Form Fill Up LNMU

LNMU UG Part 1 Registration 2021 – BA/ B.Sc/ B.Com ऑनलाइन पंजीकरण @lnmu.ac.in

LNMU UG Part 1 Registration Form:- नमस्कार दोस्तों, ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU) UG कोर्स BA/ B.Sc/ B.Com पार्ट 1 परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म शुरू करने जा रहा है. जिन छात्रों ने LNMU में शैक्षणिक सत्र 2020-23 में स्नातक पाठ्यक्रम में प्रबेश लिए हैं, वे पार्ट 1 एग्जामिनेशन 2021 के लिए ऑनलाइन के माध्यम से पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं. जिसके लिए इस पृष्ट में सभी सम्पूर्ण जानकारी साझा किया जा रहा है|

अगर आप भी इस वर्ष ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम (BA/ B.Sc/ B.Com) सत्र 2020-23 में प्रबेश लिए हैं, तो आप सभी की जानकारी के लिए बता दें की LNMU पार्ट 1 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में स्वीकार किया जाएगा. जो जनबरी 2021 से भरा जायेगा|

Latest Update:- LNMU भाग 1 रजिस्ट्रेशन 2021 के लिए अभी कोई अधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की है, उम्मीद है कि एलएनएमयू दिसंबर 2020 में भाग 1 पंजीकरण के लिए अधिसूचना की घोषणा करेगा. और जैसे हीं LNMU पार्ट 1 रजिस्ट्रेशन के लिए अधिकारिक अधिसूचना अपने ऑफिसियल पोर्टल पर प्रकाशित करता है, तो हम इस पेज में अपडेट करेंगे|

LNMU UG Part 1 Registration 2021

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में जितने भी उम्मीदवार इस वर्ष स्नातक BA/ B.Sc/ B.Com पाठ्यक्रम शैक्षणिक सत्र 2020-23 में एडमिशन ले चुके हैं. उन सभी को इस पोस्ट के माध्यम से सूचित किया जाता है की LNMU UG भाग 1 पंजीकरण फॉर्म जनबरी 2021 से भरा जायेगा. जो परीक्षा प्राधिकरण द्वारा यूनिवर्सिटी के अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड़ में स्वीकार किया जायेगा|

सभी उम्मीदवारों को भाग 1 पंजीकरण फॉर्म 2021 भरने के लिए LNM यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट यानी http://lnmu.ac.in/ पर जाना होगा. जिसके लिए इस आर्टिकल में निचे LNMU के ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक उपलब्ध कराया गया है. सभी उम्मीदवार दिए गये लिंक की मदद से LNMU Part 1 Registration Form 2021 ऑनलाइन भर सकते हैं|

LNMU BA/ B.Sc/ B.Com Part 1 Registration 2021 – Details

यूनिवर्सिटी का नाम ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU)
कोर्स UG (BA/ B.Sc/ B.Com)
परीक्षा पार्ट 1 परीक्षा 2021
शैक्षणिक सत्र 2020-23
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म की तारीख जनबरी 2021 (Expected)
आर्टिकल श्रेणी LNMU पार्ट 1 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021
अधिकारिक वेबसाइट http://lnmu.ac.in/

LNMU Graduation Part 1 Examination 2021 Online Registration

जैसा आप सभी को ऊपर बताया गया की LNMU स्नातक भाग 1 परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म जनवरी 2021 में भरा जाएगा. सभी छात्र स्नातक पंजीकरण फॉर्म 2021 आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से भर पाएंगे|

और हाँ, जिन छात्रों ने LNMU में 2020-23 में विश्वविद्यालय प्रबंधन सूचना प्रणाली (UMIS) का उपयोग करके प्रबेश लिया है, केबल उन्हें हीं LNMU स्नातक भाग 1 परीक्षा पंजीकरण फॉर्म 2021 भरने की अनुमति दी जाएगी. ऐसे भी प्रत्येक प्रवेशित छात्रों को पार्ट 1 एग्जामिनेशन 2021 में उपस्थित होने के लिए LNMU पार्ट 1 रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2021 भरना अनिवार्य है|

LNMU Registration Form 2021 भरने के बाद छात्रों को नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन मोड में हीं पंजीकरण फॉर्म शुल्क का भुगतान करना होगा. LNMU रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें, इसके लिए इस पृष्ट में निचे स्टेप बी स्टेप तरीका बताया गया है|

LNMU Part 1 Registration 2021 महत्वपूर्ण तिथि

इवेंट्स महत्वपूर्ण तिथि
यूजी पंजीकरण के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारीजनबरी 2021 के दुसरे सप्ताह
ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन पत्र जमा करने की शुरुआतजनबरी 2021 के तीसरे सप्ताह
ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथिफरबरी 2021 के तीसरे सप्ताह
देर से जुर्माना के साथ पंजीकरण फॉर्म भरने की अंतिम तिथिफरबरी 2021 के अंतिम सप्ताह
ऑनलाइन UG पंजीकरण पर्ची डाउनलोड शुरू करेंमार्च 2021

LNMU भाग 1 परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म कैसे भरें?

LNMU भाग 1 रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए निचे स्टेप बाई स्टेप तरीका बतलाया गया है, आप बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके LNMU Part 1 Registration Form 2021 आसानी से ऑनलाइन भर सकते हैं|

  • सबसे पहले LNMU के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें|
  • http://lnmu.ac.in/
  • वेबसाइट के होम पृष्ट से UG Registration 2021 (Session 2020-23) के लिंक पर क्लिक करें|
  • क्लिक करते हीं स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा|
  • आप पंजीकरण फॉर्म में पूछी गई सारी बिवरण को दर्ज करें|
  • अब अपना सभी आवश्यक दस्ताबेजों को अपलोड करे|
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करना होगा|
  • अंत में सबमिट बाले बटन पर क्लिक कर दें, आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा|
  • आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं|

LNMU Part 1 Online Registration 2021 Important Link

Apply Online Part 1 Registration Form 2021Update Soon
Download Notification To be announced
Official Website http://lnmu.ac.in/

FAQ’s 

Q.1. क्या मुझे LNMU UG परीक्षा 2020-23 के लिए पंजीकरण फॉर्म भरना होगा?
उत्तर:-
हाँ, LNMU के तहत कॉलेजों में नामांकित छात्रों को स्नातक परीक्षा 21 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा|

Q.2. LNMU UG Registration 2021 की प्रक्रिया क्या है?
उत्तर:-
UG प्रवेशित उम्मीदवारों को एलएनएमयू की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन पत्र भरना होगा| www.lnmu.ac.in/ www.lnmuuniversity.in/login.

Q.4. LNMU भाग 1 पंजीकरण 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होगी?
उत्तर:-
UG 2020-23 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया जनवरी/ फरवरी 2021 में शुरू होगी|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment