Jankari

Good News: SSC ने CGL, CHSL और JE समेत कई अहम परीक्षाओं के लिए जारी की नई तारीखें, जाने किस दिन होगी कौन सी परीक्षा

SSC released new date for CGS, CHSL and JE exam 2020:- हेल्लो दोस्तों, कर्मचारी चयन आयोग (SSC – Staff Selection Commission) ने बिभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नई परीक्षा तिथि की घोषणा किया है. आपको बता दें की SSC ने COVID-19 संक्रमण से बचने के लिए एसएससी CGL, CHSL, JE और दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षाओं सहित बचे हुए काफी अहम परीक्षाओं के लिए नई एग्जाम तिथियाँ जारी की है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित होने बाले थे वे SSC के अधिकारिक वेबसाइट इतना www.ssc.nic.in पर जाकर जारी की नहीं तारीखों की अनुसूची ऑनलाइन देख सकते हैं|

और बता दें की आयोग द्वारा जारी की गई नोटिस के अनुसार लंबित परीक्षा की तिथियों को वर्तमान में मौजूद कोरोना काल महामारी की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए इन सभी परीक्षाओं को नई तारीखों पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. जिसके लिए इस पृष्ट में SSC के ऑफिसियल साईट के लिंक के साथ सभी महत्वपूर्ण तारीख भी शेयर किया जा रहा है, जो आप इस लेख को अंत तक पढ़कर देख सकते हैं|

SSC ने CGL, SSC CHSL, और JE परीक्षा 2020 के लिए जारी की नई तिथि

आपकी जानकारी के लिए इस लेख के माध्यम से बताना चाहूँगा की एसएससी (SSC) द्वारा घोषित किए गए नए परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, इन परीक्षाओं को अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर माह में आयोजित की जाएंगी|

आप इस पेज में निचे दिए गये लिंक को फॉलो करके आयोग की आधिकारिक वेबसाइट इतना  www.ssc.nic.in पर जाकर परीक्षाओं के लिए संशोधित टेंटेटिव शेड्यूल को ऑनलाइन देख सकते हैं|

SSC CGL, SSC CHSL और JE परीक्षा महत्वपूर्ण तिथियां घोषित 2020

SSC CGL परीक्षा तिथि:-

साल 2019 के भर्ती वर्ष के लिए संयुक्त स्नातक स्तर (CGL – Combined Graduate Level) एग्जाम (टियर-II) 2 नवंबर से 05 नवंबर के बीच आयोजित किया जायेगा. और साल 2020 की भर्ती के लिए (Phase-VIII) के लिए परीक्षा 06, 09 और 10 नवंबर को आयोजित की जाएगी|

SSC CHSL परीक्षा तिथि:-

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL – Combined Higher Secondary Level) (टियर-1) 2019 में बचे हुए उम्मीदवारों के लिए परीक्षा अक्टूबर माह में आयोजित की जाएगी, जो निम्न है|

SSC CHSL परीक्षा 12, 16, 19, 21 और 26 अक्टूबर को होगा| 

SSC JE परीक्षा तिथि:-

साल 2019 के भर्ती वर्ष के लिए जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग & कॉन्ट्रैक्ट्स) एग्जाम (पेपर-1) अक्टूबर माह में आयोजित किया जाएगा. जो की SSC JE परीक्षा का आयोजन 27 से 30 अक्टूबर के बीच किया जाएगा|

अनुवादक की परीक्षा (Translator Exam)

अब आपको बता दें की एसएससी जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक और हिंदी प्राध्यापक (पेपर-1) की परीक्षा 19 नवंबर को आयोजित किया जायेगा|

जबकि साल 2020 के लिए दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर और (CAPFS) की (पेपर-1) का परीक्षा 23 से 26 नवंबर तक आयोजित होगी. बहीं दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए (कार्यकारी) परीक्षा 27 और 30 नवंबर को होगी. इसके बाद दिसंबर माह में 1, 2, 3, 7, 8, 9, 10, 11 और 14 को भी परीक्षा को आयोजित किया जायेगा|

SSC की अधिकारिक नोटिस को यहाँ से डाउनलोड करें?

अधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए:- यहाँ क्लिक करें

SSC ऑफिसियल वेबसाइट:-  www.ssc.nic.in 

आप दिए गए डायरेक्ट के माध्यम से स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) के ऑफिसियल द्वारा जारी किये गये अधिकारिक नोटिस को ऊपर दिए गये सीधे लिंक से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आप अभी भी कुछ पूछना चाहते हैं तो निचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जा सकते हैं|

About the author

A to Z Classes

We provide you latest job information, shortcut math tricks, shortcut gk tricks and a lot of updates in Hindi. So Bookmark this site by Ctrl+D on You Laptop :)

Leave a Comment