Hindi Jankari Sarkari News

Tatkal Jati Aay Niwas Kaise Banaye 2023: जाने यहाँ से, तत्काल में जाती, आय, निवास बनाएं मात्र 2 दिनों में

Tatkal Jati Aay Niwas Kaise Banaye 2023:- क्या आप तत्काल में जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र (Caste Certificate, Income Certificate, Residence Certificate) बनवाना चाहते हैं. अगर हाँ, तो इस आर्टिकल की मदद से तत्काल में जाती, आय, निवास बनवा सकते हैं. Tatkal Jati Aay Niwas Kaise Banaye 2023 इसकी विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में मिल जाएगी. आप ऑनलाइन/ ऑफलाइन दोनों के माध्यम से तत्काल में जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं, जिसके बारे में आपको सारी जानकारी निचे दी गयी है.

ताकि कोई भी लाभार्थी जिन्हें बिना अविलम्ब के जाती, आय, निवास की आवश्यकता है, वे आसानी पूर्वक Caste, Income और Residence Certificate बनवा सकें.

Tatkal Jati Aay Niwas Kaise Banaye 2023

जैसा की आप जानते हैं जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता विभिन्न प्रकार के निजी व सरकारी कामों में जैसे सरकारी योजनाओं का लाभ, स्कूल/ कॉलेज में एडमिशन, स्कॉलरशिप के लिए आवेदन और अन्य अलग-अलग में पड़ती है. ऐसे में अगर आपको भी Caste Certificate, Income Certificate, Residence Certificate की तत्काल में जरुरत है, तो बिलकुल आसानी से जाती, आय, निवास बना सकते हैं.

ऑनलाइन के माध्यम से Tatkal Jati Aay Niwas Kaise Banaye इसके लिए सबसे सरल तरीका निचे साझा किया गया है. साथ हीं क्विक लिंक्स भी प्रदान कराया गया है, जिसके माध्यम से ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Tatkal Caste Income Residence Certificate Apply Online – Overview

Article NameTatkal Jati Aay Niwas Kaise Banaye 2023
Post TypeCertificate Apply
Certificate NameCaste Certificate, Income Certificate, Residence Certificate
Charge₹ 0/-
Who can Applyबिहार राज्य के सभी निवासी
Apply modeOnline/ Offline
ServiceRTPS and Otehr Services
StateBihar
Official websitehttps://serviceonline.bihar.gov.in/

Cast Residence Income Certificate क्या है?

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें की अगर बिहार राज्य में जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र दो तरीके यानि ऑनलाइन/ ऑफलाइन दोनों के माध्यम से बना सकते हैं. ऑनलाइन के माध्यम से Tatkal Jati Aay Niwas Kaise Banaye? तो इसके लिए सबसे सरल तरीका निचे बताया गया है.

  • Cast Certificate (जाती प्रमाण पत्र):- यह जाती प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, जिससे पता चलता है कि व्यक्ति किस जाति के अंतर्गत आते हैं. इस प्रमाण पत्र की सहायता से आरक्षित कोटि के अभ्यर्थी सरकारी योजनाओं से लेकर स्कॉलरशिप, एडमिशन, नौकरियों में आरक्षण के लिए मदद मिलती है. जाति प्रमाण पत्र सभी जाति और समुदाय के व्यक्ति अपने अपने जाति के आधार पर बना सकते हैं.
  • Recidence Certificate (आवासीय प्रमाण पत्र):- यह आवासीय प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होती है, जिससे पता चलता है कि व्यक्ति किस राज्य, जिला, पंचायत, गांव के वास्तविक निवासी हैं. इस प्रमाणपत्र का प्रयोग विभिन्न दस्तावेज बनाने से लेकर अलग-अलग कार्यों के लिए प्रयोग किए जाते हैं जिस पर व्यक्ति की पूरी जानकारी अंकित रहती है. आवासीय प्रमाण पत्र की सहायता से आपके प्रमाणित होने का पता चलता है.
  • Income Certificate (आय प्रमाण पत्र):- आय प्रमाण पत्र देश के सभी लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसकी सहायता से व्यक्ति के परिवार की आय की पता चलता है और व्यक्ति के परिवार में कुल कितने प्रकार से आय के स्रोत हैं उसकी पूरी जानकारी व्यक्त की जाती है. इसके साथ ही आय प्रमाण पत्र की सहायता से आय (Income) के हिसाब से व्यक्ति को विभिन्न प्रकार के लाभ भी दिए जाते हैं जिसके लिए प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है.

Tatkal Caste, Income, Residence Certificate बनाने हेतु जरुरी डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • मोबाईल नम्बर (Mobile Number)
  • ईमेल आईड (Email ID)
  • फोटोग्राफ
  • आदि.

How to Apply for Bihar Cast Recidence Income Certificate Online?

Tatkal Jati Aay Niwas ke liye apply kaise karen? Bihar RTPS के अधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें –

उससे पहले जानकारी के लिए बता दें आप जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र तिन स्तर यानि अंचल, अनुमंडल और जिला स्तर पर बनवा सकते हैं.

  • सबसे पहले RTPS Bihar के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
  • वेबसाइट के होम पेज कंप्यूटर स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार से खुलकर आ जायेगा.
  • अब सामान्य प्रशासन बिभाग के टैब पर क्लिक करें, और आप जिस भी प्रमाण पत्र (जाति, आय, निवास) को बनवाना चाहते हैं, उस पर क्लिक करके अपने स्तर का चयन करें.
  • क्लिक करते हीं आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा इस प्रकार से –
  • इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सारी बिवरण को अच्छे से भर दें.
  • फॉर्म भरने के बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • अंत में, सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा जयेगा.

Important Links

Caste, Income, Residence Certificate Apply OnlineClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Official Websitehttps://serviceonline.bihar.gov.in/

Conclusion

तो इस प्रकार से आप सभी अभ्यर्थी तत्काल में बिहार जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहें, सफलतापूर्वक आवेदन फॉर्म भरे जाने के बाद आपको एक एप्लीकेशन आईडी मिलेगा, जिसका उपयोग करके आप ऑनलाइन जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते हैं.

लेकिन अगर आपके पास Tatkal Jati Aay Niwas Kaise Banaye? या फिर इससे संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं.

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment