Contents
Sukanya Samriddhi Yojna 2020:- आज के समय में बहुत से ऐसी सरकारी योजनाएं हैं, जिसमे आप कम से कम पैसे निवेश करके एक बड़ी राशी प्राप्त कर सकते हैं. और इन योजनाओं में आपको रिटर्न भी काफी अच्छे मिलेंगें. जिनमे से एक ऐसा ही योजना है जिसका नाम सुकन्या समृद्धि योजना है. तो सुकन्या समृद्धि योजना क्या है और कैसे इसका लाभ लिया जा सकता है, इसके बारे में जानना देश के हर बेटी के पिता को बहुत जरुरी है. अगर आपकी बेटी है और पैसे निवेश के मामले में ज्यादा भार लेने की क्षमता नहीं है तो आपके लिए यह योजना बिलकुल सही है. क्योंकि इस योजना में पर्त्येक वर्ष मात्र 250 रुपये का निवेश करके जारी रखा जा सकता है. तो अगर आप भी SSY Scheme 2020 के बारे में जानना, समझना चाहते हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल काफी उपयोगी है. इस लेख में हमने इस योजना से सम्बंधित सभी जानकारी हिंदी में प्रदान कराया है जिसे पढ़कर आप काफी आसानी से समझ सकते हैं|
सुकन्या समृधि योजना क्या है.
सुकन्या समृधि योजना क्या है, तो आपको बता दें की यह एक ऐसी योजना है जिसमे आप बेटी की जन्म लेते ही उसके नाम से खता खोलवा सकते हैं, या सीधे तौर पर हम कह सकते हैं की आपको बेटी के जन्म पर ही सुकन्या समृद्धि योजना के खाते में निवेश करना शुरू कर देना चाहिए. क्योंकि सुकन्या योजना में निवेश करने की अनुमति आपको तभी मिलती है जब आपकी बेटी की उम्र 14 वर्ष हो जाए|
क्योंकि सुकन्या समृद्धि योजना में शुरूआती में निवेश करने से निवेशक को अधिक राशी निवेश करने में सहायता प्रदान करेगी, और आगे चलकर इस योजना के माध्यम से आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा. आप इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए भारत के किसी भी बैंक में जाकर सुकन्या योजना का खता खुलवा सकते हैं|
सुकन्या समृद्धि योजना 2020
इस लेख के जरिये आप सभी को बताना चाहूँगा की सुकन्या सम्रद्धि योजना एक अनुशासित निवेश योजना के नाम से भी जाना जाता है, जिसमे आप अपनी बेटी की उम्र 18 वर्ष के होने तक इस योजना में निवेश की गई राशी को नहीं निकाल सकते हैं. लेकिन इस योजना की महत्वपूर्ण बातें भी है की आप बेटी की उम्र 18 वर्ष पूरा होने के बाद उसे उच्च शिक्षा प्राप्त करवाने के लिए 50% तक की राशी निकाल सकते हैं. और जब आपकी बेटी की आयु 21 वर्ष पूरा हो जाता है तो आप निवेश की गई राशी यानि अपना पूरा पैसा निकाल सकते हैं. और जैसा आपको बताया गया की SSY की खाते में निवेश करने की अनुमति तभी तक मिलेगी जब आपकी बेटी का आयु पुरे 14 वर्ष ना हो जाये. ताकि लड़की की आयु 18 से 21 वर्ष पूरा होने पर आप पैसे निकाल सकें|
सुकन्या समृद्धि योजना 2020 का उद्देश्य
आपको पता होना चाहिए की भारत में गिरता लिंगानुपात समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए एक चिंता सा विषय बन चूका है, यही बजह है की महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ और अन्य जरूरतों के लिए केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा कई प्रकार की सरकारी की योजनाएं चलाई जा रही है|
इस घड़ी में देश के सभी लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की है, जिसका मुख्य उद्देश्य बेटियों की पढाई और उनकी शादी पर आने बाले खर्च को आसानी से पूरा करना है, और इस योजना के तहत बेटी की पढाई और शादी के लिए डाक बिभाग के पास SSY Scheme का खता खुलवाया जा सकता है. उसके लिए किसी भी पोस्ट ऑफिस के साथ अकाउंट खोलने के लिए सुविधा सेंटर में भी एक अलग काउंटर खुलेगा, जहाँ कुछ महत्वपूर्ण दस्ताबेज को जमा करने पर खता खुलवाया जा सकता है|
सुकन्या समृद्धि योजना में ऐसे मिल सकता है 32.8 लाख रुपये
तो सुकन्या समृद्धि योजना में लड़की की उच्च शिक्षा और उसकी शादी के लिए उन निवेशकों को निवेश करने के लिए एक बहुत ही अच्छी योजना है, जिनके पास ज्यादा जोखिम लेने की क्षमता नहीं है|
अगर आप SSY में खता खोलवाकर हर रोज 200 रुपये यानि हरेक महीने 6,000 रुपये का निवेश करते हैं तो आप 32.8 लाख रुपये की मोटी रकम बनाकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इस अवधि के दौरान आपकी निवेश की गई कुल राशि 9.36 लाख रुपये होगी. क्योंकि आपकी बेटी का एक वर्ष पूरा हो चूका है, और आप सिर्फ 13 वर्षों के लिए हीं निवेश कर सकते हैं|
तो आपका सुकन्या समृद्धि योजना में शुद्ध लाभ 23.43 लाख रुपये है. और हाँ, यह उदाहरण के तौर पर ली गई राशि है, इस योजना के ब्याज दर में बदलाव होने के कारण राशि में परिवर्तन भी हो सकता है|
इस योजना में बदलें हैं नियम
जानकारी के मुताविक नए नियमों के अनुसार यदि किसी खाताधारक किसी वितीय वर्ष में न्यूनतम राशी 250 रुपये जमा नहीं करते हैं तो इसे डिफ़ॉल्ट खाते की श्रेणी में डाल दिए जाते हैं. इसके बाबजूद भी खाते की मुख्य तिथि तक इसे चालू न करवाया जय तो इस तरह के डिफ़ॉल्ट खाते पर योजना के लिए लागु ब्याज दर दिया जायेगा|
और खाते को समय से पहले बंद करने की अनुमति बालिका की मृत्यु के दया के आधार पर दी जाएगी. नियमों के अनुसार 18 वर्ष की आयु होने तक बालिका को (SSY Account) संभालने की अनुमति नहीं होगी|
तो इस प्रकार आप इस SS Scheme का लाभ उठा सकते हैं, अगर आप इस योजना से सम्बंधित और कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो निचे कमेंट बॉक्स की मदद से पूछ सकते हैं|
Ssy accounts kholne mai Documents kiya kiya lagta hai
Ydi ladki time se pahle expire ho Jaye to Kitna return milega
Ye khata kaha nd konse bank se hoga plz reply or ahamdabad me ho skta h ya nhi or online khulta h kiya
Sir bht achhi smjhane ke liye dhnyawad
Sir Kya private bank mai khulba sakte hai
Hamari beti 3 sal ki ho gyi he Kya say acont kolva skte he agreed kolva skte he to kese eske liye Kya Kya dokoment chahiye
1 girl ko maximum kitna khata su kanhaya me khol sakte hai
Ek Sal 30000 ka nivesh liya to dusare sal rupaye kam ya jyada kar sakte hai?
SSA me Date of birth change Hoga ya nahi please clear me
Sir Keri bet I 29.01.2020 KO 10 years ki ho gyi hai Kya mai ye account khulva sakti hu
Meri beti ka 2 sal hai. To mera Ko kitna sal callana parega. Kitna sal bad pura paisa milaga