Contents
नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूल प्रबेश 2021 ऑनलाइन आवेदन:- नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सभी को पता है की COVID-19 कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारन पुरे देश भर में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल / कॉलेज को बंद कर दिया गया है. लेकिन देश के बहुत से आवासीय विद्यालय में सत्र 2021-22 में नामांकन लेने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है. जिसके बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी आप इस पृष्ट में निचे से देख सकते हैं|
आपको बता दें की नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूल में एडमिशन सत्र 2021-22 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 6th में प्रबेश के लिए ऑनलाइन आवेदन जुलाई 2020 के महीने से शुरू करने जा रहा है, बहीं कक्षा 9th में प्रबेश के लिए ऑनलाइन आवेदन अक्टूबर 2020 महीने से लिया जायेगा. तो आप इस लेख को पूरा पढ़ें आपको इन सभी स्कूल में प्रबेश से सम्बंधित सभी जानकारी मिल जाएगी|
अगर हम बात करें ऑल इंडिया सैनिक स्कूल की, तो जानकारी के अनुसार सैनिक स्कूल में कक्षा 6th और 9th के लिए प्रबेश परीक्षा 2021 के लिए आवेदन 1 अगस्त 2020 से शुरू कर दिया जायेगा, जबकि सैनिक स्कूल में सत्र 2021-22 में प्रबेश के लिए ऑनलाइन आवेदन सितंबर 2020 के तीसरे सप्ताह तक लिया जायेगा. जिसके लिए अधिकारिक अधिसूचना भी बहुत जल्द जारी किया जायेगा. अगर कोई छात्र नवोदय विद्यालय या सैनिक स्कूल में सत्र 2021-22 में कक्षा 6th या 9th में प्रबेश लने बाले हैं तो नामांकन प्रक्रिया शुरू होने जा रहा है, छात्र इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|
लेकिन अगर कोई छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय और नेतरहाट विद्यालय में प्रबेश लेना चाहते हैं, तो उन्हें नये सत्र में नामांकन के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा. ऐसे तो नेतरहाट विद्यालय के प्रशासन की मानें तो कक्षा 6th में प्रबेश के लिए जुलाई महीने से इसका भी नामांकन फार्म जारी करने की उम्मीद है. और सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कक्षा 6th यानि छठी के लिए नामांकन प्रक्रिया सितंबर महीने से शुरू किया जायेगा|
नवोदय विद्यालय नामांकन कक्षा 6th और 9th सत्र 2021-22 के लिए
अगर कोई छात्र नवोदय विद्यालय में कक्षा छठी और नौवीं 2021 में प्रबेश लेने बाले हैं वे कक्षा 6th के लिए आवेदन फॉर्म 1 जुलाई 2020 से ऑनलाइन भर सकते हैं|और कोई छात्र नवोदय विद्यालय में कक्षा 9th में प्रबेश लेने बाले हैं तो वह अक्टूबर 2020 से नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर पाएंगे|जिसके लिए प्रबेश और प्रारंभिक परीक्षा जनबरी 2021 में और सेंकंड परीक्षा अप्रैल में आयोजित किया जायेगा|
नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए महत्वपूर्ण तिथि
नवोदय विद्यालय 2021 प्रबेश | महत्वपूर्ण तिथि |
कक्षा 6th में नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म | जुलाई 2020 |
कक्षा 9th में नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म | अक्टूबर 2020 |
प्रवेश परीक्षा | जनवरी 2021 |
प्रारंभिक परीक्षा | जनवरी 2021 |
सेकेंड परीक्षा | अप्रैल 2021 |
नवोदय विद्यालय परीक्षा पैटर्न:-
नवोदय विद्यालय में कक्षा छठी और नौवीं के लिए परीक्षा पैटर्न कुल 100 अंकों पर आधारित है, जो निम्नलिखित है:-
परीक्षा पैटर्न | कुल अंक |
मेंटल एजिब्लिटी | 50 अंक |
भाषा | 25 अंक |
गणित | 25 अंक |
सैनिक स्कूल में नामांकन कक्षा 6th और 9th सत्र 2021 के लिए
सैनिक स्कूल में कक्षा छठी और नौवीं में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 1 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी, जो सितंबर 2020 के तीसरे सप्ताह तक लिया जायेगा. जो छात्र सैनिक स्कूल में कक्षा 6th या 9th 2021 में प्रबेश लेने बाले हैं उन्हें नामांकन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन फॉर्म भरना होगा|
और हाँ छात्र को आवेदन फॉर्म भरने के बाद उन्हें प्रबेश परीक्षा में भी शामिल होना होगा, जिसका महत्वपूर्ण तिथि निचे टेबल में शेयर किया गया है| इसके बाद इसका परिणाम जारी किया जायेगा फिर सैनिक स्कूल में कक्षा 6th और 9th में प्रबेश लिया जायेया.
सैनिक स्कूल में नामांकन के लिए महत्वपूर्ण तिथि
सैनिक स्कूल प्रबेश 2021 | महत्वपूर्ण तिथि |
कक्षा 6th और 9th में प्रबेश के लिए आवेदन फॉर्म | 1 अगस्त से सितंबर 2020 3rd सप्ताह |
प्रबेश परीक्षा | कक्षा 6th और 9th के लिए |
परीक्षा की तिथि | 3 जनवरी 2021 |
परिणाम की तिथि | फरवरी 2021 |
परीक्षा:- लिखित परीक्षा और इंटरव्यू, शारीरिक और मेडिकल टेस्ट
नवोदय स्कूल में 75 फीसदी आरक्षण ग्रामीण क्षेत्र का:-
नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए सुनहरा अवसर होता है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र के लिए 75% आरक्षण नवोदय के लिए होता है. वहीं 67% छात्र और 33% छात्राओं के लिए भी सीटें आरक्षित रहती हैं. जबकि पुरे देश भर के 33 सैनिक स्कूलों में नामांकन दिया जाता है, जिसमे से एक बिहार का नालंदा सैनिक स्कूल भी इसमें शामिल है. और सैनिक स्कूल में कक्षा 6th और 9th में छात्रों को प्रवेश मिलेगा. जबकि नवोदय विद्यालय में भी कक्षा छठी और नौवीं में ही छात्र नामांकन ले सकते हैं|
When will be the exam conducted of jnv buklana bsr