Contents
PM Kisan Yojna:- नमस्कार दोस्तों, केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान साम्मान निधि योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा पर्त्येक वर्ष पंजीकृत किसानों के खाते में 6,000 रुपये भेजी जाती है, यह राशी तिन बराबर किस्तों में लाभार्थी किसानों के खाते में भेजा जाता है. लेकिन अब सरकार द्वारा PM Kisna Yojna की छठी क़िस्त के रूप में 2,000 रुपये की राशी लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में 1 अगस्त 2020 से ट्रान्सफर करना शुरू कर दिया गया है. ऐसे में अब सभी किसानों को बैंक में जाकर अपने खाते में छठी क़िस्त की राशी को चेक करना बहुत हीं जरुरी हो चूका है|
इसलिए आज के इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे की आप किस तरह से बैंक द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर मिस्ड कॉल देकर बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं, बो भी घर बैठे बहुत हीं आसानी से. क्योंकि सभी बैंकों के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की छठी क़िस्त की जाँच करने के लिए सभी लाभार्थियों के लिए हीं हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जो इस पेज में निचे शेयर किया गया है|
पीएम किसान सम्मान निधि योजना मिस्ड कॉल नंबर
जैसा आप सभी को पता होगा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा PM Kisan Samman Nidhi Yojna की शुरुआत वर्ष 2019 में देश के किसानों को लाभ पहुँचाने के लिए किया गया था. जिसके अंतर्गत देश के लघु और सीमांत किसानों को सरकार द्वारा बितीय सहायता प्रदन की जाती है. और जैसा आपको ऊपर में बतलाया गया की इस योजना के तहत पंजीकृत किसानों को पर्त्येक वर्ष 6 हजार रुपये की राशी पुरे तिन किस्तों में प्रदान की जाती है, जो सीधे लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में ट्रान्सफर किया जाता है|
जिसके कारण लाभार्थी किसानों को पीएम किसान का पैसा चेक करने के लिए अपने बैंक में जाना पड़ता है, की खाते में पैसा आया है या नहीं, इसी को लेकर बैंकों में काफी भीड़ भी हो जाते हैं. इसलिए अब सभी बैंकों के द्वारा पीएम किसान योजना का पैसा चेक को लेकर अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जिसपर लाभार्थी किसान या अन्य खता धारक भी अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देकर अपने खाते की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. साथ हीं अपना बैंक बैलेंस भी चेक कर सकते हैं. जो इस पेज में निचे प्रदान कराया जा रहा है|
SBI के खाता धारकों के लिए सहायता सूत्र
अगर जिन लाभार्थी किसानों का खाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में हैं तो वह अपने खाते का बैलेंस चेक करने के लिए इस टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर 18004253800 और 1800112211 कॉल कर सकते हैं| इस नंबर पर कॉल करने के बाद अपनी भाषा का चयन करें| इसके बाद अपने खाते का बैलेंस जानने और साथ हीं पिछले पांच ट्रांजेक्शन जानने के लिए 1 को चयन करें| अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर एक मैसेज प्राप्त हो जायेगा, जिसमे बैंक खाते से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी|
सभी प्रमुख बैंकों का हेल्पलाइन नंबर
और इन सभी बैंकों के ग्राहक अपने खाते का बैलेंस इसी प्रकार से चेक कर सकते हैं, जिसकी हेल्पलाइन नंबर लिस्ट निचे दिया गया है| आप जिस भी बैंक के खाता धारक को उस बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करके अपने खाते का बैलेंस और पिछले पांच ट्रांजेक्शन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|
- 1. SBI बैंक हेल्पलाइन नंबर:- 18004253800, 1800112211
- 2. Axis बैंक हेल्पलाइन नंबर:- 1800-419-5959
- 3. बैंक ऑफ़ इंडिया (BOI) हेल्पलाइन नंबर:- 09015135135
- 4. IDBI बैंक हेल्पलाइन नंबर:- 1800-843-1122
- 5. HDFC बैंक हेल्पलाइन नंबर:- 1800-270-3333
- 6. ICICI बैंक हेल्पलाइन नंबर:- 9594612612
- 7. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) हेल्पलाइन नंबर:- 1800-180-2223
- 8. CO (को-ऑपरेटिव बैंक) बैंक हेल्पलाइन नंबर:- 1800-274-0123
- 9. इंडियन बैंक हेल्पलाइन नंबर:- 1800-425-00000
- 10. OBC बैंक हेल्पलाइन नंबर:- 1800-180-1235
अगर आप भी इन बैंकों में किसी भी बैंक में अपना खाता खुलवाएं हैं, तो दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं, साथ हीं पिछले पांच ट्रान्जेस्शन की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|
अंत में आपको बता दें की इन बैंको ने इस हेल्पलाइन नंबर की सुविधा PM Kisan Yojna के लाभार्थी किसानो के लिए और PM Jan Dhan खाता धारको के लिए जारी किया गया है, लेकिन अब इसका उपयोग करके सभी खाता धारक भी जानकारी प्राप्त कर सकते है|