Sarkari Yojna

3 लाख रुपये तक बिना ब्याज मिल सकता है लोन, जानिए Udyogini Scheme के बारे में

Udyogini Scheme Online Form:- नमस्कार दोस्तों, अभी देश भर के महिलाओं के लिए बैंक में कई सारे बिशेष सरकारी योजनाएं को चलाया जा रहा है, जिसका मेन मकसद देश के सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है, यानि अपने आप पर भरोसा दिलाना है. उन्ही में से एक उद्योगिनी योजना (Udyogini Scheme) भी शामिल है, लेकिन यह योजना सम्पूर्ण रूप से ना तो केंद्र सरकार की योजना है, और ना हीं राज्य सरकार की है. बल्कि यह उद्योगिनी योजना केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार सभी बैंकों में शुरू की गई एक योजना है, जिसमे सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों को शामिल किया गया है|

बता दें की यह योजना सरकारी व प्राइवेट बैंकों के साथ नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (Non Banking Financial Company) के द्वारा चलाया जा रहा है. इस उद्योगिनी योजना के अंतर्गत स्मॉल स्केल, बिजनेस रिटेल, बिजनेस और एग्रीकल्चर एक्टिविटीज के लिए लोन (Women Entrepreneurs Scheme) लिया जा सकता है. तो अगर जो भी महिला इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें इस लेख को अंत तक पढ़ने की आवश्यकता है. क्योंकि इस पृष्ट में उद्योगिनी योजना से सम्बंधित हर एक जानकारी प्रदान कराया जा रहा है|

उद्योगिनी योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

जो भी महिला अभी के समय में बेरोजगार बैठी और वह कोई बिजनस या अपना खुद का कारोबार करना चाहती है, या फिर जिन महिलाओं का पहले से अपना कारोबार है लेकिन उसे और बढ़ाना चाहते हैं लेकिन कुछ पैसे की कमी की बजह से उसे आगे नहीं बढ़ा रहे हैं, तो उनके लिए यह उद्योगिनी योजना काफी लाभदायक है. क्योंकि इस योजना के अंतर्गत 3 लाख रुपये तक का लोन प्रदान कराया जायेगा|

तो यदि आप भी इस उद्योगिनी योजना (Udyogini Scheme) का लाभ प्राप्त करने के लिए इच्छुक हैं तो आपको इस पोस्ट के माध्यम से बता दें की इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए हरेक महिला का उम्र 18 से 45 वर्ष के बिच होना जरुरी है. तभी इस योजना के तहत 3 लाख रुपये तक का लोन बैंक द्वारा प्रदान किया जायेगा. आप जान लें की इस योजना का मुख्य उद्देश्य इस महिलाओं को सशक्तिकरण करना है|

उद्योगिनी योजना से जुड़ी खास बातें

  • उद्योगिनी योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, (SC / ST) और शारीरिक रुप से अक्षम महिलाओं का लोन बिना ब्याज दर पर दी जाएगी.
  • जबकि इस योजना में उन महिलाओं को लोन प्रदान किया जाता है, जो बेरोजगार है और खुद का कारोबार करना चाहती है, इसके साथ ही उन महिलाओं को भी लोन दिया जाता है जिनका पहले से ही कोई कारोबार है.
  • इस Udyogini Scheme के तहत 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जा सकता है.
  • और यह योजना सरकारी, प्राइवेट बैंकों के साथ ही नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBSC) के द्वारा स्वतंत्र रुप से चलाई जा रही है.

इस योजना में किन-किन बैंकों से लोन मिल सकता है.

तो आप सभी को बता दें की वर्तमान समय में देश में कई सारे सरकारी और प्राइवेट बैंक उपलब्ध हैं, जहाँ से उद्योगिनी स्कीम के तहत 3 रुपये तक का लोन बहुत हीं आसानी से मिल रहा है|

उद्योगिनी लोन देने वाले बैंकों में पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sindh Bank) और सारस्वत बैंक (Saraswat Bank) प्रमुख रूप से उद्योगिनी योजना का लोन देने वाला बैंक है|

इसके अलावा उद्योगिनी योजना के अंतर्गत देश के सभी कमर्शियल बैंकों से, और सभी सहकारी बैंकों से या फिर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) से उद्योगिनी लोन प्राप्त किया जा सकता है|

उद्योगिनी योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्ताबेज

  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी
  • जन्म प्रमाणपत्र, 10वीं की मार्कशीट, स्थानीय तहसीलदार से प्रमाणित पत्र या ग्राम प्रधान/स्थानीय जिला परिषद/स्थानीय
  • विधायक/स्थानीय सांसद के लेटरपैड पर लिखवाया हुआ पत्र
  • बीपीएल कार्ड की फोटोकॉपी (गरीबी रेखा से नीचे होने पर)
  • जाति प्रमाण पत्र (SC/ST वर्ग के लिए )
  • आय प्रमाण पत्र
  • और 2 पासपोर्ट साइज फोटो

उद्योगिनी योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कैसे करें ?

जो भी महिला इस उद्योगिनी योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन फॉर्म भरना चाहती हैं तो निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके आसानी पूर्वक आवेदन कर सकती हैं|

  • सबसे पहले इस योजना के तहत लोन लेने के लिए आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी बैंक में जाकर उद्योगिनी लोन फॉर्म को लेना होगा.
  • आप चाहें तो अपने संबंधित बैंक के अधिकारिक वेबसाइट से भी उद्योगिनी लोन के लिए फॉर्म को डाउनलोड कर सकती है.
  • इसके बाद आप आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी बिबरन को अच्छी तरह से भरें.
  • अब आप अपने आवेदन फॉर्म को भरने के बाद ऊपर बताये गये सभी कागजातों की फोटोकॉपी लगाकर अपने संबंधित बैंक में उद्योगिनी लोन फॉर्म जमा कर दें.
  • फॉर्म जमा होने के बाद आपको बैंक में जाकर रेगुलर तौर पर पूछताछ करना होगा कि कब तक आपका लोन पास हो रहा है.

तो इस प्रकार आप उद्योगिनी योजना के तहत लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं, अगर आप अभी भी इस योजना से सम्बंधित और कुछ पूछना चाहते हैं तो निचे कमेंट बॉक्स की मदद से पूछ सकते हैं|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment