्ण एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक (बी० एड०). OR
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा स्नातकोत्तर (अथवा इसके समतुल्य) में कम से कम 45 प्रतिशत अंकों सहित स्नातक/ स्नातकोत्तर तथा 13.11.2002 को अधिसूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता के लिए आवेदन पत्र, आवेदन पत्र जमा करने की समय-सीमा, अध्यापक शिक्षा कार्यक्रमों की मान्यता के लिए मानदंडों और मानकों का निर्धारण तथा नए पाठ्यक्रम अथवा प्रशिक्षण शुरू करने के लिए अनुमति ) विनियम 2002 तथा 10.12.2007 को अधिसूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता मानदंड और क्रियाविधि) विनियम-2007 के अनुसार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक (बी०एड०). OR
  • राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से विनिर्दिष्ट विषय / विषय समूह में बी० ए०एड०/ बी०एससी०एड० की चार वर्षीय उपाधि.

Class 11th To 12th –

  • न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ निम्न विषय समूह में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से प्राप्त उपाधि:-
  • डी०ओ० इ०ए०सी०सी० से स्तर ‘ए’ एवं किसी विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि. OR
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या ए०आई०सी०टी०ई० से मान्यता प्राप्त संस्थान से बी०ई० (कम्प्यूटर साइंस/आई०टी०) या बी.टेक. (कम्प्यूटर साइंस / आई०टी०) अथवा समकक्ष उपाधि या भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से डिग्री या डिप्लोमा. OR
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या ए०आई०सी०टी०ई० से मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी स्ट्रीम में बी०ई० या बी०टेक० की उपाधि तथा कम्प्यूटर में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा. OR
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर साइंस में स्नातकोत्तर / एम०सी०ए० या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष उपाधि.

इस तरह होगी शिक्षकों की नियुक्ति, Bihar Teacher Vacancy 2023

आप सभी अभ्यर्थी BPSC Teacher Phase 2 Vacancy Details 2023 निचे से चेक कर सकते हैं. –

द्धितीय चरण शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा –

ClassTotal Post
मध्य विद्यालय (कक्षा 6वीं से लेकर 8वीं तक)31,982
माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 9वीं से लेकर 10वीं तक)18,877
माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 9वीं से लेकर 10वीं तक) विशेष विद्यालय अध्यापकों हेतु210
उच्च माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 11वीं से 12वीं) हेतु18,577

पिछड़ा वर्ग एंव अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत –

ClassTotal Post
प्रारम्भिक शिक्षक (प्रशिक्षित) कक्षा 6वीं से 8वीं तक234
माध्यमिक शिक्षक (स्नातक प्रशिक्षित)  (TGT) कक्षा 9वीं से लेकर  10वीं तक 248
उच्च माध्यमिक शिक्षक (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित)  (PGT) कक्षा 11वीं से लेकर  12वीं तक403
प्रधानाध्यापक हेतु रिक्त पद31

BPSC Teacher Phase 2 Vacancy 2023 Salary Details

द्धितीय चरण शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा –

ClassSalary
मध्य विद्यालय (कक्षा 6वीं से लेकर 8वीं तक)Rs. 28,000/-
माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 9वीं से लेकर 10वीं तक)Rs. 31,000/-
माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 9वीं से लेकर 10वीं तक) विशेष विद्यालय अध्यापकों हेतुRs. 31,000/-
उच्च माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 11वीं से 12वीं) हेतुRs. 32,000/-

पिछड़ा वर्ग एंव अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत –

ClassSalary
प्रारम्भिक शिक्षक (प्रशिक्षित) कक्षा 6वीं से 8वीं तकRs. 28,000/-
माध्यमिक शिक्षक (स्नातक प्रशिक्षित)  (TGT) कक्षा 9वीं से लेकर  10वीं तकRs. 31,000/-
उच्च माध्यमिक शिक्षक (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित)  (PGT) कक्षा 11वीं से लेकर  12वीं तकRs. 32,000/-
प्रधानाध्यापक हेतु रिक्त पदRs. 35,000/-

Bihar Teacher Qualifying Marks

  • General – 40%
  • OBC – 36.5%
  • EBC – 34%
  • SC/ST, Women, Divyang (Physically Disabled) – 32%

Bihar BPSC 2nd Phase Vacancy 2023 Important Date

EventsDates
आधिकारीक अधिसूचना को जारी किया जायेगा04.11.2023
ऑनलाइन रजिस्ट्रैशन प्रक्रिया को शुरु किया जायेगा05.11.2023
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरु किया जायेगा10.11.2023
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अन्तिम तिथि25.11.2023
विलम्ब शुल्क के साथ भुगतान करने की अन्तिम तिथि17.11.2023
परीक्षा का शुभारम्भ होगा07.12.2023
परीक्षा  का अन्त होगा12.12.2023

How to Apply Online for BPSC Teacher Phase 2 Vacancy 2023?

यदि आप BPSC Teacher Phase 2 Vacancy 2023 Online Apply करना चाहते हैं तो निम्नलिखित चरणों का पालन करें. –

  • सबसे पहले निचे उपलब्ध सीधे ‘Apply Online’ के विकल्प पर क्लिक करें.
  • वेबसाइट का पेज आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगा.
  • अब आपको School Teacher/ Headmaster Recruitment Examination Apply Online लिंक पर क्लिक करें.
  • क्लिक करते हीं रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा.
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सफलतापूर्वक भरकर अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण करें.
  • इसके बाद आपको लॉगिन कर लेना है.
  • लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरना होगा.
  • फिर मांगे जाने बाले सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड कर देना है.
  • सभी उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा.
  • अंत में आपको सबमिट कर देना है, जिसके बाद रशीद मिल जाएगी.

Important Links

Apply OnlineClick Here>>>
Join Telegram GroupClick Here
Vacancy NotificationClick Here
Official Websitehttps://www.bpsc.bih.nic.in/

Conclusion

तो आज के इस आर्टिकल में BPSC Teacher Phase 2 Vacancy 2023 से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी साझा किया गया है. इच्छुक सभी उम्मीदवार बॉक्स में उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके BPSC Bihar School Teacher & Headmaster Phase 2 Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

लेकिन अगर आपके पास Bihar 2nd Phase Teacher Recruitment 2023 से संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment