Hindi News News

School Holiday List 2023: सभी सरकारी और प्राइवेट स्कुल इतने दिन बंद रहेंगे, देखें छुट्टियों की नई लिस्ट

School College Holiday List
Written by A to Z Classes

School Holiday List 2023:- जैसा की हम सभी जानते हैं हर साल की तरह इस साल भी सितंबर के महीने में लगातार कई सारे पर्व त्योहार आ रही है, जिसको मद्दे नजर रखते हए स्कूलों में कई सारी छुट्टियाँ होने वाली है. देश के अलग-अलग राज्य के स्कूलों में सरकार के आदेश के अनुसार छुट्टियाँ निर्धारित की जाती है.

लेकिन कुछ ऐसे महत्वपूर्ण त्योहार को लेकर लगभग सभी स्कूलों में छुट्टियाँ दी जाती है. जैसे की शिक्षक दिवस की छुट्टी, कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी ईद की छुट्टी गणेश चतुर्थी की छुट्टी इत्यादि कई सारे पर्व त्यौहार इस सितंबर महीने में शामिल है, जिसके कारण बच्चों को स्कुल में काफी छुट्टियाँ मिल सकती है. आप निचे से September 2023 School Holiday List की जाँच कर सकते हैं.

School Holiday List 2023

इस वर्ष की सितंबर महिना स्कूली बच्चों के लिए काफी सारी खुशियाँ लायेगा. जी हाँ, इस सितंबर महीने में 6 से 7 पर्व त्यौहार है, जिसके कारण स्कूली बच्चों को आसानी से छुट्टी मिल सकती है. पहले सप्ताह में 05 सितंबर को शिक्षक दिवस की छुट्टी, जबकि 06 से 07 तक कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी हो सकती है. वर्तमान समय में दिल्ली में G-20 Summit को लेकर 08 से 10 सितंबर तक सारे स्कुल को बंद कर दिया गया है. इसके आलावा, आप इस आर्टिकल में निचे से सितंबर महीने में मिलने वाली सभी छुट्टियों की जाँच कर सकते हैं.

जैसा आपको बताया गया 06 से 07 तक कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी के बाद लगभग दस गयारह दिनों के लिए स्कुल खुलेगा, और 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में स्कूलों में छुट्टियां रहेगी. इसके बाद 28 सितंबर को ईद ए मिलाद के अवसर पर भी स्कूलों में छुट्टियां रहेगी.

इस तरह अगर हम बात करें तो सितंबर महीने में लगातार पर्व त्यौहार कारण पांच से छह छुट्टियाँ स्कूली बच्चों को मिल हीं जाएगी. साथ हीं साथ Saturday की छुट्टियां कुछ-कुछ स्कूलों में पहले एवं अंतिम शनिवार को छुट्टियां दी जाती है इस तरह से 2nd Saturday की छुट्टियां एवं 4th Saturday की छुट्टियां दी जाएगी. इस तरह से सितंबर महीने में कुल मिलकर 10 छुट्टियां मिल सकती है.

September के महीने में स्कूलों में मिलने वाली छुट्टियाँ

हम आपकी जानकारी के लिए बता दें सितंबर महीने में मिलने बाली छुट्टियाँ अलग-अलग राज्य के राज्य सरकारों पर निर्भर करती है की कौन से राज्य में किस पर्व त्यौहार पर छुट्टी दी जाती है. देश के काई सारे स्कूलों में द्वितीय एवं अंतिम शनिवार को छुट्टियाँ दी जाती है, जो स्कुल पर निर्भर करता है. सितंबर के महीने में स्कूलों में मिलने वाली छुट्टियाँ की लिस्ट निम्नलिखित है. –

  • 05 सितंबर को शिक्षक दिवस के उपलक्ष में
  • 06 या 07 सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी
  • 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी
  • 28 सितंबर को ईद ए मिलाद के शुभ अवसर पर
  • इसके अलावा, 2 शनिवार की छुट्टियां एवं 4 रविवार की छुट्टियां
Join Telegram GroupClick Here
Home PageClick Here

इस वर्ष सितंबर महीने में काई सारे पर्व त्यौहार के कारण स्कूलों में छुट्टी दिया जायेगा. आपको पता होगा काई बड़े-बड़े शहरों में कृष्ण जन्माष्टमी गणेश चतुर्थी जैसे पर्व बहुत हीं धूमधाम से मनाया जाता है, इस उपलक्ष में राज्य सरकार की ओर से छुट्टी की घोषणा की जाती है. कृष्ण जन्माष्टमी गणेश चतुर्थी की बात करें तो इस पर्व को लेकर स्कूलों में दो से तिन दिनों की छुट्टी आराम से मिल जाएगी. इसके बाद ईद ए मिलाद भी है इस उपलक्ष में भी स्कूल में छुट्टियां रहेगी.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment