Jankari

इन 3 बैंक में खाता है, तो घर बैठे WhatsApp पर निपटाएं बैंकिंग कामकाज

WhatsApp Banking At Home:- नमस्कार दोस्तों, पुरे देश भर में COVID-19 संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण आज के समय में ज्यादातर लोग अपने घर में ही रहना पसंद कर रहे हैं. लेकिन इस दौरान सरकार के द्वारा पैसों के लेनदेन को लेकर भी लोगों को डिजिटल या ऑनलाइन बैंकिंग पेमेंट का इस्तेमाल करने की सलाह दिया जा रहा है. ताकि किसी को बैंक में जाने की जरुरत न पड़े. इसी बिच कई बैंकों ने सभी ग्राहकों को घर बैठे बैंकिंग सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई है, जिसकी जानकारी इस पृष्ट में दिया जा रहा है|

अभी के समय में जिस स्पीड से इन्टरनेट और ऑनलाइन बैंकिंग का क्रज बढ़ रहा है, इसी बिच देश के कई बैंकों ने अपने ग्राहकों को WhatsApp Banking की सुविधाएँ प्रदान कर रही है, ताकि उन्हें बैंक से किसी भी काम के लिए इस महामारी में जाने की आवश्यकता न पढ़ें. इस लिस्ट में HDFC Bank, ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank आदि शामिल है|

अगर आप जानना चाहते हैं की इन 3 बैंक में WhatsApp Banking के जरिये बैंक का कामकाज कैसे किया जा सकता है, तो आपको बता दें की इन बैंकों ने इसके लिए वॉट्सऐप नंबर जारी किया है, जिसके माध्यम से ऑनलाइन ट्रांसजेक्‍शन काफी आसान हो चूका है. तो चलिए जानते हैं की इसकी पूरी प्रक्रिया क्या है|

WhatsApp Banking की सबसे मुख्य तथ्य

इस WhatsApp के जरिये लोगों को रियल टाइम की सुविधाएँ दिया जा रहा है, जबकि सबसे खास बात यह है की इस सुविधा के लिए इन बैंकों के द्वारा ग्राहकों से किसी प्रकार का कोई चार्ज भी नहीं लिया जा रहा है|

किन लोगों को मिलेगी यह सुविधा

आप सभी को इस लेख के माध्यम से बता दें की यह सुविधा सिर्फ उन ग्राहकों को मिलेगी जिनका मोबाइल नंबर बैंक खाते में रजिस्टर्ड है. अगर आपका भी खाता एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक या कोटक महिंद्रा बैंक में है और आपका मोबाइल नंबर खाते में रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको इस सुविधा का लाभ लेनें में थोड़ी परेशानी हो सकती है|

मिलेगी ये बैंकिंग सुविधाएँ

  • इसमें ग्राहक अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं|
  • इसके अलावा आखिरी 3 लेनदेन की डिटेल्स मिलेगी|
  • और क्रेडिट कार्ड की बकाया अमाउंट चेक कर सकते हैं|
  • आप क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाली क्रेडिट लिमिट चेक कर सकते हैं|
  • इसके साथ हीं डेबिट/क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक और अनब्लॉक भी करा सकते हैं|
  • प्री अप्रूवड लोन ऑफर की डिटेल चेक कर सकते हैं|
  • और इंस्टासेव खाता (बचत खाता) ऑनलाइन खोल सकते हैं|

इस WhatsApp Banking सुविधा का लाभ कैसे उठाएं

इसके लिए आपको यहाँ पर कुछ बताये गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जो निम्नलिखित है|

  • सबसे पहले तो आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन होना जरुरी है|
  • और फ़ोन में आप अपने बैंक के WhatsApp नंबर को कॉनटेक्ट लिस्ट में सेव कर एक मिस्ड कॉल दें|
  • मिस्ड कॉल देनें के बाद आपको सहायता मिल जाएगी|
  • अब आपको बैंक के WhatsApp नंबर पर एक Welcome मैसेज आएगा|
  • आप किसी भी बैंकिंग सेवा के लिए WhatsApp के जरिए चैट शुरू करने के लिए एक मैसेज टाइप करें ‘Hi’|
  • अब आप अपने जरूरत के हिसाब से आगे का विकल्प चुन सकते हैं|

ICICI Bank WhatsApp Number:-

अगर आप ICICI Bank के ग्राहक हैं तो अपने फ़ोन के कॉनटेक्ट लिस्ट में दिए नंबर सेव करके व्हाट्सएप मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए बैंकिग सुविधा को शुरू कर सकते हैं|

ICICI Bank WhatsApp Number:- 8640086400

HDFC Bnak WhatsApp Number:-

बहीं आप HDFC Bank के ग्राहक हैं तो अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7065970659 पर SMS करें या मिस्ड कॉल दें. और अपने कॉनटेक्ट लिस्ट में 7065970659 नंबर सेव करके ‘Hi’ लिखकर मैसेज भेजें, मैसेज भेजने के बाद आपको उधर से वेलकम मैसेज मिलेगा. इसके बाद आप अपनी विकल्प को चुन सकते हैं|

Kotak Mahindra Bank:-

अगर आपका खाता कोटक महिंद्रा बैंक में है तो अपने फ़ोन से इस 9718566655 पर एक मिस्ड कॉल दें, और अपने मोबाइल कॉनटेक्ट लिस्ट में इस नंबर को 022 6600 6022 सेव करके वॉट्सऐप चैट में जाकर यहां से एक मैसेज लिखकर भेजें फिर आपको और भी जानकारी मिल जाएगी|

इस प्रकार से आप इन ICICI Bank, HDFC Bank और Kotak Mahindra Bank के ग्राहक हैं तो दिए गये नंबरों से अपने घर बैठे बैंक से जुड़ी सभी जानकारी WhatsApp Chat की मदद से प्राप्त कर सकते हैं|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment