JOBS

MNREGA Recruitment 2021: मनरेगा में इन पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

MANREGA Recruitment 2021:- आज के यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी उपयोगी है जो किसी भी क्षेत्र में रोजगार की तलाश कर रहे हैं. जी हाँ, अगर आप भी उनमे से एक हैं तो अच्छी खबर है. दोस्तों, नवीनतम समाचार के अनुसार मनरेगा योजनाओं में बिभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म आमंत्रित किया गया है. MANREGA Recruitment 2021 में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, लेखा सहायक,तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष),कंप्यूटर सहायक, ग्राम रोजगार सेवक आदि रिक्त पदों पर न्युक्ति की जा रही है. आप इन पदों के लिए मनरेगा भर्ती ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. MANREGA Vacancy 2021 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी आर्टिकल में निचे दिया जा रहा है…

आपको बता दें MANREGA Recruitment 2021 में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, लेखा सहायक,तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष),कंप्यूटर सहायक और अन्य पदों पर न्युक्ति के लिए हाल हीं में अधिकारिक अधिसूचना जारी किया गया है, जिसके अनुसार आवेदन करने की अंतिम तिथि नवंबर 2021 है. इसलिए हमने इस आर्टिकल में मनरेगा भर्ती 2021 से सम्बंधित जानकारी साझा किया है. जैसे की पद के अनुसार शैक्षणिक योगता, आयु सीमा, मानदेय व आवेदन प्रक्रिया आदि|

MANREGA Recruitment
MANREGA RECRUITMENT 2021

Latest Update:- MANREGA Recruitment 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले तक बिभिन्न पदों पर आवेदन कर सकते हैं|

MANREGA Recruitment 2021

Dear Readers, बिभाग MANREGA Recruitment in Hindi 2021 में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, लेखा सहायक,तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष),कंप्यूटर सहायक, ग्राम रोजगार सेवक के कुल 74 पदों पर भर्ती करने जा रहा है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू किया है. इच्छुक सभी अभ्यर्थी जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, इस आर्टिकल में भर्ती से सम्बंधित जानकारी के अनुसार आवेदन कर सकते हैं|

MANREGA Bharti 2021 – Overview

भर्ती MANREGA Recruitment 2021
पद का नाम प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, लेखा सहायक, तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष), कंप्यूटर सहायक, ग्राम रोजगार सेवक
कुल पद 74
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
आवेदन की तिथि नवंबर 2021
अधिकारिक वेबसाइट क्लिक करें

MANREGA Recruitment Qualification (पात्रता/ शैक्षणिक योगता)

आप निचे से मनरेगा भर्ती 2021 में पद के अनुसार पात्रता/ योगता की जाँच कर सकते हैं|

प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी

  • प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से किसी भी डिसिप्लिन अथवा विषय में ग्रेजुएशन (ऑनर्स) में उत्तीर्ण होना जरूरी है|
  • स्नान्तक परीक्षा में 55% से कम या स्नातकोत्तर उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं|

लेखा सहायक

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.Com Hons/ General से 65% अंक के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए|
  • या फिर B.Com में 56% से कम अंक बाले अभ्यर्थी भी आवेदन करने के लिए योग्य हैं|

कनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष)

  • तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष) पद के लिए सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से Diploma in Civil Branch करना अनिवार्य है|
  • इसके आलावा BA/ B.Sc/ B.Com आदि डिग्री बाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं|

कंप्यूटर सहायक

  • आवेदक को इस पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.Sc Computer Hons/ B.Sc Computer General से समान्य ग्रेजुएशन होना चाहिए|

ग्राम रोजगार सेवक

  • ग्राम रोजगार सेवक पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने बाले अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए योग्य हैं|

MANREGA Post & Salary Details

पद का नाम सैलरी
प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी19,500
तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष)17,520
लेखा सहायक10,000
तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष)19,234
कंप्यूटर सहायक10,000
ग्राम रोजगार पद7,500

आवेदन के लिए जरुरी दस्ताबेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक
  • स्कैन सिग्नेचर
  • और फोटोग्राफ

How to Apply for MANREGA Recruitment 2021?

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले MANREGA के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ|
  • होम पेज से ‘MANREGA Recruitment 2021 अनुभाग में जाएँ|
  • वहां पर दिए गए कुछ निर्देश को पढ़ें और ‘Apply Now’ पर क्लिक करें|
  • क्लिक करते हीं रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा|
  • आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करके आवश्यक दस्ताबेज अपलोड करना है|
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा|
  • और अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें|
  • आपको DRDA RANCHI ACCOUNT- RECRUITMENT PAYABLE AT RANCHI को बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से पर्त्येक आवेदन के लिय सौ रुपए देना होगा|

Important Link

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official Website https://mnregaweb2.nic.in/

इच्छुक अभ्यर्थी बॉक्स में उपलब्ध सीधे लिंक से MANREGA Recruitment 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से संबंधित जानकारी पोस्ट में दी गई है. लेकिन अगर आपके पास कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment