Jankari

RRB NTPC Exam 2020 Update: रेवले जल्द जारी कर सकता है, एनटीपीसी की तिथि, देखें पूरी डिटेल्स

RRB NTPC Exam New Update 2020:- नमस्कार दोस्तों, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) बहुत जल्द उन सभी उम्मीदवारों को खुसखबरी देने जा रहा है, जिन्होंने NTPC परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरें हैं. यदि आपने भी RRB NTPC परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरा है तो आपके लिए यह पोस्ट काफी उपयोगी होने जा रहा है. आपको रेलवे बोर्ड के द्वारा NTPC परीक्षा 2020 के लिए जारी की गई नई अधिसूचना से सम्बंधित सारी जानकारी यहाँ पर प्रदान कराया जा रहा है|

ज्ञात हो की रेलवे बोर्ड (RRB) बहुत जल्द NTPC परीक्षा के लिए तारीखें घोषित कर सकता है, क्योंकि इस परीक्षा के लिए 1.25 करोड़ से अधिक उम्मीदवार पिछले करीब एक साल से इन्तेजार कर रहे हैं. लेकिन अभी तक रेलवे बोर्ड के द्वारा इसके बारे में कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी गई है की इस एग्जाम को कब कराया जायेगा. हालाँकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताविक उम्मीद जताई जा रही है की RRB NTPC CBT स्टेज 1 परीक्षा के लिए बहुत जल्द डेट की घोषणा की जाएगी|

RRB NTPC Syllabus 2019 And Exam Pattern - SarkariServices

आप सभी को पता होगा की रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के द्वारा कुल 35208 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित करवाया जायेगा, जिसमे से इस भर्ती में 24605 ग्रेजुएट लेवल के पदों के लिए जबकि 10603 पद नॉन ग्रेजुएट या 10+2 बाले उम्मीदवारों को नॉन टेक्निकल पॉपुलर केटेगरी (NTPC) में शामिल किया गया है|

यह भी पढ़ें:- RRB NTPC Exam 2020 में उम्मीदवारों को इन गलतियों की बजह से आजीवन वंचित किया सकता है रेलवे की इन परीक्षाओं से

रेलवे के इन पदों पर होनी है भर्ती

जानकारी के मुताविक रेलवे की इस बंपर भर्ती में अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, टाइम कीपर, ट्रेन्स क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, कमर्सियल कम टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, कमर्सियल अप्रेंटिस और स्टेशन मास्टर आदि के पद शामिल है|

इस भर्ती के करीब डेढ़ साल साल से ज्यादा समय बीतने के बाबजूद भी आवेदन करने बाले सभी उम्मीदवारों को इसकी परीक्षा के बारे में कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं मिल पा रही है|

लेकिन आपको बता दें की हाल हीं में रेल मंत्रालय ने घोषणा की थी की भारतीय रेलवे ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट के लिए होने बाली RRB NTPC CBT स्टेज 1 परीक्षा को गति देने जा रहा है. इतना हीं नहीं रेल मंत्रालय ने यह भी कहा की नियमित रूप से RRB की तरफ से सभी उम्मीदवारों को SMS, Email और इसके वेबसाइट पर अधिकारिक अधिसूचना प्रकाशित करने के लिए लगातार संवाद किया जा रहा है.

RRB NTPC ग्रुप-D परीक्षा की जानकारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें की रेल मंत्री पियूष गोयल ने मार्च 2020 में बताया था की RRB NTPC Group-D की भर्ती को जल्द पूरा करने के लिए परीक्षा कराने बाली एजेंसी को टेंडर दिए जा रहे हैं, जो बहुत जल्द पूरा किया जायेगा|

क्योंकि RRB NTPC Group-D के तहत एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती की जानी थी. इन पदों पर भर्ती के लिए रेलवे ने पिछले साल हीं अधिसूचना जारी किया था, जिसके अनुसार इस भर्ती के लिए लगभग 1 करोड़ 15 लाख 67 हजार 248 उम्मीदवारों ने आवेदन फॉर्म भरा था.

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के लिए गाइडलाइन्स

परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को COVID-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मास्क लगाकर रखना होगा. क्योंकि रेलवे ने इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों को संभालने और सुरक्षित तरीके से समय पर परीक्षाएं का आयोजन कराने की चुनौतियों कस सामना कर रहा है. और रेलवे NTPC परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्र में एक पाली में कम से कम उम्मीदवारों को बैठने की अनुमति होगी|

रेलवे बोर्ड की अधिसूचना संख्या (CEN) No. 01/2018 के अनुसार 03 फरवरी 2018 से लेकर 31 मार्च 2018 तक आवेदन प्रक्रिया चली थी, इस भर्ती में ALP और टेक्नीशियन के कुल 64371 पद शामिल था|

जबकि असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए तीन स्तर की चयन प्रक्रिया होनी है, पलहे चरण में कम्प्यूट बेस्ड टेस्ट (CBT), दूसरे चरण में मेडकिल एग्जामिनेशन और अंत में दस्ताबेज सत्यापन होता है. इसमें असिस्टेंट लोको पायलट के लिए 47.45 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था| और रेलवे में उम्मीदवारों का चयन होने के बाद 17 महीने असिस्टेंट लोको पायलट ट्रेनिंग होगी जबकि 6 माह टेक्नीशियन की भी ट्रेनिंग होती है|

सम्बंधित जानकारी:-

रेलवे एनटीपीसी परीक्षा 2020 के लिए ये थी नवीनतम जानकारी, लेकिन जैसे हीं RRB के द्वारा NTPC स्टेज 1 परीक्षा 2020 के बारे में कोई अधिकारिक सुचना जारी की जाती है, तो हम इस पेज में आप सभी के लिए अपडेट करेंगे, तब तक आप इस पेज पर लगातर विजिट कर सकते हैं|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

1 Comment

Leave a Comment