Sarkari Yojna

आज से बंटेंगे नये राशन कार्ड | प्रशासन द्वारा घर-घर पहुचाया जायेगा राशन कार्ड

BIhar Ration Card Get New One:- नमस्कार मित्रों, आज बिहार राज्य के पटना जिले के अनुमंडल में वहाँ के नागरिकों को नए राशन कार्ड बितरण करना शुरू कर दिया गया है. अभी फ़िलहाल पटना जिले के प्रथम चरण में आने बाले नगरिक को राशन कार्ड दिया जा रहा है. पटना सदर में 3242 न्यू राशन कार्ड प्रदान किया जायेगा, क्योंकि खाद्य आपूर्ति बिभाग के द्वारा अभी सिर्फ इनता ही राशन कार्ड बनाया गया है और बाकि राशन कार्ड का प्रक्रिया अभी जारी है, वो भी बहुत जल्द सभी नागरिकों में वितरण किया जायेगा|

तो राशन कार्ड के लिए सबसे महत्वपूर्ण सुचना यह है की न्यू राशन कार्ड लोगों को घर पर पहुँचाया जायेगा, राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए पटना जिलें की किसी भी निवासी को कही जाने की आवश्यकता नहीं है. सिर्फ पटना ही नहीं वल्कि पुरे बिहार में राशन कार्ड वितरण किया जायेगा.

यह राशन कार्ड सरकरी बिभाग के कर्मी ही उन तमाम न्यू राशन कार्ड धारक को राशन कार्ड बितरण करेंगे. क्योंकि इसकी जानकारी खुद जिलाधाकारी कुमार रवि ने स्पष्ट की है की राशन कार्ड बितरण में किसी भी जन प्रतिनिधि की मदद नहीं लिया जा सकें|

पटना सदर अनुमंडल में बने हैं 44 हजार न्यू राशन कार्ड

आपको बता दें की पटना के सदर अनुमंडल में कुल मिलकर 44 हजार से कुछ अधिक राशन कार्ड बनाया गया है, लेकिन खाद्य आपूर्ति बिभाग के द्वारा जिला प्रशासन के पास अभी पूरा नहीं पहुँचाया गया है. हालाँकि बहुत जल्द पहुँचाया जायेगा, और जैसे ही जिला प्रशासन के पास न्यू राशन कार्ड पहुँचता है तो उसे भी लोगों में बितरण कर दिया जायेगा|

आप सभी को मालूम होगा की विकास मित्र और अन्य कर्मियों के माध्यम से जिलें के घर-घर वैसे गरीब और आर्थिक कमजोर नागरिकों को पहचान की गयी थी, जिन्हें राशन कार्ड की बहुत ही आवश्यकता है. और राशन कार्ड में दिए गये सभी नामों को सत्यापन करके उसे बनाने की प्रक्रिया को शुरू की गयी थी|

हाल ही में कुछ न्यूज़ रिपोर्ट के मुताविक पटना सदर के SDO तनया सुल्तानिया ने बताया की बने हुए 3242 न्यू राशन कार्ड को अब बाटना शुरू कर दिया गया है, और शेष बचे राशन कार्ड को भी बहुत जल्द इसके बिभाग के द्वारा लाया जायेगा और सभी में बितरण कर दी जाएगी. ऐसे तो इसके लिए कोई तिथि जारी नहीं की गयी है, लेकिन बने हुए राशन कार्ड पर जुलाई महीने से राशन मिल सकता है. क्योंकि जून 2020 महीने का खाद्यान्न पटना जिले के सभी सार्वजनिक वितरण प्रणाली यानि की PDS दुकानों में पहुंच चुका है|

सार्वजानिक वितरण प्रणाली (PDS) दुकानों में मिलने लगा है अनाज

अब पटना जिले में सभी PDS दुकानों के बायोमीटरिक मशीन को इसके बिभाग के द्वारा चालू कर दिया गया है, जिसके जरिये लोगों के बिच जून महीने से अनाज का बितरण शुरू कर दी गई है. इस राशन कार्ड के जरिये राशन कार्ड धारकों को नियमित अनाज के साथ ही मुफ्त में दी जाने वाली ५ किलो चावल भी दिया जा रहा है, लेकिन साथ ही मुफ्त में दी जाने वाली दाल अभी तक कई PDS दुकानों में नहीं पहुँचाया गया है. इसकी समस्या बायोमीटरिक मशीन को देर से खोले जाने के कारन राशन कार्ड धारकों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना कर पड़ रहा था|

जबकि पटना जिलें के बर्ड संख्या 28 के पार्षद और पूर्व उपमहापौर विनय कुमार पप्पू ने कुछ गरीब राशन कार्ड धारकों को जून महीने का राशन नहीं मिलने पर पटना SDO के पास शिकायत दर्ज कराया है, और जिन्हें जून माह का राशन नहीं मिला है उसके लिए पार्षद ने 318 राशन कार्ड धारियों की सूची भेजी है. जबकि SDO को दिए गये पत्र में कहा है की राशन कार्ड धारकों द्वारा बैंक खाते, आधार कार्ड राशन दुकान में जमा भी कराया गया है, की उनको मई महीने तक राशन मिल चूका है, सिर्फ जून माह में राशन नहीं दिया जा रहा है|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment