Sarkari News

SSC/ Banking/ Railway के लिए अब एक हीं टेस्ट में होंगे चयन, जानिए National Recruitment Agency के बारे में

SSC / Banking / Railway Exam Update 2020:- नमस्कार दोस्तों, देश में SSC / Banking या Railway जैसे सरकारी नौकरियों के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए केंद्र सरकार के ओर से एक बहुत बड़ी कदम उठाई गई है, क्योंकि सरकार ने राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (National Recruitment Agency) को अब पूरी तरह से मंजूरी दे दी है. जिसके अंतर्गत अब युवाओं को केंद्र की सरकारी नौकरियों के लिए अलग-अलग परीक्षा नहीं देना होगा, केबल इसके लिए सामान्य योग्यता के तहत सिफ परीक्षाएं ली जाएगी. जिससे देश के करोड़ों युवाओं को इसका फायदा मिलने बाला है|

बता दें की केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधबार यानि 19 अगस्त को हीं कहा की आज कैबिनेट की बैठक में National Recruitment Agency के गठन का ऐतिहासिक फैसला लिया गया है. तो चलिए जानते हैं की सरकार की इस फैसले का महत्व है, और इसका लाभ किन युवाओं को मिलेगा|

क्या है केंद्र सरकार की फैसला

आपको सबसे पहले इस लेख के माध्यम से बताना चाहूँगा की पहले केंद्र सरकारी नौकरियों के लिए सभी युवाओं को कई तरह की परीक्षाएं में शामिल होना पड़ता था, लेकिन अब इसे समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार राष्ट्रीय भर्ती संस्था की स्थापना करने जा रही है. जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने हाल हीं में कहा है की इस National Recruitment Agency Common Eligibility Test (CET) लेगी, जिससे देश के लाखों करोड़ो युवाओं को फायदा होगा|

क्योंकि इस फैसले के बाद रेलवे / बैंकिंग और SSC की प्राथमिकी परीक्षा के लिए एक एजेंसी बनाया जायेगा और इन नौकरियों के लिए तैयारी कर रहे युवाओं को अलग-अलग परीक्षा देने की जरुरत नहीं होगी. इसमें एक हीं आवेदन, एक हीं शुल्क और एक हीं परीक्षा होगी, और इस परीक्षा का स्कोर पुरे तिन साल के लिए मान्य होगा. हालाँकि, ऐसे तो अभी तक सिर्फ दो भाषाओँ में हीं परीक्षा देने की इजाजत थी, लेकिन अब इसके जरिये उम्मीदवार करीब 12 भाषाओँ में परीक्षा दे पाएंगे|

फ़िलहाल इन तीन संस्थाओं के लिए होगा कॉमन टेस्ट

अभी फ़िलहाल में National Recruitment Agency सिर्फ Railway, Banking और SSC की परीक्षा लेगी, लेकिन ऐसा माना जा रहा है की आने बाले समय में सभी केंद्रीय संस्थाओं की परीक्षा यही एजेंसी हीं लेगी|

बता दें की रेलवे, बैंकिंग और SSC में करीब ढाई करोड़ उम्मीदवार भाग लेते हैं, इसको लेकर सरकार के सचिव सी चंद्रमौली ने अपनी जानकारी देते हुए कहा की केंद्र सरकार में लगभग 20 से अधिक भर्ती एजेंसियां शामिल है. इसलिए हम अभी सिर्फ इन तिन एजेंसियों की परीक्षा कॉमन कर रहे हैं, और समय के साथ हम सभी भर्ती एजेंसियों के लिए Common Eligibility Test का आयोजन करेंगे|

Gujarat University asks colleges for common internal assessment test

आपको बताना चाहूँगा की वर्तमान में सरकारी नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सिर्फ पात्रता सामान शर्तें निर्धारति किए गए विभीन्न पदों के लिए अलग-अलग एजेंसी के द्वारा संचालित अलग-अलग परीक्षाओं में शामिल होना पड़ता है, साथ हीं उन्हें परीक्षा शुल्क भी अलग से देना होता है, और इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए लंबी दूरियां भी तय करनी पड़ती है|

जबकि अलग-अलग भर्ती की परीक्षाओं को लेकर सिर्फ उम्मीदवारों को हीं नहीं बल्कि इसके संबंधित भर्ती एजेंसियों को भी काफी समस्या होती है. क्योंकि इन परीक्षा में औसतन अलग से 215 करोड़ से 3 करोड़ उम्मीदवार शामिल होते हैं. लेकिन अब ‘राष्ट्रीय भर्ती नीति लागू होने के बाद उम्मीदवारों को सिर्फ एक सामान्य योग्यता परीक्षा में केवल एक बार शामिल होना होगा|

सामान्य छात्रों को मिलेगी बड़ी रहत

आप जानते होंगे की वर्तमान में बहुत से ऐसे एजेंसियों के द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न प्रकार के परीक्षाओं में उम्मीदवारों को उपस्थित होना पड़ता है, और परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त परीक्षार्थियों को यात्रा, रहने और भी बहुत तरह की चीजों के लिए खर्च करना पड़ता है, ऐसे में एकल परीक्षा से उम्मीदवारों पर वित्तीय बोझ काफी कम हो जायेगा|

महिला उम्मीदवारों को मिलेगी विशेष सुविधा

National Recruitment Agency के तहत महिला उम्मीदवारों को जो खासकर ग्रामीण क्षेत्र से बिलोंग करते हैं, उन्हें अलग-अलग परीक्षाओं में उपस्थित होने के लिए काफी दिक्कतें होती है. और उन्हें दूर जाने के लिए परिवहन और रुकने की वयवस्था करना पड़ती है, इसके अलावे परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए अपने साथ किसी को ले जाना भी पड़ता है. इन्ही सब समस्याओं को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा पर्त्येक जिले में परीक्षा केंद्र बनाने की तैयारी की है जिससे महिला उम्मीदवारों की काफी रहत मिलेगी|

परीक्षा परिणाम तिन सालों के लिए होगा बैध

CET परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा में प्राप्त परिणाम की घोषणा होने की तिथि से लेकर पुरे तिन वर्षों के लिए होगा बैध, क्योंकि उपलब्ध अंकों में से सबसे उच्चतम स्कोर के उम्मीदवार को वर्तमान अंक माना जाएगा, जिससे उम्मीदवारों द्वारा CET परीक्षा में भाग लेने के लिए अवसरों की कोई सीमा तय नहीं होगी|

मानक परीक्षाएं (Standard Exams):-

अंत में बता दें की National Recruitment Agency के द्वारा गैर तकनीकी पदों के लिए मैट्रिक 10वीं पास, इंटरमीडिएट 12वीं पास और स्नातक डिग्री (Graduation Degree) के पास उम्मीदवारों के लिए अलग से CET का संचलान किया जायेगा. जैसा वर्तमान में Railway / Banking / SSC के पदों पर भर्ती में अंतिम चयन के लिए अलग से बिशेष परीक्षा ली जाती है. हालाँकि इसे भी सम्बंधित भर्ती एजेंसी के द्वारा हीं संचालित किया जायेगा|

और जो पर्त्येक परीक्षा के लिए अलग-अलग सिलेबस के अनुसार अपनी तयारी करते हैं, वो भी इन परीक्षाओं का पाठ्यक्रम सामान्य होने के साथ हीं मानक भी होगा, जिससे उम्मीदवारों का बोझ काफी कम हो जायेगा|

CONCLUSION:-

इसमें सबसे खासियत यह है की उम्मीदवारों के पास एक ही पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने और अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा केंद्र को चयन करने की विकल्प उपलब्ध होगा, और उपलब्धता के अनुसार हीं उन्हें परीक्षा केंद्र दिए जाएंगे|

तो हमने इस पेज में SSC / Railway और Banking परीक्षा के लिए केंद्र सरकार द्वारा लिए गए ऐतिहासिक फैसले के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया है, लेकिन अगर आप अभी भी इसके बारे में कुछ पूछना चाहते हैं, तो निचे कमेंट सेक्शन में जा सकते हैं|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment