Jankari

LIC दे रहा है सस्ते में घर खरीदने का मौका, इन ग्राहकों को मिलेगा सीधा फायदा

LIC Home Loan:- नमस्कार मित्रों, यदि आप इस समय कही भी घर खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है. जैसा आपको पता है की इस COVID-19 महामारी और लॉकडाउन के कारण देश भर में हर चीज ठप पड़ा है, लेकिन अगर आप इस महामारी में कहीं घर खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो यह आपके सही वक्त है. दरअसल, बहुत से बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों ने होम लोन लेनें पर व्याज दर कम कर दी है. बता दें की इस कोरोना काल में बहुत से ऐसे बैंक है जो दो से तिन बार ब्याज दर में कटौती की है. लेकिन इस लिस्ट में भारतीय जीवन बिमा निगम की कंपनी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LICHFL) का भी नाम जुड़ा हुआ है. असल में यह LIC Housing Finance ने Home Loan सभी ग्राहकों को प्रदान करने के लिए की ब्याज दर में कटौती किया है. जिसके लिए हमने इस पृष्ट में पूरी जानकारी हिंदी में शेयर किया है, आप इस लेख को पूरा पढ़कर आसानी के कम ब्याज दर पर होम लोन ले सकते हैं|

LIC दे रहा सस्ते में घर खरीदने का मौका, इन ग्राहकों को​ सीधा फायदा

आपको बता दें की अब होम लोन लेने बाले नए ग्राहकों के लिए अब ब्याज दर को घटाकर 6.90% कर दिया गया है, जो LIC हाउसिंग फाइनेंस की अब तक यह सबसे निम्न ब्याज दर है. अगर जिन ग्राहकों का सिविल स्कोर 700 या उससे अधिक होगा उन्हें इस दर पर काफी आसानी से होम लोन उपलब्ध करवाया जायेगा|

दरअसल, LIC Housing Finance Company की तरफ से हीं यह जारी की गई ब्यान के मुताविक सिबिल में 700 अंक या इससे अधिक स्कोर रखने वाले नये खरीदारों के लिए न्यूनतम 50 लाख रुपये तक का होम लोन पर ब्याज दर केबल 6.90 फीसदी से शुरू की जाएगी|

80 लाख रुपये से अधिक लोन लेने बालों के लिए 7% से अधिक ब्याज होगी

तो इसी प्रकार इतने हीं स्कोर के साथ अगर कोई व्यक्ति 80 लाख रुपये तक का होम लोन लेना चाहते हैं तो उनके लिए न्यूनतम 7% की ब्याज दर होगी. क्योंकि LICHFL (Life Insurance Corporation of India Company Housing Finance Limited) के प्रबंध निदेशक और CEO सिद्धार्थ मोहंती ने बताया है की कंपनी के होम लोन पर ब्याज दर अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुँच चुकी है, इसलिए सभी के कर्ज पर मासिक क़िस्त का भुगतान भी कम होगा. और इससे सभी को मकान खरीदने के लिए मांग बढ़ाने में काफी सहायता भी मिलेगी|

LIC दे रहा सस्ते में घर खरीदने का मौका, इन ग्राहकों को​ सीधा फायदा

कंपनी ने अप्रैल में 800 अंक या इससे अधिक स्कोर पर घर खरीदने के लिए 7.5% ब्याज कर दिया था

अब आपको इस लेख के माध्यम से बता दें की कंपनी ने कुछ महीने पिछले अप्रैल में सिविल में 800 अक अथवा इससे अधिक स्कोर रखने बाले नए मकान खरीदारों के लिए होम लोन पर ब्याज दर को घटाकर 7.5% कर दिया था. हालाँकि, अब LIC Housing Finance Company ने सभी पेंशन भागियों के लिए के एक खास लोन प्रोडक्ट भी जारी किया है, जिसके अंतर्गत बना हुआ मकान खरीदने बाले ग्राहक को 6 EMI की छुट और निर्माणधीन मकानों के लिए क़िस्त की भुगतान पर 48 महीने की रोक अवधि जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध की है.

तो अगर आप भी इस कोरोना काल में कहीं घर खरीदने के लिए इच्छुक हैं, तो आप LIC Housing Finance Company के तरफ से 50 लाख रुपये तक का 6.90% की ब्याज दर से दिए जा रहे होम लोन का लाभ उठा सकते हैं, जिसकी सभी सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में शेयर किया जा चूका है. आप चाहें तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से इससे सम्बंधित और भी सवाल पूछ सकते हैं|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment