Jankari

PM Jan Dhan Yojna का लाभ लेने में हो रही परेशानी, तो करें इन राज्यवार Toll Free नंबरों पर कॉल

PM Jan Dhan Yojna State Wise Toll Free Number:- नमस्कार मित्रों, जैसा की आप सभी को पता है की केंद्र सरकार द्वारा देश के हर नागरिक तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की गई है. और इस योजना के अंतर्गत पर्त्येक राज्य के सभी नागरिकों को सरकारी बैंक एबं निजी बैंकों में जनधन खाता भी खुलवाए गए हैं. इन खातों में पीएम उज्ज्वल योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना सहित कई सारे अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ ऑनलाइन के माध्यम से डायरेक्ट लाभार्थी के बैंक खाते में पहुँचाया जा रहा है|

आपको बता दें की हाल हीं में COVID-19 महामारी के कारन देश भर में लॉकडाउन लागु करने के बाद केंद्र सरकार द्वारा देश के करोड़ों लोगों के जनधन अकाउंट में बिभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाया गया है. जबकी इस योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए भारत सरकार ने देश के पर्त्येक राज्य के नागरिकों के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है. इसलिए आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से सूचित किया जा रहा है की अगर आप भी PM Jan Dhan Yojna में खाता खुलवाएं हैं तो इस योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं, जो इस पृष्ट में राज्यवार नंबर (State Wise Number) निचे शेयर किया गया है|

यहाँ भी पढ़ें:- PM Kisan के 2000 रूपये आये या नहीं, ऐसे चेक करें Payment Status

PM जन धन योजना राज्यवार टोल फ्री नंबर

केंद्र सरकार द्वारा पीएम जनधन योजना की अधिक जानकारी के लिए जारी किये गये राज्यवार नंबर निचे दिए गये तालिका में निम्नलिखित है|

राज्य का नाम टोल फ्री नंबर
अंडमान एवं निकोबार18003454545
आंध प्रदेश18004258525
अरुणाचल प्रदेश18003453616
असम18003453756
बिहार 18003456195
चंडीगढ़18001802020
छत्तीसगढ़ 18002334358
दादर एवं नागर हवेली18002331000
एमन एवं दीव 18002331000
गोवा 18002333202
गुजरात 18002331000
हरियाणा 18001802020
हिमाचल प्रदेश18001808053
ओडिशा  18003456551
पुंडुचेरी18004250016
पंजाब18001802020
जम्मू कश्मीर18001800235
झारखंड 18003456576
कर्नाटक 180043000000
केरल 180043000000
लक्षदीप 180043000000
मध्यप्रदेश18002334035
महाराष्ट्र18001022636
मणिपुर 18003453858
मेघालय18003453658
मिजोरम18003453660
नगालैंड18003453708
दिल्ली 18001800124
राजस्थान 18001806546
सिक्किम18003453256
तमिलनाडु 18004254415
तेलंगाना18004258933
त्रिपुरा18003453343
उत्तर प्रदेश18001027788
उत्तराखंड 18001804167
पश्चिम बंगाल18003453343

यहाँ भी पढ़ें:-  प्रधानमंत्री जनधन खाता धारको को क्या लाभ मिलता है, जानिए यहाँ से

प्रधानमंत्री जन धन योजना का लाभ

आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से बता दें की देश के जो भी व्यक्ति अपना खाता जनधन योजना के तहत खुलबातें हैं उन्हें इस योजना से जुड़े विशेष लाभ मिलते हैं| इसमें जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज के अलावा एक लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा कवर भी होता है. जबकि इस खाते में कोई भी न्यूनतम राशि रखना अनिवार्य नहीं है|

और जब कोई जनधन खाताधारक की मृत्यु होने पर उनके परिवार को 30 हजार रुपये तक की राशि प्रदान की जाती है. इस खाते में परिवार की महिलाओं के लिए 5 हजार रुपए तक का ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी प्रदान की जाती है|

यहाँ भी पढ़ें:- PM Kisan Yojana का अगला क़िस्त अगस्त में किस दिन आएगा, जानिए पूरी जानकारी

कोरोना काल में जन धन खातों के जरिए मदद

आप जानते होंगे की दुनिया के अन्य देशों के साथ ही भारत में भी कोरोना महामारी ने जमकर कहर बरपाया है, और इस घातक संक्रमण को तेजी से फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 25 मार्च से 31 मई 2020 तक पुरे देश भर में लॉकडाउन लागु किया गया था. लेकिन इस दौरान देश के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को उनके भरण पोषण के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ देते हुए आर्थिक मदद करने के लिए जन धन योजना के खातों का ही इस्तेमाल किया गया था|

यहाँ भी पढ़ें:- अपने किसी भी बैंक Account को ऐसे बनाएं जनधन Account, मिलेगा सरकारी योजना का लाभ

तो अगर आप भी देश के किसी भी राज्य का एक नागरिक हैं और इस योजना में खाता खुलवाएं हैं तो अपने राज्य के दिए गये टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके इससे सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment