Contents
MG University UG Admission 1st Allotment Result 2020:- महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी (MGU), कोट्टायम केरल ने अंडरग्रेजुएट (UG) प्रबेश के लिए प्रथम आवंटन परिणाम (First Allotment Result) अपने अधिकारिक पोर्टल पर जारी कर दिया है. UG सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस (CAP) 2020-21 के लिए आवेदन करने वाले छात्र यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल साईट http://ot.mgu.ac.in/ugcap पर जाकर लॉगिन करके कॉलेज वार फर्स्ट (1st) अलॉटमेंट रिजल्ट, लास्ट इंडेक्स मार्क्स चेक कर सकते हैं. और साथ हीं सभी छात्र MGU CAP के माध्यम से UG कार्यक्रमों में प्रवेश की पूरी अनुसूची की भी ऑनलाइन जांच कर सकते हैं|
MG यूनिवर्सिटी’ केरल डिग्री फर्स्ट अलॉटमेंट परिणाम ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट में नीचे दिया गया है. आप MGU Degree 1st Allotment 2020 के बारे में अधिक जानकारी एवं आवंटित कॉलेज में प्रवेश की तिथि और श्रेणीवार कट ऑफ अंक डाउनलोड करने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ सकते हैं|
Latest Update:- MG यूनिवर्सिटी के द्वारा 14 सितंबर को UG 1st Allotment 2020 और लास्ट इंडेक्स मार्क्स ऑफिसियल वेबसाइट http://ot.mgu.ac.in/ugcap पर जारी कर दी गई है, आप इस पृष्ट में निचे दिए गए सीधे लिंक की मदद से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं|
MG यूनिवर्सिटी UG फर्स्ट (1st) अलॉटमेंट रिजल्ट 2020
आप जानते होंगे की महात्मा गाँधी यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रबेश के लिए BA, B.Sc, B.Com जैसे और अन्य UG पाठ्यक्रमों ऑनलाइन आवेदन पिछले महीने में जारी किया था, और ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त 2020 थी. यदि आपने भी MG यूनिवर्सिटी से अंडरग्रेजुएट में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा है, तो प्रवेश प्राधिकरण ने 14 सितंबर 2020 को यूजी डिग्री (1st) प्रथम सीट आवंटन परिणाम जारी किया है. आप इसके ऑफिसियल साईट पर जाकर आवंटन परिणाम की जाँच कर सकते हैं, और UG (CAP) 2020-21 के माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं|
MGU’ केरल के जो भी छात्र 1st राउंड सीट आवंटन परिणाम की जांच करना चाहते हैं, वे इस पृष्ट में निचे दिए गये डायरेक्ट लिंक का उपयोग करके लॉगिन के माध्यम से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. और आवंटित कॉलेज में अपनी सीट को अंतिम रूप देने के बाद ऑनलाइन मोड के माध्यम से फीस का भुगतान करें और छात्रों को अंतिम तिथि से पहले प्रवेश पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करना होगा|
महात्मा गाँधी यूनिवर्सिटी UG CAP 2020-21 – डिटेल्स
यूनिवर्सिटी का नाम | महात्मा गाँधी यूनिवर्सिटी (MGU), केरला |
एडमिशन प्रक्रिया | सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस (CAP) 2020 |
कोर्स | BA, B.Sc, B.Com, BBA, BCA अन्य UG कोर्स |
शैक्षणिक सत्र | 2020-21 |
ऑनलाइन आवेदन पत्र की अंतिम तिथि | 24 अगस्त 2020 |
UG 1st अलॉटमेंट रिजल्ट रिलीज डेट | 14th September 2020 |
आर्टिकल | UG डिग्री प्रथम अलॉटमेंट रिजल्ट 2020 |
अधिकारिक वेबसाइट | www.cap.mgu.ac.in |
www.cap.mgu.ac.in – MGU 1st Allotment 2020
अगर जो भी छात्र MGU में UG कोर्स पार्ट 1 एडमिशन 2020-21 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर चुके हैं, और प्रथम प्रथम अलॉटमेंट रिजल्ट 2020 क इन्तेजार कर रहे हैं, तो अब चयनित छात्रों के लिए पहली मेरिट सूची 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा चूका है|
आवंटन परिणाम सूची में चयनित उम्मीदवारों का नाम है, सभी चयनित छात्र आवंटित कॉलेज में जाकर आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं और आगे की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. यदि जिन छात्रों का नाम पहली मेरिट सूची में नहीं है, उन्हें दूसरी मेरिट सूची का इन्तेजार करना होगा, जो 24 सितंबर 2020 को जारी होने की उम्मीद है. जिसकी महत्वपूर्ण तिथि इस निचे टेबल में उपलब्ध है|
MGU UG कार्यक्रमों में प्रवेश (2020-21) महत्वपूर्ण तिथि
इवेंट्स | महत्वपूर्ण तिथि |
प्रथम आबंटन रिजल्ट का प्रकाशन | 14 सितंबर 2020 |
कॉलेज में ऑनलाइन प्रवेश और कॉलेज फीस का भुगतान | 14 सितम्बर से 17 सितंबर 2020 |
विकल्प संशोधन की सुविधा (केवल पुनर्व्यवस्था और विलोपन) | 18 सितंबर से 19 सितंबर 2020 |
MGU UG CAP दूसरे आबंटन रिजल्ट का प्रकाशन | 24 सितंबर 2020 |
MGU UG CAP तीसरे आवंटन रिजल्ट का प्रकाशन | 05 अक्टूबर 2020 |
MGU UG कक्षाओं की व्यवस्था | 19 अक्टूबर 2020 |
MG यूनिवर्सिटी UG डिग्री 1st अलॉटमेंट रिजल्ट 2020 ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?
MG यूनिवर्सिटी के सिर्फ बहीं छात्र 1st अलॉटमेंट रिजल्ट 2020 डाउनलोड कर सकते हैं, जिन्होंने अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन पंजीकरण किया था. MG यूनिवर्सिटी प्रथम अलॉटमेंट परिणाम डाउनलोड करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं|
- छात्र सबसे पहले MG यूनिवर्सिटी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ|
- www.mgu.ac.in
- वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद MGU UG CAP 2020 के लिंक पर क्लिक करें|
- एक नया पेज ओपन हो जायेगा, जहाँ से आप First Allotment Result Link पर क्लिक करें|
- यहाँ छात्र को एप्लीकेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट बाले बटन पर क्लिक करना है|
- क्लिक करते हीं स्क्रीन पर आपका आवंटन परिणाम दिखाई देगा|
- अब आप अपने आवंटन रिजल्ट में अपनी बिवरण की जाँच कर सकते हैं|
महत्वपूर्ण लिंक:-
डाउनलोड 1st अलॉटमेंट रिजल्ट:- यहाँ क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइट:- www.mgu.ac.in