Hindi News News

LPG Gas Cylinder: एलपीजी गैस के दाम ₹200 सस्ता, जाने यहाँ LPG Gas New Price

LPG Gas Cylinder New Rate
Written by A to Z Classes

LPG Gas Cylinder:- भारत सरकार (Indian Government) द्वारा LPG Gas Cylinder की नए नियम को लागु कर देश के नागरिकों को रहत दिया गया है. सरकार की ओर से LPG Gas New Rate जारी कर दिया गया है. जी हाँ, सभी गैस कनेक्शन बालों को काफी फायदा होने जा रहा है, तो यदि आप भी Bharat, Indane, HP Gas धारक हैं तो आपको जानना बेहद जरुरी है की LPG Gas Cylinder पर सरकार द्वारा नया नियम क्या लागु किया गया है.

दोस्तों, भारत सरकार की ओर से देश के आम नागरिकों को LPG Gas Cylinder Price से काफी रहत दिया गया है, जिसका फायदा सभी एलपीजी गैस धारकों को मिलेगा.

LPG Gas Cylinder हुआ सस्ता

जी हाँ, बिलकुल आपने सही सुना भारत सरकार द्वारा एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम पुरे देश भर में सस्ता कर दिया गया है. देश भर में September 2023 से एलपीजी गैस का नए रेट LPG Gas Cylinder New Price लागु कर दिया गया है.

देश के सभी शहरों में गैस सिलेंडर ₹200 सस्ता कर दिया गया है, जिससे अब सभी आम नागरिक जो Bharat, Indane, HP Gas धारक हैं वह एलपीजी गैस अपने घर लेकर जा सकते हैं.

LPG Gas Cylinder अब ₹1000 में मिलेगा

जैसा की हम सभी जानते हैं की देश में दिन प्रतिदिन महगाई आसमान छु रहा है. ऐसे में भारत वासियों को जो एक आम नागरिक का जीवन व्यतीत करते हैं उन सभी को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. आमतौर पर जो एलपीजी गैस धारक हैं, वे महगाई के कारण LPG Gas Cylinder का लाभ नहीं ले पा रहे हैं.

पिछले कुछ सालों से LPG Gas Cylinder Rate आसमान छु रहा था, साथ हीं साथ पेट्रोल डीजल के दाम भी सरकार द्वारा काफी तेजी से बढाया गया है. एलपीजी गैस महगा होने के कारण लोग अपना सिलेंडर नहीं भरवा रहे थे और काफी दिनों से गैस सिलेंडर सस्ता होने का इन्तेजार कर रहे थे पर अब घबराने की कोई जरुरत नहीं है. आप निचे से सभी शहरों के LPG Cylinder New Rate देख सकते हैं.

₹1200 के जगह अब ₹1000 में मिलेगा LPG Cylinder

आपको पता होगा पिछले कुछ सालों से एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम लगभग 1200/- रु० तक पहुँच गया था. हालाँकि अब सरकार द्वारा उसका दाम ₹200 सस्ता कर दिया गया है. जो एलपीजी गैस सिलेंडर 1103 रुपए की मिलती थी वह अब 903 रुपए की मिलेगी.

जानकारी के लिए बता दें राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1103/- रु० थी, लेकिन सरकार द्वारा 200 रु० की छूट मिलने के बाद अब ये सिलेंडर दिल्ली में 903/- रु० में उपलब्ध होगी.

14.2 किलोग्राम घरेलु उपयोग बाले LPG सिलेंडर का नया दाम, LPG Cylinder New Rate

सभी Bharat, Indane, HP Gas धारक जो 14.2 किलोग्राम घरेलु उपयोग बाले LPG सिलेंडर 1100रु० से 1200 रु० में उठा रहे थे, अब इस एलपीजी सिलेंडर को मात्र ₹1000/- में खरीद कर अपने घर लेकर जा सकते हैं.

City NameLPG Cylinder New Rate
पटना 1001/- रु०
दिल्ली903/- रु०
कानपुर918/- रु०
मुंबई902.50/- रु०
कोलकाता929/- रु०
चेन्नई918/- रु०
प्रयागराज956/- रु०
भोपाल908.50/- रु०
जयपुर906.50/- रु०
रायपुर974/- रु०

दोस्तों, अगर हम 14.2 किलोग्राम घरेलु उपयोग बाले LPG सिलेंडर के दाम की बात करें तो June-July 2021 में इसकी कीमत 850/- रु० के आस पास थी. लेकिन इसके बाद सितंबर में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में सरकार द्वारा बढ़ोतरी की गई थी.

अब आप सभी एलपीजी गैस सिलेंडर धारक मात्र ₹1000 में खरीद कर अपने घर लेकर जा सकते हैं.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment