Contents
BRABU Graduation TDC Part 3 Exam Form Date 2020 :- नमस्कार दोस्तों, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी का परीक्षा विभाग ग्रेजुएशन TDC पार्ट 3 परीक्षा 2020 के लिए एग्जाम फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है| BRABU द्वारा जारी की गई सुचना के अनुसार TDC भाग 3 परीक्षा 2020 सत्र 2017-20 के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रियाअगले सप्ताह से शुरु होने जा रहा हैं| इस यूनिवर्सिटी में जो भी छात्र ग्रेजुएशन पार्ट 3 मे प्रवेश करना चाहते हैं, वे निचे दी गई तारीखों के अनुसार परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं|
BRABU ग्रेजुएशन TDC पार्ट 3 परीक्षा फॉर्म के बारे मे आधिकारिक अधिसूचना बहुत जल्द ही यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी| सभी छात्र इसके ऑफिसियल वेबसाइट से BRABU TDC पार्ट 3 परीक्षा फॉर्म नोटिस डाउनलोड कर सकते हैं| इसके साथ ही BRABU TDC परीक्षा फॉर्म 2020 बीआरएबीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में भरे जाएंगे|
BRABU में ग्रेजुएशन पार्ट 3 मे भर्ती होने वाले सभी उम्मीदवार इस यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं| आप सभी के सुविधा के लिए हमने परीक्षा फॉर्म भरने की तारीखों के बारे मे जानकारी प्रदान की हैं| इसके साथ ही BRABU TDC पार्ट 3 परीक्षा फॉर्म भरने के लिए डायरेक्ट लिंक निचे दी गई हैं|
29 SEPT 2020 SE ISKA FORM BHARANA SHURU HO CHUKA HAI. ONLINE FORM BHARNE KI JANKARI NICHE DI GYI HAI.
BRABU PART 3 KA EXAM FORM 28 Sept 2020 SE ONLINE BHARA JANA THA. KEKIN ABHI TAK ISKI KOI SUCHNA NAHI DI GYI HAI. TO JAISE HI ISKE BARE ME SUCHNA DI JAATI HAI SABSE PAHLE IS ARTICLE ME UPDATE KAR DIYA JAYEGA.
BRABU TDC पार्ट 3 परीक्षा फॉर्म 2020
आप सभी के जानकारी के लिए बता दें BRABU TDC पार्ट 3 परीक्षा 2020 के सत्र 2017-20 के लिए परीक्षा फॉर्म सितंबर 2020 के 4 वें सप्ताह से भरा जाएगा| BRABU TDC पार्ट 3 परीक्षा 2020 का परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन मोड में BRABU की आधिकारिक वेबसाइट पर भरा जाएगा| इस परीक्षा फॉर्म को केवल वहीं छात्र भर सकते हैं जिन्होंने TDC पार्ट 1 और TDC पार्ट 2 क्लियर किया हो|
जैसा की आप ऊपर न्यूज़ पेपर कट मे देख सकते हैं की ग्रेजुएशन की परीक्षाओं को लेकर BRABU पुरी तैयारी कर रही हैं| हालांकि, BRABU TDC पार्ट 3 परीक्षा फॉर्म 2020 की आधिकारिक तारीखें अभी जारी नहीं की गई हैं| जैसे ही BRABU इसे जारी करेगा हम तारीखों को अपडेट कर देंगे| आप सभी हमारे इस पेज के साथ बने रहें ताकि आपको समय समय पर सभी अपडेट प्राप्त होते रहें|
BRABU यूजी पार्ट 3 परीक्षा फॉर्म 2020 Overview
यूनिवर्सिटी का नाम | बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी (BRABU) |
कोर्स का नाम | ग्रेजुएशन |
परीक्षा का नाम | TDC पार्ट 3 |
शैक्षिक सत्र | 2017-20 |
परीक्षा फॉर्म भरने की आरंभ तिथि | 29 Sept 2020 |
परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि | 12 OCT 2020 |
फॉर्म भरने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.brabu.edu.in |
BRABU TDC पार्ट 3 एग्जाम 2020 – महत्वपूर्ण तिथियां
Events | Date |
TDC पार्ट 3 परीक्षा 2020 के लिए आधिकारिक अधिसूचना | 28 SEPT 2020 |
BRABU TDC Part 3 परीक्षा फॉर्म भरने की शुरुआत | 29 SEPT 2020 |
TDC Part 3 परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि | 12 OCT 2020 |
TDC Part 3 थ्योरी परीक्षा 2018-21 की शुरुआत | घोषित किया जाना हैं |
पार्ट 3 प्रैक्टिकल परीक्षा 2020 | घोषित किया जाना हैं |
BRABUTDC Part 3 रिजल्ट ऑनलाइन | घोषित किया जाना हैं |
स्नातक तृतीय वर्ष के परीक्षा फॉर्म भरने हेतु दिशा निर्देश –
- 1. विश्वविद्यालय की पार्ट थ्री के परीक्षा फॉर्म हेतु वेबसाइट https://brabu.edu.in पर पार्ट थ्री के परीक्षा फॉर्म के लिंक पर क्लिक करे |
2 विश्वविद्यालय की पार्ट थ्री के परीक्षा फॉर्म हेतु वेबसाइट www.bramuonline.in पर जा कर Student मेनू में दिए हुए स्टेप 1 (Part 3 Exam Form — Step 1 Registration पर क्लिक कर अपना नाम, पंजीकरण संख्या, रौल नंबर, मोबाईल नम्बर एवम् ईमेल आईडी भरते हुए खुद को रजिस्टर्ड करना है।
3. परीक्षा फॉर्म भरने से पूर्व छात्र के पास उनके नवीनतम फोटो एवम् हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी उपलब्ध होनी चाहिए । जिसकी अधिकतम फाईल साइज 100 KB से कम होनी चाहिए। स्कैन किए हुए फोटो एवं हस्ताक्षर का format .jpg या .png होना चाहिए। छात्र के पास उनके पार्ट वन एवं पार्ट टू का अंकपत्र भी होना आवश्यक है। परीक्षा फॉर्म में विगत वर्ष (पार्ट वन एवं पार्ट टू ) के विषयवार Theory एवं Practical के अंक भरने है |
4. इसके उपरांत उनको अपने ईमेल आईडी पर लॉगिन के लिए यूजर आईडी एवम् पासवर्ड प्राप्त होगा। जिसके माध्यम से छात्र स्टेप 2 पर क्लिक कर लॉगिन करेंगे
5. लॉगिन के पश्चात बाएं तरफ दिए हुए मेनू में Basic information का चयन करते हुए अपने पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, धर्म, मूल निवास, मोबाईल नम्बर एवम् अन्य विवरणों को भरने के उपरांत Save करते हुए अगले मेनू का चयन करना है । Save मेनू को दबाने से पूर्व अपने विवरण की जांच अवश्य कर लें, आपके द्वारा दी गयी सूचना गलत पाए जाने पर आपका आवेदन रद्द किया जा सकता है ।
6. उसके उपरांत छात्र को Academic Information में पूछे गए विवरण यथा Student type , College , Faculty एवं Course को भरने के उपरांत Save करते हुए अगले मेनू का चयन करना है । विवरण को सावधानी पूर्वक भरे |
7. उसके उपरांत Paper Information मेनू में पूछे गए विवरण को ध्यानपूर्वक भरते हुए ,विगत वर्ष (पार्ट वन एवं पार्ट टू ) के विषयवार Theory एवं Practical के अंक भरने के पश्चात् Save बटन पर क्लिक करना है ।
8. उसके बाद अपने पूरे परीक्षा फॉर्म का पुनः अवलोकन करते हुए, Finalize Form मेनू पर क्लिक करने के उपरांत Final Submit बटन पर क्लिक कर परीक्षा फॉर्म को पूर्ण करे | विवरण को सावधानी पूर्वक भरे , अगर आपको कोई त्रुटि दिख रही है तो Final Submit बटन पर क्लिक ना करे एवं उस त्रुटि को सुधार ले | Final Submit बटन पर क्लिक करने के उपरांत परीक्षा फॉर्म में त्रुटि का सुधार छात्र के लॉगिन से संभव नहीं होगा | Final Submit बटन पर क्लिक करने के उपरांत परीक्षा फॉर्म की 2 प्रति में प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखे तथा अपने संबंधित महाविद्यालय में विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि से पूर्व जमा करे । परीक्षा फॉर्म में त्रुटि की स्थिति में अपने महाविद्यालय से संपर्क कर सुधार कराने होंगे |
Steps to fill Examination form(Part-III)2020
- Step 1. Get registered to fill the Part-III examination form (2020).
- Step 2. Login with credentials sent on email to fill the Part-III examination form (2020).
- Step 3. After successful login to the examination portal read the instruction carefully to fill the Part-III examination form (2020).
BRABU TDC Part 3 परीक्षा फॉर्म 2020 ऑनलाइन कैसे भरें ?
आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करके BRABU TDC पार्ट 3 परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन मोड में भर सकते हैं :-
- सबसे पहले BRABU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं|
- इसके होम पेज पर “TDC पार्ट 3 परीक्षा फॉर्म” पर क्लिक करें|
- इसके बाद “परीक्षा फॉर्म भरने के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करें|
- आपके सामने मे एक परीक्षा फॉर्म खुलेगी, उस फॉर्म में पूछे गए सभी विवरण भरें|
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें|
- परीक्षा फॉर्म शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें|
- अंत मे फॉर्म दोबारा जांचने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर दें|
BRABU Part 3 Exam Form | Click Here |
Official Website | Click Here |
इस प्रकार आप सभी परीक्षा फॉर्म भरने के तिथि जारी हो जाने के बाद, ऊपर बताए गए तरिके से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं| BRABU पार्ट 3 परीक्षा फॉर्म से जुड़ी सभी अपडेट के लिए आप हमारे इस पेज पर नियमित रूप से बने रहें, आप हर अपडेट सही समय पर यहाँ मिल जाएगी|
हमें उम्मीद हैं आपको यहाँ दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी, यदि आपके मन में अभी भी BRABU ग्रेजुएशन TDC पार्ट 3 परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर कोई सवाल हैं तो आप हमसे अपना सवाल निचे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं|
Dear sir,
Signature ke jagah pe photo uplod ho gaya h technical problem se kya karna hoga.
Plz sir reply me