Rajasthan UG/PG Exam 2020 Cancelled:- हेल्लो दोस्तों, COVID-19 संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारन देश भर के राज्य सरकारों ने अपने-अपने राज्य के स्कूल/ कॉलेजों को खोलने और परीक्षाओं को लेकर अपनी बिचार कर रही है. लेकिन इसी बिच राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है, की राजस्थान सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने राज्य में सभी प्रकार के यूनिवर्सिटी, कॉलेज और यहाँ तक की तकनिकी संस्थानों की भी होने परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. इन परीक्षाओं में शामिल होने बाले सभी छात्रों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रबेश दिया जायेगा. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने ट्विट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है|
लेकिन इस कड़ी में सबसे बड़ी खबर स्नातक UG (Undergraduate) और स्नातकोत्तर PG (Postgraduate) की परीक्षा को लेकर आ रहा है, की इस वर्ष होने बाली UG/PG की परीक्षा का आयोजन नहीं किया जायेगा. जी हा, राजस्थान सरकार ने कोरोना महामारी संक्रमन को देखते हुए यह बड़ा फैसला लिया है. राजस्थान मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर हुए एक उच्चस्तरीय बैठक में ये बड़ा निर्णय लिया गया है. जिसकी अधिकारिक जानकारी आप खुद इस पृष्ट में निचे से देख सकते हैं|
राजस्थान सरकार अशोक गहलोत का ट्वीट
राजस्थान सरकार ने ट्विट कर लिखा की राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के संक्रमण की स्थिति के मद्देनजर इस वर्ष प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं नहीं कराने का निर्णय लिया है। निवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया।
तो अगर आप भी राजस्थान के किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक और स्नातकोत्तर यानि UG/PG कोर्स में पढाई का रहे हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत ही आवश्यक है की यूजी/ पीजी की होने बाली परीक्षाएं 2020 को रद्द कर दी गई है|
आपको बता दें की राजस्थान सरकार ने COVID-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है, की उच्च एबं तकनीकी शिक्षा के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षा इस साल नहीं करवाया जायेगा. और जैसा आपको बताया गया की इस वर्ष बिना परीक्षा लिए सभी छात्र को अगली कक्षा में प्रमोट कर दी जाएगी, जो की इसके लिए छात्र छात्राओं को दी जाने बाली अंको पर चर्चा किया जा रहा है. जिसके लिए बहुत जल्द अधिसूचना जारी किया जायेगा|
बता दें की इस मीटिंग में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग, मुख्य सचिव राजीव स्वरूप, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, उच्च शिक्षा सचिव शुचि शर्मा, सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त महेंद्र सोनी भी वहां मौजूद थे|
Lakin aaj jo guideline aai h usme to ye kaha h ki exam honge to ye to prso ki news h na. To ye aapne 1 gante phle kaise dal di
Exam September me honge
Sir good morning ALL INDIA INVERSICTYITY AND ALL STUDENT KO NEXT CALLSS MY PORMOTA KAR DEY JAY UG AND PG ALL STUDENT KO BA .B.COM B.Sc and B.Sc Ag MA .Ph.d L.LB. etc LUCKNOW YA KANAPUR YA D.D.U.G / .B..B.D
सर ये आप क्या कर रहे हैं कभी कहते है की परीक्षा नहीं ली जायेगी सभी छात्रों यानीug ,और pg सभी
को प्रमोट करके अगली class में भेज रहे हैं। और आज आपने सूचना डालीं है की परीक्षा ली जायेगी ये सब क्या हो रहा है सर