Admission

TMBU PG Admission 2020 | Bhagalpur University MA/ M.Sc/ M.Com Admission Online Form

TMBU PG Admission 2020:- नमस्कार मित्रों, तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी PG 1st सेमेस्टर एडमिशन 2020 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है. TMBU स्नातकोत्तर पाठ्यकर्म (MA/ M.Sc/ M.Com) सत्र 2020-22 में प्रबेश के लिए बहुत जल्द अपने अधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन शुरू करने जा रहा है. यदि आप TMBU में PG कोर्स में किसी भी स्ट्रीम से एडमिशन लेने बले हैं, तो आपके लिए यह आर्टिकल काफी उपयोगी है. यहाँ आपको TMBU PG Admission 2020 से सम्बंधित सभी सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में दी गई है, साथ हीं आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट का लिंक भी उपलब्ध कराया है|

जितने भी छात्र TMBU में PG कोर्स 2020 में प्रबेश लेने बाले सभी, तो आप सभी की जान लें की TMBU PG एडमिशन 2020 TMBU PG Entrance 2020 के आधार पर लिया जायेगा. जिसके लिए आवेदन फॉर्म नवम्बर 2020 से अधिकारिक वेबसाइट @tmbu.ac.in पर ऑनलाइन भरा जायेगा. वे छात्र जो TMBU सम्बंधित कॉलेजों में PG MA/ M.Sc/ M.Com में प्रबेश लेने बाले हैं, उन्हें पहले TMBU PG Entrance Test 2020 के लिए आवेदन करना होगा. इसके बाद यूनिवर्सिटी आवेदन करने बले छात्रों के लिए मेरिट सूची जारी करेगा, फिर PG कोर्स में प्रबेश दिए जायेंगे|

TMBU PG Admission 2020

TMBU PG Admission Entrance 2020 के लिए आवेदन पत्र यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में भरा जाएगा. और भागलपुर यूनिवर्सिटी में PG कोर्स में प्रबेश लेने बाले छात्रों को TMBU Admission Entrance 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए छात्रों को इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. लेकिन आप सभी को आवेदन फॉर्म भरने में ज्यादा परेशानी ना हो इसके लिए इस पृष्ट पर सीधा लिंक दिया गया है. ताकि TMB University में PG MA/ M.Sc/ M.Com कोर्सेज में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र TMBU PG Entrance Test के लिए आवेदन पत्र आसानी से ऑनलाइन भर सकें|

उम्मीद है की यूनिवर्सिटी के द्वारा नवंबर 2020 के तक टीएमबीयू पीजी प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र शुरू कर दी जाएगी. ऐसे तो, TMBU PG Admission 2020 और TMBU PG Entrance Test 2020 के बारे में अभी तक आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है. परंतु मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा है की नवंबर के पहले सप्ताह तक अधिकारिक रूप से आवेदन पत्र शुरू किया जा सकता है. जब यह आधिकारिक रूप से जारी किया जाएगा, तो हम इस पृष्ट में TMBU PG एडमिशन 2020 के लिए डायरेक्ट लिंक और शेड्यूल को अपडेट करेंगे|

TMBU MA/ M.Sc/ M.Com 1st Sem Admission 2020 – Details

आर्टिकलTMBU PG Admission 2020
यूनिवर्सिटी का नामतिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी (TMBU)
कोर्सMA/ M.Sc/ M.Com
शैक्षिणक सत्र2020-22
परीक्षा का नामTMBU PG Entrance Exam (PGCET) 2020
ऑनलाइन आवेदन की तिथि शुरू करेंTo be notified
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिTo be notified
अधिकारिक वेबसाइटhttp://tmbuniv.ac.in/

Tilka Manjhi Bhagalpur University PG Admission Entrance Date 2020

तो जल्द हीं टीएमबीयू PG प्रबेश के लिए अधिकारिक अधिसूचना जारी कर TMBU PG Admission Entrance 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होगी. और TMBU PG प्रवेश परीक्षा 2020 दिसंबर 2020 तक आयोजित की जाएगी. लेकिन यह सटीक तारीखें आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के बाद ही स्पष्ट होंगी. TMBU PG Admission 2020 के लिए प्रबेश परीक्षा तिथि अधिकारिक रूप से जारी होने पर आपको इस पेज से सूचित कर दिया जायेगा|

TMBU प्रवेश परीक्षा 2020 की पात्रता

छात्रों को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करने के पर हीं TMBU Post Graduation Entrance Test 2020 फॉर्म भरने की अनुमति दी जाएगी|

  • सबसे पहले भारत का एक स्थाई निवासी होना चाहिए|
  • मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक पाठ्यक्रम पूरा कर लिया हो|

Important Date of TMBU PG Admission 2020

EventsDate (Tentative)
PPU PG Admission 2020 के लिए जारी अधिकारिक अधिसूचनानवंबर 2020 के पहले सप्ताह
PPU PG एडमिशन के लिए स्टार्ट ऑनलाइन आवेदन फॉर्मनवंबर 2020 के पहले सप्ताह
प्रबेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथिनवंबर 2020 के चौथे सप्ताह
PPU PG एंट्रेंस टेस्ट 2020 के लिए एडमिट कार्डदिसंबर 2020 के पहले सप्ताह
PPU PG Entrance Test (PGCET) परीक्षा की तिथिदिसंबर 2020 के पहले सप्ताह
PPU PG Entrance Test (PGCET) रिजल्ट की तिथिदिसंबर 2020 के तीसरे सप्ताह

How to fill TMBU PG Admission 2020 Application form online?

आप सभी निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके TMBU PG Admission Entrance 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

  • TMBU के अधिकारिक वेबसाइट पर सबसे पहले जाएँ|
  • वेबसाइट के होम पेज से TMBU PG Admission 2020 Form के लिंक पर क्लिक करें|
  • क्लिक करने पर एक नया पेज खुल जायेगा, जो आवेदन फॉर्म होगा|
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई सारी बिवरण को दर्ज करें, और सभी आवश्यक दस्ताबेजों को अपलोड करें|
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन हीं करना होगा|
  • अंत में आप सबमिट बाले बटन पर क्लिक कर दें|
TMBU PG Admission Form 2020 Apply Online
Official Website http://tmbuniv.ac.in/

TMBU PG Admission Entrance 2020 के लिए अधिकारिक रूप से आवेदन फॉर्म जारी करने के बाद यहाँ बताए गए स्टेप्स और दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं. यदि प्रबेश आवेदन पत्र भरने में कोई परेशानी होती है तो निचे कमेंट सेक्शन में जाकर टिप्पणी कर सकते हैं|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

1 Comment

  • Geography M.A एंट्रेंस एग्जाम का सिलेबस क्या होता है तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी मैं 2020-22

Leave a Comment